Jammu and Kashmir : राजौरी हमला : संदिग्ध आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी तेज




Rajasthan News : जयपुर। नए साल के दूसरे दिन राजस्थान के पाली शहर के नजदीक तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूर्य नगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। लाइन में क्रेक होने के कारण ये हादसा हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के अफसरों को मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगा इस दौरान यात्री अपने स्तर पर ही अस्पताल पहुंचने लगे।
पूरा घटनाक्रम उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राजकियावास - बोमादरा रेलखंड में हुआ। यह एक्स्रपेस ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा से जोधपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी को पाली जिले के निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी सक्रिय हुए और तुरंत ही जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई।
ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पाली और जोधपुर के यात्रियों के लिए घटना स्थल पर बसें मंगवाई गई और यात्रियों को रवाना किया गया। कई यात्री पाली की और पैदल जाते भी देखे गए। मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़ स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों को मार्ग बदला गया। इसके अलावा रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए। रेलवे के अधिकारियों ने कहा हादसे मं किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कुछ लोग घायल हैं उनका उपचार किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जोधपुर 0291- 2654979(1072) 0291- 2654993(1072) 0291- 2624125 0291- 2431646
पाली मारवाड़ 0293- 2250324 138 1072
Rajasthan News : जयपुर। नए साल के दूसरे दिन राजस्थान के पाली शहर के नजदीक तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूर्य नगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। लाइन में क्रेक होने के कारण ये हादसा हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के अफसरों को मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगा इस दौरान यात्री अपने स्तर पर ही अस्पताल पहुंचने लगे।
पूरा घटनाक्रम उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राजकियावास - बोमादरा रेलखंड में हुआ। यह एक्स्रपेस ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा से जोधपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी को पाली जिले के निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी सक्रिय हुए और तुरंत ही जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई।
ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पाली और जोधपुर के यात्रियों के लिए घटना स्थल पर बसें मंगवाई गई और यात्रियों को रवाना किया गया। कई यात्री पाली की और पैदल जाते भी देखे गए। मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़ स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों को मार्ग बदला गया। इसके अलावा रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए। रेलवे के अधिकारियों ने कहा हादसे मं किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कुछ लोग घायल हैं उनका उपचार किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जोधपुर 0291- 2654979(1072) 0291- 2654993(1072) 0291- 2624125 0291- 2431646
पाली मारवाड़ 0293- 2250324 138 1072
