Lucknow Sports News: सब्जी बेचने वाले की बेटी ने रच दिया इतिहास ,जूनियर महिला एशिया कप का जीता खिताब

छोटे से घर में परिवार कर रहा गुजारा
[caption id="attachment_94826" align="aligncenter" width="1280"]
Lucknow Sports News[/caption]
वहीं इस बार भारतीय टीम में लखनऊ स्थित कैंट इलाके की मुमताज खान ने अच्छा प्रदर्शन किया। बेहद गरीब परिवार की बेटी मुमताज ने देश के साथ- साथ अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है। मुमताज का परिवार अपने मामा के छोटे से घर में अपना गुजर बसर कर रहा है। उनके पिता हफीज खान पहले रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण किया। वहीं अब वो सब्जी की दुकान लगाते हैं। आर्थिक तंगी और समाज के तानों के बीच मुमताज ने अपना हौसला जिंदा रखा और 2014 से हॉकी की प्रैक्टिस शुरू की। लेकिन जो लोग पहले मुमताज के इस काम की बुराई करते थे आज वहीं उसकी सराहना करते हैं।
मुमताज के घर पर खुशी का माहौल
[caption id="attachment_94830" align="aligncenter" width="1080"]
Lucknow Sports News[/caption]
जूनियर हॉकी महिला खिलाड़ी मुमताज खान के घर में खुशी का माहौल है। छोटे से घर में गुजर बसर करने वाले परिवार मानो ईद जैसी खुशी है। वहीं माता, पिता और उनकी बहन फराह खान ने उसके संघर्षों की कहानी बयान की। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में लोगों ने खूब ताने सुनाए। लेकिन आज जब वो सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंच गई है तो सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मुमताज के परिवार में माता, पिता के साथ 6 बहन और एक भाई है लेकिन स्वयं का घर न होने की वजह से सभी लोग पिछले 18 सालों से अपने मामा के घर में रह रहे हैं।
खबर सबके काम की : बदलने वाला है WhatsApp, चलाना हो जाएगा आसान
अगली खबर पढ़ें
छोटे से घर में परिवार कर रहा गुजारा
[caption id="attachment_94826" align="aligncenter" width="1280"]
Lucknow Sports News[/caption]
वहीं इस बार भारतीय टीम में लखनऊ स्थित कैंट इलाके की मुमताज खान ने अच्छा प्रदर्शन किया। बेहद गरीब परिवार की बेटी मुमताज ने देश के साथ- साथ अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है। मुमताज का परिवार अपने मामा के छोटे से घर में अपना गुजर बसर कर रहा है। उनके पिता हफीज खान पहले रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण किया। वहीं अब वो सब्जी की दुकान लगाते हैं। आर्थिक तंगी और समाज के तानों के बीच मुमताज ने अपना हौसला जिंदा रखा और 2014 से हॉकी की प्रैक्टिस शुरू की। लेकिन जो लोग पहले मुमताज के इस काम की बुराई करते थे आज वहीं उसकी सराहना करते हैं।
मुमताज के घर पर खुशी का माहौल
[caption id="attachment_94830" align="aligncenter" width="1080"]
Lucknow Sports News[/caption]
जूनियर हॉकी महिला खिलाड़ी मुमताज खान के घर में खुशी का माहौल है। छोटे से घर में गुजर बसर करने वाले परिवार मानो ईद जैसी खुशी है। वहीं माता, पिता और उनकी बहन फराह खान ने उसके संघर्षों की कहानी बयान की। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में लोगों ने खूब ताने सुनाए। लेकिन आज जब वो सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंच गई है तो सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मुमताज के परिवार में माता, पिता के साथ 6 बहन और एक भाई है लेकिन स्वयं का घर न होने की वजह से सभी लोग पिछले 18 सालों से अपने मामा के घर में रह रहे हैं।
खबर सबके काम की : बदलने वाला है WhatsApp, चलाना हो जाएगा आसान
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








srinagar[/caption]
शहर की एक छोटा सी जगह है श्री यंत्र टापू, जहां से शहर को अपना नाम मिला है। यह अलकनंदा नदी के बीच में एक छोटा सा क्षेत्र है, जो एक प्रकार का द्वीप सा लगता है। माना जाता है कि इस जगह में दिव्य ऊर्जा है और ये श्रीनगर शहर के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान माना जाता है। अपने पौराणिक और दैवीय महत्व के अलावा, यह जगह चारों तरफ नदी के साफ नीले पानी से घिरा होने और गर्म धूप का मजा लेने के लिए एक शानदार जगह है।
Uttarakhand Srinagar:पहाड़ी की चोटी
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह जगह एक पहाड़ी की चोटी पर है। यहां से आप श्रीनगर शहर के साथ-साथ पूरी घाटी और नदी के शानदार नजारे देख सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आपको पास की सड़क से एक छोटा सा ट्रैक करके ऊपर जाना होगा पर यकीन मानिए जब आप टॉप से सामने के नजारे को देखेंगे तो सारी थकान भूल जाएंगे। अगर आप चाहें, तो उसी दिन श्रीनगर वापस भी आ सकते हैं, लेकिन अगर आप एक शानदार सनसेट और सनराइस देखना चाहते है, तो आपको अपने अंदर के एडवेंचर को जगाना होगा और हिल टॉप पर ही अपना कैंप लगाना होगा।
[caption id="attachment_91924" align="aligncenter" width="832"]
churas[/caption]
श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित चौरास जगह उन प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है, जो शांति और एकांत की तलाश में है। इस जगह का मुख्य आकर्षण अलकनंदा नदी से सटा हुआ एक बड़ा एरिया है। यहां आप आराम कर सकते हैं, यहां योग और ध्यान कर सकते हैं, यही नहीं यहां कायाकिंग और बोटिंग के लिए भी ये बढ़िया जगह है। साथ ही यहां आप छोटी-छोटी हाइकिंग के लिए भी जा सकते हैं, इस तरह आप प्रकृति को करीब से देख पाएंगे।
srinagar[/caption]
यहां भगवान विष्णु और देवी सरस्वती का एक प्राचीन मंदिर केशोराय मठ मंदिर है, जिसका निर्माण 1682 ई. में केशोराय नाम के एक व्यक्ति ने करवाया था। ये मंदिर अपनी स्थापत्य कला और सुंदरता के लिए जाना जाता है। बड़े पैमाने पर बोल्डर से उकेरे गए पत्थरो से यह मंदिर बहुत संदर दिखता है।
Uttarakhand Srinagar: बाबा गोरखनाथ गुफाएं
माना जाता है कि पहाड़ की ढलान पर एक बहुत बड़ी चट्टान है, जहां गुरु गोरखनाथ ने ध्यान किया था और अपने शिष्यों से मुलाकात की थी। गुफा में जाने का रास्ता बहुत छोटा है और आपको इसमें से जाने के लिए लगभग रेंगना ही पड़ेगा। इस गुफा को पूरी तरह से अपने हाल पर छोड़ दिया गया है और इसकी देखभाल नहीं की जा रही है, लेकिन केवल पर्यटकों की भीड़ से दूर होने की वजह से यह एक शानदार जगह है।
अलकनंदा के बीच मौजूद धारी देवी मंदिर
[caption id="attachment_91926" align="aligncenter" width="1080"]
srinagar[/caption]
श्रीनगर से करीबन 19 किमी दूर मौजूद धारी देवी मंदिर मंदिर, इस जगह के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। मंदिर श्रीनगर और बद्रीनाथ राजमार्ग पर कालिया सौर तक स्थित है। धारी देवी की मूर्ती को खुले आसमान के नीचे देखा जा सकता है। यहां मूर्ती की तस्वीर लेने पर पूर्ण प्रतिबंध है। गढ़वाल के लोगों के लिए धार्मिक जगह, अलकनंदा नदी के बीच मौजूद है। श्रीनगर में निचले और ऊपरी हिमालय से घिरे अलकनंदा नदी के सफेद रेतीले तट हैं, जो इसे परफेक्ट गेटअवे बनाते हैं। इसके अलावा, शहर और आसपास के कई प्रसिद्ध मंदिरों के साथ, आप धार्मिक पूजा के साथ रोमांच को जोड़ सकते हैं और श्रीनगर की अपनी यात्रा को एक यादगार अनुभव बना सकते है ।
गोला बाजार में मिलेगा सबकुछ
[caption id="attachment_91927" align="aligncenter" width="1280"]
srinagar[/caption]
गढ़वाल उत्तराखंड के सबसे बड़े बाजारों में से एक है गोला बाजार। यह बाजार घाटी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्थान है। अलग-अलग रेस्तरां से लेकर आप यहां पारंपरिक गढ़वाली कपड़ों, फलों और सब्जियों की कई दुकानें छान सकते है। यकीन मानिए आपको जो भी चीज चाहिए वह यहां आराम से मिल ही जाएगी।