भारत की नई सुंदरी: मनीका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज!

भारत की नई सुंदरी: मनीका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Aug 2025 07:05 PM
bookmark
जयपुर, अगस्त 2025। भारत को उसकी नई सौंदर्य रानी मिल गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली और दिल्ली में पढ़ाई कर रहीं मनीका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। जयपुर में हुए भव्य ग्रैंड फिनाले में मनीका ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

राजनीति विज्ञान की छात्रा बनीं ब्यूटी क्वीन

मनीका इस समय राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कला और संस्कृति में भी अपनी पहचान बनाई है। क्लासिकल डांस और पेंटिंग में उनकी गहरी रुचि रही है और इसी कारण वह मंच पर सबसे अलग नजर आईं।

सामाजिक पहल से मिली अलग पहचान

मनीका सिर्फ सुंदरता तक सीमित नहीं हैं। वे ‘न्यूरोनोवा’ नामक एक डिजिटल पहल की संस्थापक हैं, जो ADHD जैसी न्यूरोडाइवर्जेंस को समझने और उसे एक अनोखी ताक़त के रूप में पहचानने के लिए जागरूकता फैलाती है। उनकी यह पहल दर्शाती है कि वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की सोच रखती हैं।

राजस्थान से थाईलैंड तक का सफर

इससे पहले मनीका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता था और अब वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नवंबर 2025 में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में वे थाईलैंड के मंच पर भारत की खूबसूरती और संस्कृति का परचम लहराएँगी।

भारत को उनसे बड़ी उम्मीदें

मनीका विश्वकर्मा की जीत न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। भारत को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से सबका दिल जीतेंगी और मिस यूनिवर्स का ताज घर लेकर आएँगी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

14 अगस्त कहने वाले ट्रोल पर भड़के जावेद अख्तर, दिया ऐसा जवाब की लोग बोल उठे ‘Legend’, जाने पूरा मामला
अगली खबर पढ़ें

14 अगस्त कहने वाले ट्रोल पर भड़के जावेद अख्तर, दिया ऐसा जवाब की लोग बोल उठे 'Legend', जाने पूरा मामला

14 अगस्त कहने वाले ट्रोल पर भड़के जावेद अख्तर, दिया ऐसा जवाब की लोग बोल उठे 'Legend', जाने पूरा मामला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:01 PM
bookmark
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था, तभी सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन जावेद अख्तर का जवाब इतना तीखा और सटीक था कि लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें ‘Legend’ कहने लगे।

ट्रोल ने क्यों किया तंज?

दरअसल, जावेद अख्तर ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। इस पर एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें 14 अगस्त को यह संदेश देना चाहिए था। यह साफ तौर पर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से जोड़ने की कोशिश थी।

जावेद अख्तर का करारा जवाब

इस टिप्पणी पर भड़कते हुए जावेद अख्तर ने जवाब दिया – “14 अगस्त? तुम्हारे बाप-दादा तो उस वक्त जूते चाट रहे थे, मेरे बाप-दादा काला पानी की सज़ा काट रहे थे और शहीद हो रहे थे।” उनका यह ट्वीट देखते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोगों ने जावेद अख्तर के जवाब को “क्लासिक रिप्लाई” बताते हुए उनकी तारीफ की।

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

जवाब वायरल होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग लगातार रिएक्शन देने लगे। कुछ यूज़र्स ने लिखा – “जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी”, जबकि कई अन्य ने कहा – “यही असली Legend हैं।”

क्यों खास है यह बयान?

जावेद अख्तर का यह बयान न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, बल्कि इसने आज़ादी की असली कीमत और शहीदों के बलिदान की याद भी दिलाई। Independence Day के मौके पर उनका यह जवाब बताता है कि आज़ादी हमें आसानी से नहीं मिली थी, बल्कि इसके लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान किया था। “गलत हुआ…” – एल्विश यादव पर हमले से हिल गए प्रिंस नरूला, दुश्मनी भुला कर बने हमदर्द!
अगली खबर पढ़ें

"गलत हुआ…" – एल्विश यादव पर हमले से हिल गए प्रिंस नरूला, दुश्मनी भुला कर बने हमदर्द!

"गलत हुआ…" – एल्विश यादव पर हमले से हिल गए प्रिंस नरूला, दुश्मनी भुला कर बने हमदर्द!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:30 AM
bookmark
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। रविवार सुबह को अज्ञात बदमाशों ने उनके गुरुग्राम स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, इस वारदात में एल्विश और उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। घटना की जानकारी सामने आने के बाद फैंस के बीच बेचैनी साफ देखी जा रही है।

प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी

इस घटना के बाद रियलिटी शो रोडीज के दौरान एल्विश यादव से कई बार भिड़ चुके प्रिंस नरूला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रिंस ने कहा कि किसी के घर पर गोली चलाना बेहद गलत है। उन्होंने कहा, "किसी के मां-बाप वहां रहते हैं, किसी को भी लग सकती थी गोली। इसमें उनकी क्या गलती है। अगर कोई आर्टिस्ट कमा रहा है तो वो मेहनत के बाद ही है। न्यूज देखकर बुरा लगा।"

दुश्मनी भूलकर जताई चिंता

गौरतलब है कि रोडीज़ शो में दोनों के बीच कई बार बहस और हाथापाई जैसी नौबत तक आ चुकी थी। शो के दौरान उनकी टकरार हमेशा चर्चा में रहती थी। लेकिन इस घटना के बाद प्रिंस नरूला ने पुरानी अनबन भुलाकर एल्विश के प्रति चिंता जताई और उन्हें सपोर्ट किया। यह देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं।

एल्विश यादव का पहला बयान

फायरिंग की घटना के बाद एल्विश यादव ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना पहला बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो मुझे लेकर परेशान थे। मेरा परिवार और मैं सुरक्षित हैं। आपके दयालु विचार और चिंता की हम सचमुच सराहना करते हैं। थैंक्यू।”

पिता ने बताई पूरी घटना

एल्विश यादव के पिता ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जब गोलियों की आवाज आई तो वह सो रहे थे। बाहर निकलने पर देखा कि बदमाश भाग गए थे। उन्होंने साफ किया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें पहले कभी कोई धमकी भी नहीं मिली थी।

फैंस की दुआएं और सपोर्ट

इस हमले के बाद से सोशल मीडिया पर #ElvishYadav ट्रेंड कर रहा है। फैंस लगातार उनकी सुरक्षा की दुआ कर रहे हैं और कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रिंस नरूला का यह बयान साफ दिखाता है कि जब हालात मुश्किल हों तो दुश्मनी भी दोस्ती में बदल जाती है। 24 राउंड फायरिंग, मां थीं घर पर मौजूद, फायरिंग घटना पर एल्विश यादव का पहला बयान आया सामने!