Corona Cases: प्रदेश में मिले 8100 नए मरीज

Picsart 22 01 18 10 30 14 952
घट रहे कोरोना के नए मामले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2022 06:05 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ (एजेंसी)। प्रदेश में 8100 नए मरीज मिले हैं, जबकि 12080 डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 55574 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 202467 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 8100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में तीन, कानपुर नगर, वाराणसी, गाजीपुर,  सोनभद्र, कन्नौज में दो-दो, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, शामली, हरदोई, जालौन,  गोंडा सुल्तानपुर, बलिया, हापुड़, कौशांबी में एक-एक मरीज की मौत हुी है। लखनऊ में 1385, गौतमबुद्ध नगर 364, गाजियाबाद 418, झांसी 173, कानपुर नगर 212, प्रयागराज 258, वाराणसी 259, मेरठ 194, लखीमपुर खीरी 259, गोरखपुर 139, रायबरेली 241, बुलंदशहर 164, बरेली 101, आगरा 104, शाहजहांपुर 237, सहारनपुर 105, बिजनौर 137, शामली 181, सीतापुर 102, मुजफ्फरनगर 101, अमरोहा 242, ललितपुर 272, सिद्धार्थनगर 127, जालौन 132, उन्नाव 119, पीलीभीत 102, महराजगंज 108 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 100 से कम मरीज मिले हैं।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है भाजपा: अखिलेश

FJYz5UYXEAo5WIL 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Lucknow: लखनऊ (एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा विपक्षी नेताओं पर जमकर जुबानी हमले तेज कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा टिकट देने में भाजपा आगे है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़- 'भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। Jayant Chaudhary 'जयंत का शाह पर निशाना राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने शाह का बगैर नाम लिए कहा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।   [caption id="attachment_15784" align="alignnone" width="300"] Aparna Yadav[/caption] 'अखिलेश भैया के खिलाफ भी लड़ सकती हूं चुनाव: अपर्णा कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'अगर कहेगी तो मैं मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ लूंगी। लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News: यतेन्दर कसाना ने किया अखिलेश व जयन्त चौधरी का स्वागत

Gzb
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:00 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद। गाजियाबाद में कल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी(Jayant Chaudhary) का गाजियाबाद से लेकर गढ़ मुक्तेश्वर तक रोड शो का आयोजन किया। रोड शो में जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम जगह जगह उमड़ रहा था, इसी कड़ी मे राष्ट्रीय लोकदल के नेता यतेंद्र कसाना, शुभेदू कौशिक प्रदीप शर्मा के द्वारा दोनों नेताओं का मोदीनगर के सीकरी रोड पर भव्य स्वागत किया गया।