World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी ने किया कमाल

Bbbb
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:40 PM
bookmark
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुक़ाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हुआ था। जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल किया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले मे मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी किया। जिसकी वजह से नीदरलैंड को 99 रन से हराया है। न्यूजीलैंड की ये लगातार दूसरी जीत मिली है। मुकाबले में मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी किया था। मदद से नीदरलैंड को 99 रन से हराया है। यह न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी जीत मानी जा रही है।

न्यूजीलैंज ने बनाया बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड ( World Cup 2023) ने पहले बल्लेबाजी करने के दौरान नीदरलैंड को 323 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम को लगातार गेंदबाजी से नीदरलैंड टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था। और 46.3 ओवर में 223 रन पर आल आउट हो गई। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने शानदार बल्लेबाजी के साथ बल्लेबाजी किय था। एकरमैन ने 73 गेंद पर 5 चौके की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेला था। “तुम जब तक मेरे पास रही,मैं तब तक पास न हो पाया” सुनकर खूब ठहाके लगाते दिखे वरिष्ठ जन… एकरमैन के साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 27 गेंद पर 30, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 34 गेंद पर 29 और बास डी लीडे ने 25 गेंद पर 18 रनों की अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट विकेट लिया था। उनके अलावा मैट हेनरी ने तीन और रचिन रवींद्र ने एक विकेट हासिल किया था। इसमें देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए तीन बल्लेबाजों ने शानदार फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे। विल यंग ने 70, टॉम लाथम ने 53 और रचिन रवींद्र ने 51 रन की शानदार पारी खेली थी। डेरिच मिचेल ने 48, मिचेल सैंटनर ने नाबाद 36 और डेवोन कॉन्वे ने 32 रन बनाया था। मैट हेनरी 10 रन बनाने के बाद नाउट आउट रहे। वहीं मार्क चैपमेन ने पांच औऱ ग्लेन फिलिप्स ने चार रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन और रीलॉफ वान डेर मर्वे ने दो-दो विकेट लिया था। बास डी लीडे को एक विकेट मिला था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर),डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

 
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ किया आगाज़, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Images 2023 10 09T030501.947
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:26 AM
bookmark
World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। रविवार को चेन्नई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है। आस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) ने टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी चुना था। जिसमें वे केवल 200 रन का टारगेट दे पाए। जवाब में शुरुआती ओवर्स में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। वहीं दो रन पर ही तीन विकेट हो गए। ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारत की पारी लड़खड़ाई। लेकिन के एल राहुल और विराट कोहली की शानदार साझेदारी की वजह से भारत ने जीत हासिल की।

शानदार पार्टनरशिप की वजह से जीता भारत

कोहली (World Cup 2023) और केएल राहुल (K L Rahul) ने लगातार विकेट गिरती हुई पारी को संभाला। जबरदस्त खेल दिखाते हुए 165 रन की साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। राहुल ने शानदार सिक्स लगाते हुए मैच में अपना कब्जा किया। जनता के बीच पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम, सुनी समस्याएं

के एल राहुल ने खेला शानदार नॉक

लगातार कठिन परिस्थिति में खेल रहे के एल राहुल ने भारत की इनिंग को मजबूत किया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया। लगातार पारी को आगे बढ़ाते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान सूझ बूझ और कंसिस्टेंसी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों का मुकाबला किया।

स्पिनर्स  ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को किया परेशान

भारत ने शानदार फार्म में चल रहे कुलदीप यादव ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किया। इसके साथ जडेजा ने 3 विकेट लिया और अश्विन ने विकेट चटकाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पारी कमजोर हो गई। लगातार विकेट के चलते बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

मौके का फायदा नहीं उठा पाए ईशान

शुभमन गिल को डेंगू होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। जिसके बाद ईशान किशन को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया। लेकिन वे पहले ही ओवर में स्टार्क को गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।  
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से दी शिकस्त, हारिस रऊफ ने विकेट लेकर पलट दिया मुकाबला

Pak
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2023 05:04 AM
bookmark
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड (Netherland) को 81 रन से हराया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना था। पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन पूरी टीम आलआउट हो गई। जवाब में डच टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर ही सीमित हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाज ने तीन विकेट लिया था। पाकिस्तान टीम ने पहले वर्ल्ड कप भारत ने जीत लिया था। इससे पहले 1996 और 2011 में टीम ने भारत में 2 वर्ल्ड कप मैच खेले थे, दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ गया था।

रऊफ ने लिया तीन विकेट

पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो सऊद शकील (Netherland) और विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रन की शानदार पारी खेला था। बॉलिंग में हारिस रऊफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिया था। हसन अली को 2 विकेट मिले। फिफ्टी बनाने वाले सऊद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। आजादी पर हो रहे हमलों के खिलाफ सीटू ने किया D M  कार्यालय पर प्रदर्शन

रऊफ ने लगातार विकेट लेकर मैच में कराई वापसी

शुरुआती झटकों के बाद (World Cup 2023) ओपनर विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने बास डे लीडे के साथ 70 रन की साझेदारी किया था। वो शादाब खान का शिकार हुए। लेकिन डच टीम अब भी मैच में बरकरार थी, तभी 27वें ओवर में हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटक कर नीदरलैंड को मैच से दूर करने में कामयाबी हासिल की थी। 50 रन पर शुरुआती दो विकेट मिलने के बाद विक्रमजीत सिंह और बास डे लीडे ने तीसरे विकेट के लिए साझेदारी बनाया था। दोनों ने 76 गेंद पर 70 रन जोड़े थे। इस साझेदारी को शादाब खान द्वारा विकेट लेकर तोड़ दिया था।

पावरप्ले में पाकिस्तान की हुई खराब शुरुआत

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 43 रन पर टॉप-3 विकेट गंवाया था। पाकिस्तान के टाॅप आर्डर के बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सके। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), ​​​​​​फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली। नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार, लॉगान वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन और आर्यन दत्त।