रेसलिंग ने खोया सबसे बड़ा चेहरा, WWE के दिग्गज Hulk Hogan का निधन

क्या था हॉगन का असली नाम?
हल्क हॉगन का असली नाम टेरी जीन बोलीया (Terry Jean Bollea) था। उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा शहर में हुआ था। उन्होंने 1977 में प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने 1983 में WWE में एंट्री ली। लगभग 6.7 फीट लंबा और 130 किलो वजनी ये रेसलिंग दिग्गज, 1980 के दशक में WWE को घर-घर तक पहुंचाने वाले सबसे बड़े चेहरों में शामिल रहे। उनका ट्रेडमार्क स्टाइल, दमदार डायलॉग्स, रंगीन ड्रामा और खास सिग्नेचर मूव्स जैसे "एटॉमिक लेग ड्रॉप" और "हल्क अप" उन्हें बच्चों और युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता दिलाते थे। हॉगन ने अपने फैंस के लिए एक अलग ही दुनिया बनाई थी, जिसे उन्होंने 'हल्कामेनिया' यूनिवर्स का नाम दिया।कई दिग्गजों को दी शिकस्त
हल्क हॉगन ने अपने करियर में 6 बार WWE चैंपियनशिप और 6 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उनकी राइवलरी आंद्रे द जायंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे नामी रेसलर्स के साथ WWE की सबसे यादगार स्टोरीलाइन्स में से रही। उन्होंने शुरुआती 9 में से 8 रेसलमेनिया इवेंट्स में हिस्सा लिया जो उस दौर में किसी भी रेसलर के लिए बड़ी बात थी।रेसलिंग से लेकर फिल्मों तक छोड़ी छाप
बढ़ती उम्र के साथ हल्क हॉगन ने धीरे-धीरे रिंग से दूरी बना ली। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम किया। जनवरी 2012 में उन्होंने रेसलिंग से पूरी तरह संन्यास ले लिया। उन्हें 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, जो उनके करियर की एक बड़ी मान्यता थी।फैंस में शोक की लहर
हल्क हॉगन के निधन की खबर से WWE यूनिवर्स, साथी रेसलर्स और दुनियाभर के करोड़ों फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है। कई रेसलर्स ने ट्वीट कर उन्हें "Wrestling Legend", "The Immortal Hulk Hogan" और "True Icon" बताया। हल्क हॉगन भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन रेसलिंग में उनका योगदान और फैंस के दिलों में उनकी जगह हमेशा अमिट रहेगी। वे न सिर्फ WWE के हीरो थे बल्कि एक संघर्षशील प्रेरणा, एक अद्भुत शोमैन और करोड़ों के बचपन की आवाज थे।अगली खबर पढ़ें
क्या था हॉगन का असली नाम?
हल्क हॉगन का असली नाम टेरी जीन बोलीया (Terry Jean Bollea) था। उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा शहर में हुआ था। उन्होंने 1977 में प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने 1983 में WWE में एंट्री ली। लगभग 6.7 फीट लंबा और 130 किलो वजनी ये रेसलिंग दिग्गज, 1980 के दशक में WWE को घर-घर तक पहुंचाने वाले सबसे बड़े चेहरों में शामिल रहे। उनका ट्रेडमार्क स्टाइल, दमदार डायलॉग्स, रंगीन ड्रामा और खास सिग्नेचर मूव्स जैसे "एटॉमिक लेग ड्रॉप" और "हल्क अप" उन्हें बच्चों और युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता दिलाते थे। हॉगन ने अपने फैंस के लिए एक अलग ही दुनिया बनाई थी, जिसे उन्होंने 'हल्कामेनिया' यूनिवर्स का नाम दिया।कई दिग्गजों को दी शिकस्त
हल्क हॉगन ने अपने करियर में 6 बार WWE चैंपियनशिप और 6 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उनकी राइवलरी आंद्रे द जायंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे नामी रेसलर्स के साथ WWE की सबसे यादगार स्टोरीलाइन्स में से रही। उन्होंने शुरुआती 9 में से 8 रेसलमेनिया इवेंट्स में हिस्सा लिया जो उस दौर में किसी भी रेसलर के लिए बड़ी बात थी।रेसलिंग से लेकर फिल्मों तक छोड़ी छाप
बढ़ती उम्र के साथ हल्क हॉगन ने धीरे-धीरे रिंग से दूरी बना ली। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम किया। जनवरी 2012 में उन्होंने रेसलिंग से पूरी तरह संन्यास ले लिया। उन्हें 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, जो उनके करियर की एक बड़ी मान्यता थी।फैंस में शोक की लहर
हल्क हॉगन के निधन की खबर से WWE यूनिवर्स, साथी रेसलर्स और दुनियाभर के करोड़ों फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है। कई रेसलर्स ने ट्वीट कर उन्हें "Wrestling Legend", "The Immortal Hulk Hogan" और "True Icon" बताया। हल्क हॉगन भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन रेसलिंग में उनका योगदान और फैंस के दिलों में उनकी जगह हमेशा अमिट रहेगी। वे न सिर्फ WWE के हीरो थे बल्कि एक संघर्षशील प्रेरणा, एक अद्भुत शोमैन और करोड़ों के बचपन की आवाज थे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







