Sushmita Sen : एडमिट होने पर हॉस्पिटल स्टाफ से की एकमात्र रिक्वेस्ट!

IMG 20230304 172513
Actress came live and gave health update.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Mar 2023 11:02 PM
bookmark
हाल ही में मुंबई के एक हॉस्पिटल में हार्ट अटैक के कारण एंजिओप्लास्टि करा कर घर लौटी बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen ने लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को अपडेट दी और साथ ही यह भी बताया कि वे अपने फैंस और मददगार लोगों की कितनी शुक्रगुजार हैं।

Sushmita Sen

स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वे अब ठीक महसूस कर रहीं हैं और हॉस्पिटल से आने के बाद वे घर पर ही रह कर पूरी तरह से रिकवर होने की कोशिश कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में उन्हें एक मेजर हार्ट अटैक आया जिसमें उनकी मुख्य आर्टरी में 95% तक की ब्लॉकेज़ पायी गयी। हालांकि उन्होंने इस मुश्किल समय को पार किया और इसके लिए वे अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल को श्रेय देती हैं। Sushmita Sen ने कहा कि बहुत सारे लोग यह कह कर जिम जाना बंद कर देते हैं कि इससे उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल ने ही शायद उन्हें इस गंभीर हार्ट अटैक से बचाया।

हॉस्पिटल स्टाफ से की रिक्वेस्ट

एंजिओप्लास्टि और हार्ट में स्टेंट लगाने की चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए Sushmita Sen ने मुंबई के नानावती हॉस्पिटल की पूरी टीम का शुक्रिया किया। उन्होंने अपने फैंस से यह बात भी शेयर की कि हॉस्पिटल में एडमिट होते समय उन्होंने वहां के स्टाफ से एक ही रिक्वेस्ट की कि, " उनके हार्ट अटैक की इस खबर को बिल्कुल प्राइवेट रखा जाए। " उनकी इस रिक्वेस्ट को भी हॉस्पिटल स्टाफ ने काफ़ी गंभीरता से लिया जिसके लिए भी वे उनकी शुक्रगुजार हैं।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

आर्या -सीजन थ्री की शूटिंग के दौरान पड़ा था हार्ट अटैक

Sushmita Sen ने अपने इंस्टा लाइव के जरिये कुछ लोगों के नाम भी लिए जिनका वे बहुत धन्यवाद करना चाहती हैं। इसमें आर्या -सीजन थ्री के डायरेक्टर राम माधवानी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने आप को इस दुनिया में सबसे ज्यादा लकी समझती हैं क्योंकि उन्हें इतना ज्यादा प्यार मिलता है।

Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

अगली खबर पढ़ें

oscars : oscar अवार्ड में दीपिका पादुकोण !

Deepika padukon
oscars award 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:25 PM
bookmark

oscar award 2023 की प्रस्तुतकर्ता सूची में दीपिका पादुकोण का नाम

  oscars : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ऑस्कर 2023 में  प्रस्तुतकर्ता के रूप में घोषित किया गया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर सभी प्रस्तुतकर्ताओं के नामों के साथ एक पोस्ट शेयर किया। इस सूची में एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं।

oscars :  भारत के लिए गर्व का क्षण

oscars : यह भारत के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि दीपिका पादुकोण को ऑस्कर 2023 में प्रस्तुतकर्ता के रूप में घोषित किया गया है। गुरुवार की रात दीपिका ने इंस्टाग्राम पर सभी प्रस्तुतकर्ताओं के नामों के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, #oscars#oscars95.

oscars : पोस्ट को शेयर कर दी जानकरी

oscars : कुछ ही समय में नेटिज़न्स ने दीपिका के कमेंट सेक्शन को बधाई की शुभकामनाओं से भर दिया। अभिनेता नेहा धूपिया ने टिप्पणी की, “दीपू आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।” “बूम,” दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने टिप्पणी की। दीपिका के पति रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में ताली बजाने वाले इमोजी  भेज कर खुशी जाहिर की है। pathan  फिल्म की अपार सफलता से फूली नहीं समा रही दीपिका का लिए ये दोहरी खुशी का मौका है ।

Cyber Crime : धोनी, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन हुए साइबर फ्रॉड के शिकार

अगली खबर पढ़ें

Cyber Crime : धोनी, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन हुए साइबर फ्रॉड के शिकार

Shilpa
Dhoni, Shilpa Shetty and Abhishek Bachchan became victims of cyber fraud
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:04 AM
bookmark
नई दिल्ली। साइबर धोखाधड़ी के एक विचित्र मामले में जालसाजों के एक समूह ने कथित तौर पर कई बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटरों के जीएसटी पहचान नंबर यानी जीएसटीआईएन (जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं) से उनके पैन विवरण प्राप्त किए और पुणे आधारित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए।

Cyber Crime

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और उनके विवरण का इस्तेमाल किया। मीणा ने कहा कि मामले की जांच जारी है, इसलिए हम इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकते।

World Hearing Day : मोबाइल कम कर रहा है सुनने की क्षमता

कंपनी को बाद में धोखाधड़ी का पता चला, लेकिन इससे पहले ही जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्ड का इस्तेमाल कर 21.32 लाख रुपये के उत्पादों की खरीदारी कर ली थी। इसके बाद, कंपनी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पांचो आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के तौर पर हुई है। इन्होंने बेहद असामान्य तरीके से कंपनी को धोखा देने के लिए मिलकर काम किया। सूत्र ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कैसे इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने गूगल पर मौजूद मशहूर हस्तियों के जीएसटी विवरण का इस्तेमाल किया। उन्हें यह बात पता थी जीएसटीआईएन के पहले दो अंक राज्य का कोड और उसके बाद के 10 अंक पैन नंबर हैं। इन हस्तियों की जन्मतिथि भी गूगल पर मौजूद थी। पैन नंबर और जन्मतिथि मिलने से उन्हें पैन संबंधी आवश्यक विवरण हासिल हो गया। उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को फिर से बनवाया और उस पर अपनी तस्वीर लगा दी, ताकि वीडियो सत्यापन के दौरान उनका चेहरा पैन/आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मेल खाए।

Cyber Crime

सूत्र ने बताया कि उदाहरण के लिए अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में उनका पैन नंबर और जन्मतिथि थी, लेकिन आरोपियों में से एक की तस्वीर लगी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह संदेह है कि आरोपियों ने अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए भी यही तरीका अपनाया होगा।

International Relation : भारत में अमेरिकी राजदूत न होना शर्मिंदगी की बात : डेमोक्रेटिक सांसद

पुणे स्थित कंपनी ने पुलिस में दर्ज कराई की शिकायत में कहा है कि एफपीएल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ‘वन कार्ड’ जारी करती है, जो एक संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड है। साथ ही वन कार्ड और वन स्कोर एप के जरिये ऑनलाइन सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, ताकि ग्राहक इसे किसी वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन लेन-देन या खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकें। कंपनी ने आरोप लगाया कि इन जालसाजों ने अपने नाम पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पैन और आधार संख्या जैसे विवरण अपलोड करके एप के माध्यम से कंपनी से संपर्क किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।