Monday, 13 May 2024

खबर सबके काम की : बदलने वाला है WhatsApp, चलाना हो जाएगा आसान

WhatsApp Update : सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो इस वक्त विश्व में सबसे ज्यादा WhatsApp का यूज किया…

खबर सबके काम की : बदलने वाला है WhatsApp, चलाना हो जाएगा आसान

WhatsApp Update : सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो इस वक्त विश्व में सबसे ज्यादा WhatsApp का यूज किया जा रहा है। एंड्रायड मोबाइल को रखने वाले हर यूजर द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में व्हाटसऐप का यूज करने वाले सर्वाधिक ​यूजर है। समय समय पर WhatsApp द्वारा अपने फीचर्स में बदलाव किया जाता है। इसका उद्देश्य यह होता है कि इसे यूज करने वाले यूजर को बेहतर सेवाएं दी जा सके। अब WhatsApp के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के होने के बाद एक नया बटन यूजर को दिखाई देगा।

WhatsApp Update

आपको बता दें कि वर्ष 2009 में WhatsApp की शुरुआत हुई थी। तभी से इसमें लगातार अपडेट और बदलाव किए जाते रहे हैं। हालांकि अभी तक यूजर इंटरफेस में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब जल्द ही यूजर इंटरफेस में बदलाव होने जा रहा है। जिसके लिए WhatsApp की टीम लगातार काम कर रही है।

क्या होगा नया बदलाव

दरअसल, WhatsApp में नया फ्लोटिंग एक्शन बटन नजर आने वाला है। इस बदलाव का सबूत वॉट्सऐप बीटा के Android version 2.23.10.6 में देखा जा चुका है। इसमें बटन नेविगेशन बार को रिडिजाइन किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि वॉट्सऐप जल्द ही पूरे ऐप में बदलाव की शुरुआत हो सकती है।

WhatsApp beta के Android version 2.23.12.15 में नए बदलाव को देखा जा सकता है। फ्लोटिंग एक्शन बटन की मदद से यूजर्स न्यू चैट, न्यू ग्रुप तैयार कर सकता है। नए फ्लोटिंग बटन को स्क्वेयर शेप में तैयार किया है, जबकि पुराना फ्लोटिंग बटन सर्कुलर शेप में मौजूद है।

WhatsApp beta के Android version 2.23.12.3 में रिडिजाइन की कंफर्मेशन मिली है। इस अपडेट में न्यू स्टाइल का टॉगल नजर आ चुका है। यह बदलाव Material Design 3 की गाइड लाइंस पर किया जाएगा। इस गाइड लाइंस में सभी छोटी-छोटी डिटेल्स पर यूजर्स की अटेंशन लाना है।

चल रहा बीटा वर्जन में ट्रायल

मौजूदा समय में यह नया फ्लोटिंग बटन डेवलपिंग स्टेज में है। अभी इसका बीटा वर्जन में ट्रायल चल रहा है। जल्द ही सभी ट्रायल पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि यह कब तक जारी होगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। WhatsApp Update

Serial Killer : कहने भर के लिए नहीं बल्कि यह सचमुच का राक्षस है, इस राक्षस की करतूत सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post