लाल लाल चुन्नाड़ नभ में लहराई रे.... प्रधानमंत्री मोदी के लिखे गीतों ने गरबा में मचाई धूम

Garba e1697434862734
Navratri 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Oct 2023 04:47 PM
bookmark
Navratri 2023 : PM मोदी ने नव देवियों के वंदन और अभिनंदन के लिए नवरात्रि पर गरबा और मादी गीत लिखे हैं। हाल ही में इन  आकर्षक गरबा गीतो की खूबसूरत वीडियो जारी की गई है।  मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज किया है। Garba song penned by PM Modi गीत के बोल लाल लाल चुन्नाड़ नभ में लहराई रे... पर गीत का कंपोजीशन लय ताल और फिल्मांकन देवी माता की आरती से लेकर गुजराती नृत्य और संगीत की खूबसूरती को पेश कर रहा है। सुंदर प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री का मीत ब्रदर्स को आभार.. इस खूबसूरत प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री ने नवरात्रि पर इन गीतों की रिलीज के लिए मीत ब्रदर्स का भी आभार व्यक्त किया है। गीतकार और साहित्यकार भी है पीएम मोदी... 'माडी' दूसरा गाना है जिसे पीएम मोदी ने इस साल नवरात्रि के लिए लिखा है. शनिवार को उन्होंने जानकारी दी कि गरबो नाम से एक और गाना उन्होंने लिखा है. आपको बता दें कि पीएम मोदी की साहित्य और लेखन में काफी रुचि रही है. वह कविताएं लिखते हैं. उनकी 14 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. पीएम मोदी ने एक पर पोस्ट करके सबको ये जानकारी दी । मीत ब्रदर्स द्वारा द्वारा कंपोज गरबा और मादी गीत को Navratri 2023 पर रिलीज किया गया है जिसमें गरबा डांस और गरबा मादी गीत नवरात्रि की नव देवियों को समर्पित है... गरबा मादी गीत नवरात्रि की नव देवियों को समर्पित पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस गीत के बोल लिखे हैं, जिसे दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है. यह गाना गुजराती में गाया गया है। ‘पीएम मोदी द्वारा लिखित दूसरा गाना माडी ने गुजराती भाषा में गुजराती संस्कृति की सुंदर झलक पेश की है। सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म  एक्स पर गाने का लिंक साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा सॉन्ग को साझा करते हुए खुशी हो रही है. उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं दिव्य कुमार का इस गरबा को आवाज देने और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स का धन्यवाद करता हूं। संगीत जगत से जुड़े कलाकार कर रहे पीएम की तारीफ  गायिका भानुशाली ने पीएम को लिखा.. प्रिय @ नरेंद्र मोदी जी तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा गीत बहुत पसंद आया, और हम एक ताजा लय रचना और टेस्ट के साथ गीत बनाना चाहते थे@just _musick ने हमे इस गीत और वीडियो को बनाने में मदद की। प्रधानमंत्री ने भी दिया धन्यवाद पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में ध्वनि विनोद, तनिष्क बागची और जस्ट म्यूजिक टीम का धन्यवाद करते हुए कहा नए रूप में गरबा कि प्रस्तुति ने मेरी बहुत सारी यादें ताजा कर दी हैं। मैंने इस बीच काफी वर्षों से नहीं लिखा था लेकिन अब फिर से नया गरबा लिखा है। प्रधानमंत्री ने अपना नया गरबा देवी माता को समर्पित किया है । प्रस्तुति मीना कौशिक

नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन, जाने मंत्र और  लाभ 

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड

06 11
Success Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:01 AM
bookmark

Success Story : विश्व की अर्थव्यवस्था की बात करें तो आज कई देश अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने में जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं भारत देश बढ़ती इकनामी और स्टार्टअप के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है। भारत के कई होनहार अपना स्टार्टअप खड़ा कर दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में एक किसान के बेटे ने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया। एमपी के किसान का यह बेटा आज अपनी कंपनी खड़ी कर देश में नंबर वन की पोजिशन पर पहुंच गया और कई बड़ी कं​पनियों को पीछे छोड़ दिया है।

एक आइडिया ने बदल दी जिंदगी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव लेपा निवासी ललित केशरे एक किसान के बेटे हैं। ​ललित ई कॉमर्स प्लेटफार्म प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर लाखों रुपये महीने की नौकरी करते थे। लेकिन एक दिन उनके दिमाग में एक आईडिया आया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करते हुए ब्रोकिंग ग्रो (Groww) नामक कंपनी तैयार की। इस काम को ललित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया। ललित ने 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय स्कूल से करने के बाद आईआईटी (IIT) पास किया।

नौकरी छोड़ शुरू की अपनी कंपनी

ललित केशरे ने वर्ष 2016 में फ्लिपकार्ट में कार्यरत अपने तीन एग्जिक्यूटिव दोस्तों हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह के साथ नौकरी छोड़ दी और इस स्टार्ट पर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में केशेरे की कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जेरोधा जैसी बड़ी ब्रोकिंग कंपनी उनके कंपटीशन में थी। लेकिन बीते कुछ सालों में इसने ग्रो ने तेजी से ग्रोथ किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गई है।

बेंगलुरु की फिनटेक स्टार्टअप ग्रो के एक्टिव इन्वेस्टर्स की संख्या अब तक देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म रही जेरोधा से भी ज्यादा हो गई है और इस मामले में ये भारत की टॉप ब्रोकरेज कंपनी बन गई है। वित्त वर्ष 2022-2023 के अंत में GROWW के पास 53.7 लाख ग्राहक थे, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 के सितंबर के अंत कर एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, ये संख्या बढ़कर 66,3 लाख यूजर्स तक पहुंच गई। हालांकि, प्रॉफिट के लिहाज से अभी भी जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म है।

लगातार बढ़ रही यूजर्स की संख्या

Groww के एक्टिव इन्वेस्टर्स की तादाद में हर साल जोरदार इजाफा हो रहा है और ये रफ्तार बीते कुछ महीनों में और तेज हो गई है। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के आंकड़ों को देखें तो वित्त वर्ष 2021 में Groww Active Users की संख्या महज 7.8 लाख थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 38.5 तथा वर्ष 2023 में बढ़कर 53.7 लाख हो गई। वहीं सितंबर 2023 तक ये आंकड़ा जेरोधा के 64.8 लाख यूजर्स को पीछे छोड़ते हुए 66.3 लाख के स्तर पर पहुंच गया।

ब्रोकिंग फर्म ग्रो का क्या है काम

ब्रोकिंग फर्म ग्रो के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए स्टॉक (Stocks), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund), आईपीओ (IPO), अमेरिकी स्टॉक (US Stocks), फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (Future and Options), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सोना (Gold) में निवेश के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इस कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे दिग्गजों का निवेश है।

ग्रेटर नोएडा के अध्यापकों ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

डा. विकास दिव्यकीर्ति ने बताई पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त !

Kirti
डा. विकास दिव्यकीर्ति
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:35 AM
bookmark
डा. विकास दिव्यकीर्ति जाने माने शिक्षाविद्द होने के साथ एक बेहतरीन लाइफ कोच भी हैं, जो जिंदगी की बड़ी से बड़ी समस्या का भी आसान सा जवाब दे देते हैं। उनकी शांत और सौम्य तरीके से दी गई सलाह कितने ही लोगों का जीवन बदल चुकी है । पैरेंटिंग को लेकर भी डा. विकास दिव्यकीर्ति ने एक बड़ी अच्छी सलाह दी है जिसे अपना कर अभिवावक और बच्चे दोनों ही दबाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। आज के समय में जब माता पिता सामाजिक प्रतिष्ठा के दबाव में अपने बच्चों से ज़्यादा ही उम्मीदें लगा बैठते हैं ,और परिणाम स्वरूप कई बार बच्चों का आत्मविश्वास भी डिगा देते हैं,तो न सिर्फ बच्चे का करियर बल्कि रिश्तों का ताना बाना भी बिगड़ जाता है। कैसी हो पैरेंटिंग ,क्या कहते हैं डा. विकास दिव्यकीर्ति

पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त

कभी भी अपने बच्चे से ज़्यादा उम्मीदें मत रखिए ,उसे सहज़ रहने दीजिये ,वो ठीक ठाक कुछ कर लेगा । देखा गया है जो बहुत योग्य बच्चे होते हैं वे अपने माता पिता के बुढ़ापे में उनके साथ नहीं रह पाते ,उनके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन पाते। वे केवल मनी ऑर्डर भेजते हैं । जो थोड़े कम योग्य बच्चे  होते हैं वो माता पिता के साथ जीवन भर रहते हैं। तो योग्यता ज़्यादा है तो खुशी की अलग वजह आपके पास होती है,और योग्यता थोड़ा कम है तो खुशी की अलग वजह आपके पास होती है। और अगर बच्चे खुश हैं तो अंत में आप भी खुश रहेंगे। बहुत इच्छाए मत थोपिए ,दूसरे पैरेंट्स के दबाव में मत आइये अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो मानिए आपके बच्चे भी जीवन में सफल होंगे

कौन है डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं।

शारदीय नवरात्रि 2023 : कन्याओं को पूजिए ही नहीं, उन्हें आत्मरक्षा भी सिखाइये

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।