Stock Market: शेयर मार्केट में लगातार हो रही तेज़ी, सेंसेक्स में 53 अंक की हुई बढ़त
Source: The Economic Times
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 04:49 AM
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Stock Market) से देखा जाए तो दमदार नतीजों के दम पर हफ्ते वाले आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर पहुंचकर कारोबार वाली शुरुआत हो गई थी। यह लगातार छठा दिन माना जा रहा है जब भारतीय शेयर बाजार हरे निशान को लेकर कारोबार हो रहा है। कारोबारी सत्र वाली शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 53.23 अंक बढ़ने के बाद 60,351.23 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 10 अंक उछाल के बाद 17,966.55 पर खुल गए था। बाजार खुलने के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक में तेज़ी नज़र आ रही है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
प्री-ओपन सेशन के साथ देखा जाए तो 30 में से 22 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार जारी है। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो के शेयर में देखी जा चुकी है।
यूएस मार्केट में हुई मामूली बढ़त
दूसरी तरफ कमजोर शुरुआत (Stock Market) करने के साथ अमेरिकी बाजार संभल गया और डाओ 150 अंक व नैस्डैक 100 अंक की तेजी करने के बाद बंद हो गया था। यूएस बाजारों में हल्की बढ़त होना शुरू हो गई है। SGX निफ्ट हल्की गिरावट करने के बाद बंद हो गया था। भारतीय शेयर बाजार पर ग्लोबल सेंटीमेंट वाला असर दिखना शुरू हो गया है।
गुरुवार को बाजार का कैसा रहा हाल
इससे पहले गुरुवार के दिन देखा जाए तो घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन तेजी करने के बाद बंद हो गया । हालांकि दिनभर स्टॉक मार्केट में बात करें तो उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखने को मिला है। कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 37.87 अंक चढ़कर 60,298 अंक पर पहुंचकर बंद हो गया था। वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक की बढ़त करने के बाद 17,956.50 अंक पर पहुंच गया था।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 04:49 AM
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Stock Market) से देखा जाए तो दमदार नतीजों के दम पर हफ्ते वाले आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर पहुंचकर कारोबार वाली शुरुआत हो गई थी। यह लगातार छठा दिन माना जा रहा है जब भारतीय शेयर बाजार हरे निशान को लेकर कारोबार हो रहा है। कारोबारी सत्र वाली शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 53.23 अंक बढ़ने के बाद 60,351.23 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 10 अंक उछाल के बाद 17,966.55 पर खुल गए था। बाजार खुलने के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक में तेज़ी नज़र आ रही है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
प्री-ओपन सेशन के साथ देखा जाए तो 30 में से 22 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार जारी है। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो के शेयर में देखी जा चुकी है।
यूएस मार्केट में हुई मामूली बढ़त
दूसरी तरफ कमजोर शुरुआत (Stock Market) करने के साथ अमेरिकी बाजार संभल गया और डाओ 150 अंक व नैस्डैक 100 अंक की तेजी करने के बाद बंद हो गया था। यूएस बाजारों में हल्की बढ़त होना शुरू हो गई है। SGX निफ्ट हल्की गिरावट करने के बाद बंद हो गया था। भारतीय शेयर बाजार पर ग्लोबल सेंटीमेंट वाला असर दिखना शुरू हो गया है।
गुरुवार को बाजार का कैसा रहा हाल
इससे पहले गुरुवार के दिन देखा जाए तो घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन तेजी करने के बाद बंद हो गया । हालांकि दिनभर स्टॉक मार्केट में बात करें तो उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखने को मिला है। कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 37.87 अंक चढ़कर 60,298 अंक पर पहुंचकर बंद हो गया था। वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक की बढ़त करने के बाद 17,956.50 अंक पर पहुंच गया था।
Stock Market: शेयर बाजार की रफ्तार पर लगी रोक, सेंसेक्स में 179 अंक की हुई गिरावट
भारत
चेतना मंच
18 Aug 2022 03:46 PM
मुंबई: ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले कमज़ोर संकेत के साथ भारतीय शेयर बाजार में हो रही तेज़ी पर विराम लग गया है। घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर पहुंचने के बाद खुल गया था। कारोबार की शुरुआत होते ही 30 अंक वाले सेंसेक्स 179.94 अंक गिरने के बाद 60,080 के स्तर पर खुल गया था वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,898.65 पर पहुंच गया था।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार जारी रहा। सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी के शेयर में हुई थी। निफ्टी के टॉप गेनर्स को देखा जाए तो HDFC LIFE, EICHER MOTORS, ITC, HERO MOTO CORP और POWER GRID शामिल है। वहीं, टॉप लूजर्स में DR REDDY, SUN PHARMA, WIPRO, CIPLA और BPCL भी सूची में मौजूद है
ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से देखा जाए तो कमजोर संकेत मिलना शुरू हो गया है । पांच दिन की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली है। डाउ जोंस (Dow Jones) 172 अंक गिरकर 33,980 के स्तर पर बंद हो गया था। इसके अलावा नैस्डैक में 165 अंक की गिरावट हो चुकी है। SGX निफ्टी 50 अंक की कमजोरी करने के साथ 17950 के नीचे पहुंच गया था। जापान के निक्केई में 300 अंक की गिरावट होना शुरू हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
18 Aug 2022 03:46 PM
मुंबई: ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले कमज़ोर संकेत के साथ भारतीय शेयर बाजार में हो रही तेज़ी पर विराम लग गया है। घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर पहुंचने के बाद खुल गया था। कारोबार की शुरुआत होते ही 30 अंक वाले सेंसेक्स 179.94 अंक गिरने के बाद 60,080 के स्तर पर खुल गया था वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,898.65 पर पहुंच गया था।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार जारी रहा। सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी के शेयर में हुई थी। निफ्टी के टॉप गेनर्स को देखा जाए तो HDFC LIFE, EICHER MOTORS, ITC, HERO MOTO CORP और POWER GRID शामिल है। वहीं, टॉप लूजर्स में DR REDDY, SUN PHARMA, WIPRO, CIPLA और BPCL भी सूची में मौजूद है
ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से देखा जाए तो कमजोर संकेत मिलना शुरू हो गया है । पांच दिन की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली है। डाउ जोंस (Dow Jones) 172 अंक गिरकर 33,980 के स्तर पर बंद हो गया था। इसके अलावा नैस्डैक में 165 अंक की गिरावट हो चुकी है। SGX निफ्टी 50 अंक की कमजोरी करने के साथ 17950 के नीचे पहुंच गया था। जापान के निक्केई में 300 अंक की गिरावट होना शुरू हो चुकी है।
Stock Market: शेयर मार्केट में तेजी का मिला संकेत, निवेशकों को मुनाफा कमाने का मिला मौका
भारत
चेतना मंच
17 Aug 2022 04:01 PM
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Stock Market) से मिले मजबूत संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार चौथी बार देखा जाए तो मुनाफे के साथ खुल गया था। कारोबारी सत्र की शुरआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर पहुंच गया था। बुधवार सुबह सेंसेक्स 95.84 अंक बढ़ने के बाद 59,938.05 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, निफ्टी में करीब 41 अंक की तेजी हो चुकी है और यह 17,868.15 पर पहुंच गया था।
शुरुआती कारोबार (Stock Market) में देखा जाए तो सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर पहुंचकर कारोबार हो रहा था। सबसे ज्यादा तेजी के साथ एक्सिस बैंक के शेयर में देखी जा रही है। इस तरफ निफ्टी के टॉप गेनर्स की सूची में देखा जाए तो NTPC, HERO MOTOCORP, GRASIM, EICHER MOTORS और BPCL रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC BANK, TCS, INFOSYS और HCL TECHNOLOGIES शामिल है।
अमेरिकी बाजार में तेजी का मिला संकेत
वहीं एक तरफ अमेरिकी बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन उछाल हो गई है। यूएस मार्केट चढ़कर चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। डाओ जोंस 239 अंक बढ़ने के बाद 34,152 के स्तर पर बंद हो गया था। हालांकि नैस्डैक 25.50 अंक फिसल गया था। SGX निफ्टी हल्की तेजी करने के बाद 17870 के ऊपर ट्रेड हो रहा है। FIIs ने कैश में 1377 करोड़ रुपये की खरीदारी हो चुकी है।
भारत
चेतना मंच
17 Aug 2022 04:01 PM
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Stock Market) से मिले मजबूत संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार चौथी बार देखा जाए तो मुनाफे के साथ खुल गया था। कारोबारी सत्र की शुरआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर पहुंच गया था। बुधवार सुबह सेंसेक्स 95.84 अंक बढ़ने के बाद 59,938.05 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, निफ्टी में करीब 41 अंक की तेजी हो चुकी है और यह 17,868.15 पर पहुंच गया था।
शुरुआती कारोबार (Stock Market) में देखा जाए तो सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर पहुंचकर कारोबार हो रहा था। सबसे ज्यादा तेजी के साथ एक्सिस बैंक के शेयर में देखी जा रही है। इस तरफ निफ्टी के टॉप गेनर्स की सूची में देखा जाए तो NTPC, HERO MOTOCORP, GRASIM, EICHER MOTORS और BPCL रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC BANK, TCS, INFOSYS और HCL TECHNOLOGIES शामिल है।
अमेरिकी बाजार में तेजी का मिला संकेत
वहीं एक तरफ अमेरिकी बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन उछाल हो गई है। यूएस मार्केट चढ़कर चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। डाओ जोंस 239 अंक बढ़ने के बाद 34,152 के स्तर पर बंद हो गया था। हालांकि नैस्डैक 25.50 अंक फिसल गया था। SGX निफ्टी हल्की तेजी करने के बाद 17870 के ऊपर ट्रेड हो रहा है। FIIs ने कैश में 1377 करोड़ रुपये की खरीदारी हो चुकी है।