Tuesday, 19 November 2024

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड

Success Story : विश्व की अर्थव्यवस्था की बात करें तो आज कई देश अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने में जद्दोजहद कर…

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड

Success Story : विश्व की अर्थव्यवस्था की बात करें तो आज कई देश अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने में जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं भारत देश बढ़ती इकनामी और स्टार्टअप के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है। भारत के कई होनहार अपना स्टार्टअप खड़ा कर दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में एक किसान के बेटे ने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया। एमपी के किसान का यह बेटा आज अपनी कंपनी खड़ी कर देश में नंबर वन की पोजिशन पर पहुंच गया और कई बड़ी कं​पनियों को पीछे छोड़ दिया है।

एक आइडिया ने बदल दी जिंदगी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव लेपा निवासी ललित केशरे एक किसान के बेटे हैं। ​ललित ई कॉमर्स प्लेटफार्म प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर लाखों रुपये महीने की नौकरी करते थे। लेकिन एक दिन उनके दिमाग में एक आईडिया आया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करते हुए ब्रोकिंग ग्रो (Groww) नामक कंपनी तैयार की। इस काम को ललित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया। ललित ने 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय स्कूल से करने के बाद आईआईटी (IIT) पास किया।

नौकरी छोड़ शुरू की अपनी कंपनी

ललित केशरे ने वर्ष 2016 में फ्लिपकार्ट में कार्यरत अपने तीन एग्जिक्यूटिव दोस्तों हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह के साथ नौकरी छोड़ दी और इस स्टार्ट पर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में केशेरे की कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जेरोधा जैसी बड़ी ब्रोकिंग कंपनी उनके कंपटीशन में थी। लेकिन बीते कुछ सालों में इसने ग्रो ने तेजी से ग्रोथ किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गई है।

बेंगलुरु की फिनटेक स्टार्टअप ग्रो के एक्टिव इन्वेस्टर्स की संख्या अब तक देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म रही जेरोधा से भी ज्यादा हो गई है और इस मामले में ये भारत की टॉप ब्रोकरेज कंपनी बन गई है। वित्त वर्ष 2022-2023 के अंत में GROWW के पास 53.7 लाख ग्राहक थे, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 के सितंबर के अंत कर एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, ये संख्या बढ़कर 66,3 लाख यूजर्स तक पहुंच गई। हालांकि, प्रॉफिट के लिहाज से अभी भी जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म है।

लगातार बढ़ रही यूजर्स की संख्या

Groww के एक्टिव इन्वेस्टर्स की तादाद में हर साल जोरदार इजाफा हो रहा है और ये रफ्तार बीते कुछ महीनों में और तेज हो गई है। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के आंकड़ों को देखें तो वित्त वर्ष 2021 में Groww Active Users की संख्या महज 7.8 लाख थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 38.5 तथा वर्ष 2023 में बढ़कर 53.7 लाख हो गई। वहीं सितंबर 2023 तक ये आंकड़ा जेरोधा के 64.8 लाख यूजर्स को पीछे छोड़ते हुए 66.3 लाख के स्तर पर पहुंच गया।

ब्रोकिंग फर्म ग्रो का क्या है काम

ब्रोकिंग फर्म ग्रो के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए स्टॉक (Stocks), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund), आईपीओ (IPO), अमेरिकी स्टॉक (US Stocks), फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (Future and Options), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सोना (Gold) में निवेश के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इस कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे दिग्गजों का निवेश है।

ग्रेटर नोएडा के अध्यापकों ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post