UP News : पुलिस हिरासत से फ़रार युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, मचा हड़कंप

22 8
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:30 PM
bookmark

UP News : यूपी के बाराबंकी में रविवार को पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का बेहद गंभीर आरोप लगा है। एक युवक का गांव के कुछ अन्य लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान मेडिकल के लिए लेकर पहुंची पुलिस की कस्टडी से एक शख्स भाग निकला और सुबह उसका शव थाने के पास ही एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है और उसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है और आरोपों से इनकार कर रही है।

UP News

पूरा मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव का है। जहां खेत में जुताई के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसकी सूचना चंद्रिका नामक एक शख्स ने डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्रिभुवन और रामबक्श नाम के शख्स को पीवीआर से सीएचसी भेजा। जबकि उमेश नाम के शख्स को 108 से सीएचसी भिजवाया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सूचना देने वाला चंद्रिका अपने साथ राजेंद्र नाम के शख्स को लेकर थाने पहुंचा, जहां से उसे पुलिस के साथ मेडिकल के लिए सीएचसी भिजवाया गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीएचसी के गेट से ही राजेंद्र वहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर काफी तलाश की लेकिन वह वहां नहीं मिला और उसका शव सुबह पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।

नाराज लोगों ने हाईवे किया जाम

मृतक राजेंद्र हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का रहने वाला था। उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हुई है और पूरे मामले को दबाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक राजेंद्र के पिता को अभी भी थाने में बैठा रखा है और उसे छोड़ नहीं रही है। जिससे नाराज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस आरोपों से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि राजेंद्र सीएचसी के गेट से ही भाग गया था, जिसके बाद सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला है।

उठ रहे कई सवाल

हालांकि पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है और आरोपों से इनकार कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस राजेंद्र का मेडिकल कराने पहुंची थी तो वह उसकी कस्टडी से कैसे भागा? वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ सुबह पाया गया है। उसे पुलिस मेडिकल के लिए सीएचसी लेकर पहुंची थी, जहां से वह गायब हो गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। UP News

नोएडा के सेक्टर 11 में अंजना भागी ने जीती अध्यक्ष पद की कुर्सी, पहली महिला अध्यक्ष बनी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

विवाहिता का कारनामा: सेक्सी फोटो वायरल करने वाले युवक के साथ ही हो गई फरार UP News

08 copy
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark

UP News : कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो फिर इसके बाद कुछ भी नजर नहीं आता। कुछ इस तरह का एक चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से आया है। जिसे सुनकर न केवल पुलिस हैरान हो गई, बल्कि विवाहिता का पति और अन्य परिजन भी माथा पकड़कर बैठ गए।

UP News

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी बदायूं के दातागंज क्षेत्र में 2 साल पहले हुई थी। आरोप है कि ससुराल के पास रहने वाले एक युवक ने महिला के कुछ अश्लील फोटो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात को लेकर ससुराल वालों ने महिला को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद महिला अपने मायके चली गई और मायके वालों को पूरी बात बताई।

अश्लील फोटो के मामले में महिला अपने पति और ससुराल वालों व मायके के लोगों के साथ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची। उसने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी, तभी मौके पर आरोपी युवक भी गया। इसके बाद लोग कुछ समझ पाते कि विवाहिता आरोपी युवक की बाइक पर बैठ गई और दोनों वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोग देखते रह गए। सभी चिल्लाते रहे, लेकिन दोनों ने पलटकर नहीं देखा। ना किसी की कोई बात सुनी। यह सब देख मौके पर खड़े तमाम पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

विवाहिता को लेकर फरार हुआ युवक

जब विवाहिता आरोपी युवक की बाइक पर बैठी तो परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। देखते ही देखते युवक ने बाइक दौड़ा दी। इसके बाद महिला के परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए काफी दूर तक बाइक का पीछा भी किया। आसपास के लोग भी पीछे दौडे़, लेकिन युवक फरार हो गया। जब थाने से विवाहिता आरोपी के साथ फरार हो गई तो इसके बाद उसकी मां ने तहरीर दी। इस तहरीर में महिला की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।

यूपी की इस महिला को सलाम, लावारिश लाशों के लिए करती है बड़ा काम UP News

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : टीचर की अनूठी पहल, गाय के गोबर से बना रही आभूषण

9 2
Teacher's unique initiative, making jewelery from cow dung
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:32 AM
bookmark
शाहजहांपुर (उप्र)। आमतौर पर ईंधन में इस्तेमाल होने वाले गाय के गोबर से धूपबत्ती, हवन सामग्री आदि का निर्माण के बारे में तो आप ने सुना ही होगा। लेकिन, यहां की एक शिक्षिका गाय के गोबर से आभूषण, नेम प्लेट और अन्य सैकड़ों चीजें बनाती है, जो लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं।

UP News

विश्वविद्यालय 100 प्रोफेसरों को किया प्रशिक्षित तिलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका पूजा गंगवार खाली समय का उपयोग गाय के गोबर से आभूषण और अन्य चीजें बनाने में करती हैं। वह लोगों को इसका प्रशिक्षण भी देती हैं। पूजा गंगवार ने बताया कि बेकार समझकर सड़कों पर छोड़ी जा रही देशी गाय को संरक्षण देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से मैंने यह कार्य शुरू किया। अब दूर दराज से लोग हमारे उत्पाद देखने और प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 100 प्रोफेसर और सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भी गाय के गोबर से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया है। हमारे उत्पादों की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर इतनी भारी मांग है कि हम आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम जो वस्तुएं बनाते हैं उनमें अगरबत्ती, हवन सामग्री, वॉल हैंगिंग, नेमप्लेट, ट्राफियां शामिल हैं।

UP News : पति ने लांघी सभी मर्यादाएं, सोसायटी में चिपका दिए अपनी पत्नी के गंदे पोस्टर

डीएम ने की सराहना शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूजा गंगवार की पहल बहुत सराहनीय है। हमने अपने जिले में हर प्रधान को दस-दस देशी गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया है। पूजा की यह मुहिम गौ संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण है। स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है गोबर से बने उत्पाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सलीम अहमद के मुताबिक गाय के गोबर से बने उत्पाद सूखने के बाद अगर घर में रखे जाएं तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई बुरा प्रभाव नहीं डालते हैं। इसमें औषधीय गुण होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

UP News

अब कार्यशाला आयोजित करने की तैयारी जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह जल्द ही गाय के गोबर से उत्पाद निर्माण के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करेंगे। उन्होंने कह कि गोबर से बने उत्पादों पर जल्द कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जहां पूजा गंगवार लोगों को प्रशिक्षण देंगी।

यूपी की इस महिला को सलाम, लावारिश लाशों के लिए करती है बड़ा काम UP News

एसपी के घर लगी गाय के गोबर से बनी नेम प्लेट शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद की पत्नी देवी आनंद ने गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपने पति के नाम की गोबर से बनी नेम प्लेट अपने घर पर लगा रखी है। इसके अलावा, गोबर से बनी धूपबत्ती, हवन टिक्की और हैंगिंग वॉल का भी वह उपयोग करती हैं। पूजा गंगवार ने स्वयं 50 देशी गायें पाल रखी हैं। इन्हीं गायों के गोबर से ये उत्पाद बनाए जाते हैं। इस काम में करीब एक दर्जन लोग कार्यरत हैं। उन्हें प्रत्येक वस्तु के हिसाब से भुगतान किया जाता है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।