रेसलिंग ने खोया सबसे बड़ा चेहरा, WWE के दिग्गज Hulk Hogan का निधन

Hulk Hogan
Hulk Hogan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jul 2025 03:55 PM
bookmark
Hulk Hogan:  प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया को बड़ा झटका लगा है। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हल्क हॉगन (Hulk Hogan) का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉगन ने गुरुवार 24 जुलाई की सुबह फ्लोरिडा स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 9:51 बजे हल्क हॉगन को हार्ट अटैक आया। परिजन ने तुरंत इमरजेंसी टीम को सूचना दी जो कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। हॉगन को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

क्या था हॉगन का असली नाम?

हल्क हॉगन का असली नाम टेरी जीन बोलीया (Terry Jean Bollea) था। उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा शहर में हुआ था। उन्होंने 1977 में प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने 1983 में WWE में एंट्री ली। लगभग 6.7 फीट लंबा और 130 किलो वजनी ये रेसलिंग दिग्गज, 1980 के दशक में WWE को घर-घर तक पहुंचाने वाले सबसे बड़े चेहरों में शामिल रहे। उनका ट्रेडमार्क स्टाइल, दमदार डायलॉग्स, रंगीन ड्रामा और खास सिग्नेचर मूव्स जैसे "एटॉमिक लेग ड्रॉप" और "हल्क अप" उन्हें बच्चों और युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता दिलाते थे। हॉगन ने अपने फैंस के लिए एक अलग ही दुनिया बनाई थी, जिसे उन्होंने 'हल्कामेनिया' यूनिवर्स का नाम दिया।

कई दिग्गजों को दी शिकस्त

हल्क हॉगन ने अपने करियर में 6 बार WWE चैंपियनशिप और 6 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उनकी राइवलरी आंद्रे द जायंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे नामी रेसलर्स के साथ WWE की सबसे यादगार स्टोरीलाइन्स में से रही। उन्होंने शुरुआती 9 में से 8 रेसलमेनिया इवेंट्स में हिस्सा लिया जो उस दौर में किसी भी रेसलर के लिए बड़ी बात थी।

रेसलिंग से लेकर फिल्मों तक छोड़ी छाप

बढ़ती उम्र के साथ हल्क हॉगन ने धीरे-धीरे रिंग से दूरी बना ली। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम किया। जनवरी 2012 में उन्होंने रेसलिंग से पूरी तरह संन्यास ले लिया। उन्हें 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, जो उनके करियर की एक बड़ी मान्यता थी।

फैंस में शोक की लहर

हल्क हॉगन के निधन की खबर से WWE यूनिवर्स, साथी रेसलर्स और दुनियाभर के करोड़ों फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है। कई रेसलर्स ने ट्वीट कर उन्हें "Wrestling Legend", "The Immortal Hulk Hogan" और "True Icon" बताया। हल्क हॉगन भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन रेसलिंग में उनका योगदान और फैंस के दिलों में उनकी जगह हमेशा अमिट रहेगी। वे न सिर्फ WWE के हीरो थे बल्कि एक संघर्षशील प्रेरणा, एक अद्भुत शोमैन और करोड़ों के बचपन की आवाज थे।
अगली खबर पढ़ें

बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खैरुल हक गिरफ्तार

Hak arest
Dhaka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jul 2025 12:04 AM
bookmark
Dhaka News : बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खैरुल हक आज गुरुवार को ढाका में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी माना जाता है। हसीना सरकार के पतन के बाद गठित अंतरिम सरकार अब तक अवामी लीग और उसके दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। बांग्लादेश के समाचार पोर्टल बीडी न्यूज 24 डॉटकॉम की खबर के अनुसार, पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खैरुल ने उस अपीलीय पीठ का नेतृत्व किया, जिसने 2011 में चुनाव के लिए कार्यवाहक सरकार प्रणाली को समाप्त कर दिया था। खैरुल हक को आज ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा ने ढाका के धानमंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश खैरुल की गिरफ्तारी की पुष्टि

बांग्लादेश के न्याय विभाग के संयुक्त आयुक्त नसीरुल इस्लाम ने खैरुल की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि खैरुल को गुरुवार सुबह घर से गिरफ्तार कर मिंटो रोड स्थित बांग्लादेशी न्याय विभाग के कार्यालय लाया गया। बांग्लादेश के 19वें मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ कम से कम दो मामले दर्ज किए गए हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि खैरुल को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वकील मुजाहिदुल इस्लाम शाहीन ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश और विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष खैरुल के खिलाफ भ्रष्टाचार और फैसलों में जालसाजी के आरोपों को लेकर शाहबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। इससे पहले, 25 अगस्त को खैरुल के खिलाफ नारायणगंज के फतुल्ला पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज किया गया था।

खैरुल पर जालसाजी का आरोप लगाया गया

यह मामला फतुल्ला थाना बीएनपी के महासचिव और नारायणगंज जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल बारी भुइयां ने 13 साल पहले कार्यवाहक सरकार प्रणाली को असंवैधानिक घोषित करने वाले फैसले के संबंध में दर्ज कराया था। खैरुल पर संविधान के 13वें संशोधन को रद करने के फैसले को बदलने और जालसाजी का आरोप लगाया गया था। खैरुल 01 अक्टूबर, 2010 से 17 मई, 2011 तक मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। 10 मई, 2011 को उनके नेतृत्व वाली एक अपीलीय पीठ ने संविधान के 13वें संशोधन को रद कर दिया था। सेवानिवृत्त होने के बाद खैरुल को 23 जुलाई, 2013 को तीन साल के लिए विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें कई बार इस पद पर पुनर्नियुक्ति दी गई। पिछले साल 05 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद उन्होंने 13 अगस्त को इस पद को छोड़ दिया था।
अगली खबर पढ़ें

ब्रिटेन से फ्री ट्रेड डील पर बौखलाए भारत के शराब कारोबारी, सस्ती स्कॉच से डगमगाए देसी ब्रांड

भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर जहां केंद्र सरकार इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बता रही है, वहीं देश के देसी शराब निमार्ताओं के लिए यह समझौता एक बड़ी चिंता का सबब बनकर उभरा है। कारण है, स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क में भारी कटौती। इससे जहां विदेशी ब्रांड भारत में पहले से कहीं सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे वहीं देसी कंपनियों को बाजार में टिके रहना मुश्किल लग रहा है।

Sharab 1
Free Trade Deal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:08 PM
bookmark
Free Trade Deal : भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर जहां केंद्र सरकार इसे "ऐतिहासिक उपलब्धि" बता रही है, वहीं देश के देसी शराब निमार्ताओं के लिए यह समझौता एक बड़ी चिंता का सबब बनकर उभरा है। कारण है, स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क में भारी कटौती। इससे जहां विदेशी ब्रांड भारत में पहले से कहीं सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे, वहीं देसी कंपनियों को बाजार में टिके रहना मुश्किल लग रहा है।

150% से घटकर 75% सस्ती स्कॉच की राह खुली

रिपोर्टों के मुताबिक इस एफटीए के तहत स्कॉच व्हिस्की पर वर्तमान 150% आयात शुल्क को घटाकर 75% किया जाएगा। यानी जो प्रीमियम स्कॉच अब तक केवल चुनिंदा तबकों की पहुंच में थी, वह आम उपभोक्ताओं की दुकानों में किफायती दाम पर मिलने लगेगी। इस बदलाव से ब्रिटिश कंपनियों की तो बल्ले-बल्ले है, लेकिन देसी ब्रांड्स के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है।

"हमारा एक-तिहाई माल हवा में उड़ जाता है", देसी निमार्ता बोले

उद्योग संगठन सीआईएबीसी के डायरेक्टर जनरल अनंत एस. अय्यर ने चिंता जताई कि भारतीय जलवायु में व्हिस्की का परिपक्व होना तेज होता है, जिससे तीन साल की स्टोरेज में एक-तिहाई उत्पाद भाप बनकर उड़ जाता है। जबकि स्कॉच व्हिस्की को तीन साल तक ओक बैरल में रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, "यह न केवल उत्पादन लागत बढ़ाता है, बल्कि लॉस भी अधिक होता है।" इसके अलावा, विदेशी ब्रांड्स के पास न केवल भारी ब्रांड वैल्यू है, बल्कि उनकी मार्केटिंग ताकत भी मजबूत है। ऐसे में जब वही स्कॉच सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी, तो उपभोक्ता देसी विकल्प क्यों लेगा?

भारत सबसे बड़ा व्हिस्की बाजार, पर देसी ब्रांड्स की दावेदारी खतरे में

भारत दुनिया का सबसे बड़ा व्हिस्की उपभोक्ता देश है, लेकिन अभी तक स्कॉच की हिस्सेदारी महज 3% है। देसी कंपनियां इस विशाल बाजार पर दशकों से हावी रही हैं। अब खतरा यह है कि सस्ती स्कॉच भारत में बाढ़ की तरह आएगी और बाजार में देसी ब्रांड्स को दरकिनार कर देगी। छोटे और मध्यम शराब उत्पादकों को आशंका है कि यह डील "बड़े खिलाड़ियों" को फायदा पहुंचाएगी, जबकि हजारों छोटे व्यवसायों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इससे लाखों लोगों की आजीविका खतरे में पड़ सकती है।

डील के दूसरे पहलू, नियमों में ढील से सस्ता माल, भारी नुकसान

इस डील में "रूल्स आॅफ ओरिजिन" की स्थिति भी अस्पष्ट है। यदि इसमें पर्याप्त सख्ती नहीं रही, तो ब्रिटेन के रास्ते अन्य देश भारत में अपने सस्ते प्रोडक्ट्स भेज सकते हैं, जो देश की घरेलू इंडस्ट्री के लिए घातक होगा। वहीं ब्रिटेन का कार्बन टैक्स भारत से निर्यात होने वाले स्टील व अन्य धातु उत्पादों की प्रतिस्पर्धा पर असर डालेगा। सरकार जोर दे रही है कि इससे निर्यात को बल मिलेगा, निवेश आएगा और रोजगार सृजन होगा। लेकिन उद्योग जगत का एक बड़ा तबका मानता है कि यह लाभ कुछ गिनी-चुनी कंपनियों तक सीमित रह जाएगा, जबकि घरेलू स्तर पर यह सौदा महंगा पड़ सकता है। ब्रिटेन से फ्री ट्रेड डील की हकीकत यह है कि यह सिर्फ आर्थिक आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि घरेलू उद्योगों के भविष्य का सवाल है। सरकार को जरूरत है कि वह स्कॉच जैसी हाई-मार्जिन प्रोडक्ट्स पर दी जा रही रियायतों के बदले देशी उत्पादकों की सुरक्षा के लिए ठोस पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार करे। वरना 'फ्री ट्रेड' का यह लाभ देशी कंपनियों के लिए 'फ्री फॉल' साबित हो सकता है।