SDM Jyoti Maurya Case : होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लटकी निलंबन की तलवार, जारी हुए आदेश

17 2
SDM Jyoti Maurya Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:27 AM
bookmark

SDM Jyoti Maurya Case : उत्तर प्रदेश चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में नया अपडेट आया है। इस मामले में फंसे होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे पर निंबलन की तलवार लटक गई है। अब कभी भी उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है। विभाग की ओर से उनके स्सपेंशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।

SDM Jyoti Maurya Case

आपको बता दें कि यूपी के डीजी होमगार्ड विजय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे पर कार्रवाई की संस्तुति की है। मनीष दुबे पर निलंबन और विभागीय जांच की संस्तुति की गई है। यूपी के प्रमुख सचिव होमगार्ड को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर जल्द ही अब निलंबन और विभागीय जांच की कार्रवाई हो सकती है। पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी और आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था। आलोक मौर्य ने ये भी आरोप लगाया था कि उसने पत्नी ज्योति को पढ़ा लिखाकर अधिकारी बनाया जिसके बाद उसने उसे छोड़ दिया।

2010 में हुई थी ज्योति मौर्य की शादी

हालांकि कोर्ट में केस चलने के दौरान ही आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी से समझौता कर लिया था। इस मामले में ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य के खिलाफ़ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी जिसे वापस लिए जाने को लेकर उनके बीच बातचीत चल रही है।

आलोक और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2015 में ज्योति एसडीएम पद के लिए चयनित हुईं थीं,ज्योति और आलोक के दो जुड़वा बेटियां भी है। अब आलोक मौर्य ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और वो मामले को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि तालाक से जुड़ा दोनों का मामले में अभी न्यायालय में लंबित है।

नोएडा से गायब हुई युवती का बागपत में मिला शव, कुछ ऐसी है मिनी की मर्डर मिस्ट्री

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जनता दरबार में महिला को क्यों बैठा दिया जब योगी सुन रहे थे लोगों की फरियाद

4 4 e1699178274213
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:16 PM
bookmark
Uttar Pradesh News गोरखपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के परिसर में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों की जनता दरबार में फरियादें सुनी। उन्होंने जनता दरबार में कुर्सियों पर बैठे फरियादियों की एक-एक की बातें सुनी, सभी के आवेदन हाथ में लिए और फिर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को साथ के साथ निर्देश देते हुए समय सीमा के अंदर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

जनता दरबार में मुख्यमंत्री स्वयं ले रहे थे हर एक कुर्सी पर जाकर फरियादी का आवेदन

आमतौर पर राजा द्वारा प्रजा की फरियाद शासकीय व्यवस्था में सीधे-सीधे राजा को आवेदन देने की नहीं रही है और ना राजा स्वयं उठकर आवेदन लेने की रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कार्यशाली अनूठी है और यही कार्यशाली आदित्यनाथ योगी को राजनीतिज्ञों से अलग स्थान दे रही है। तमाम मंत्रीगण जिनके दरवाजे पर जनता जाती है कितनी मशक्कत के बाद जनता को उनसे मिलना पड़ता है। लेकिन गोरखनाथ मंदिर में तो यही आदित्य नजारा था, जहां प्रजा कुर्सियों पर अपने आवेदन लिए बैठी थी लेकिन मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी स्वयं एक-एक की सीट पर जाकर ले रहे थे उनकी समस्याओं के आवेदन और सुन रहे थे उनकी फरियाद।

कासगंज की समस्या है यह तो

जनता दरबार में एप्लीकेशन पर पूरी निगाह से मुख्यमंत्री देख रहे थे कहां की समस्या है और आवेदन पर देखा और बोले यह तो कासगंज की है। और हर समस्या को निस्तारण के लिए साथ के साथ उनके साथ खड़े तमाम अधिकारी आवेदनों को मुख्यमंत्री से प्राप्त करते रहे। Uttar Pradesh News in hindi 

फरियाद सुनते समय महिला को क्यों बैठा दिया सुरक्षाकर्मी महिला ने

जब मुख्यमंत्री सब की फरियाद सुन रहे थे और उक्त महिला का आवेदन लेकर आगे बढ़ गए थे तभी महिला अचानक उठी लेकिन पीछे वर्दीधारी ब्लू वर्दी में सुरक्षाकर्मी महिला ने उस महिला को कंधों से पकड़ कर वहीं बैठा दिया। वजह आप खुद समझ सकते हैं अनुशासन बनाए रखने के लिए और सुरक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है। सभी फरियादी कुर्सियों पर पंक्तिबद्ध बैठे थे गोरखनाथ मंदिर परिसर में।

अधिकारियों और सुरक्षा का काफिले के साथ योगी ने लिए सबके हाथों से आवेदन

एक मुख्यमंत्री आसमान से बातें करे, कोरोना समय हो तो नोएडा में आकर अपने उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से हेलीकॉप्टर से नजर रखे। सुरक्षा का दूर से सारा सच देख सके। लेकिन मुख्यमंत्री दूर से ही नहीं फरियादियों के बीच में जाकर जनता दरबार लगाकर उनकी बात सुनते हैं। यही हाल उनका लखनऊ कार्यालय में होता है और यही गोरखनाथ मंदिर परिसर में भी।

आप भी नजारा करिए गोरखनाथ मंदिर परिसर का

क्योंकि गोरखनाथ मंदिर ही ऐसी जगह है जहां योगी जी का विशेष प्रेम है और वह वहां हर फरियादी की बात जरूर सुनने आते हैं और गोरखनाथ मंदिर के हर पुजारी से वह मिलकर भी जाते हैं। प्रस्तुति, मीना कौशिक

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अग्निशमन विभाग में स्टेशन प्रभारी द्वारा फायरमैन कर्मी से मारपीट का आरोप

2 3 e1699172367384
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:44 PM
bookmark
Uttar Pradesh News फतेहपुर जिले के बिंदकी से फायरमैन विनय कुमार का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिंदकी के फायर स्टेशन पर तैनात स्टेशन प्रभारी विनय सिंह तोमर पर मारने पीटने, कुल्हाड़ी से मारने और रोजाना पिटाई करने का आरोप वीडियो में वायरल हुआ है। और वीडियो में एक भारी भरकम व्यक्ति उसके इस बयान पर हाथ से मड़ोरता हुआ भी दिख रहा है। और फायरमैन से युवक कह रहा है कि किसी दिन तुझे गोली भी मार देंगे। यह घटना वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और जब यह व्‍यक्ति ऑन कैमरा मारते हुए दिख रहा है तो पीछे क्या करता होगा। और विनय कुमार कह रहा है कि मुझे यह रोजाना मारता है। मेरा गला भी दबा देता है और कहता है कि किसी दिन गोली मार देंगे। वीडियो में यह फायरमैन युवक रो रो कर अपनी बातें कह रहा है।

वीडियो वायरल होने पर अग्निशमन विभाग में मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने पर फतेहपुर जिले के अग्निशमन विभाग में हड़कंप मच गया। खबरों में ऐसा आया है मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम ने एसपी उदय शंकर सिंह को जांच सौंप दी है। यह घटना 1 नवंबर का बताया जा रहा है। Uttar Pradesh News in hindi

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है

इसलिए चेतना मंच इसकी पुष्टि नहीं करता, जो भी खबरों में आ रहा है या वीडियो में है वह अग्निशमन विभाग में इस तरह जांच में सत्यता होने पर गंभीर और चिंता जनक मामला है। प्रस्तुति मीना कौशिक

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।