भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने रच दिया इतिहास, लागू किया महिला आरक्षण

S C
NEET Controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:19 PM
bookmark
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट भारत की सुप्रीम यानि सबसे बड़ी अदालत है। सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले रोज नया इतिहास लिखते हैं। हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने एक नया इतिहास बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन यानि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) में महिला आरक्षण लागू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एससीबीए में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण लागू करने का निर्देश दे दिया है।

तुरंत लागू किया महिला आरक्षण

भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने एससीबीए में तुरंत महिलाओं को दो तिहाई आरक्षण देने का फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) चुनाव में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है। यह व्यवस्था वर्ष 2024 के चुनावों से ही प्रभावी होगी।

यह भी दिया निर्देश

अपने आदेश में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि 2024-25 के आगामी चुनावों में एससीबीए के कोषाध्यक्ष का पद एक महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित किया जाएगा। पीठ ने स्पष्ट किया कि यह आरक्षण पात्र महिला सदस्यों को अन्य पदों के लिए चुनाव लडऩे से नहीं रोकेगा। शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि एससीबीए के पदाधिकारियों का एक पद विशेष रूप से महिलाओं के लिए बारी-बारी से और रोटेशन के आधार पर आरक्षित किया जाएगा। पीठ ने कहा कि यह विशेष स्था वर्ष महिला आरक्षण 2024-25 के चुनावों वी होगी। के लिए कोषाध्यक्ष पद से शुरू होगा। अदालत ने निर्देश दिया कि एससीबीए की कनिष्ठ कार्यकारी आगामी समिति (9 में से 3) और वरिष्ठ कार्यकारी समिति (6 में से 2) में महिलाओं के लिए न्यूनतम 1/3 आरक्षण होगा। 16 मई को चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 18 मई को ए चुनाव शुरू होगी। परिणाम 19 मई को दालत ने घोषित किए जाएंगे।

केवल खबरों में मरा भारत का मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़, वास्तव में जिंदा है

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

केवल खबरों में मरा भारत का मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़, वास्तव में जिंदा है

Untitled design 2024 05 03T164755.233
Goldie Brar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2024 10:25 PM
bookmark
Goldie Brar : भारत सरकार द्वारा मोस्टवांटेड गैंगस्टर के रूप में घोषित गोल्डी बराड एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गोल्डी बराड़ के संबंध में खबर आई थी कि अमेरिका (यूएसए) में हुए एक एनकाउंटर में चर्चित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया है। अमेरिका से फैली यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि हर किसी ने मान लिया कि गोल्डी बराड़ मारा गया। सच हम आपको बता रहे हैं। सच यह है कि भारत का मोस्ट मांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ वास्तव में जिंदा है।

Goldie Brar

खबरों में मार दिया गोल्डी बराड़ को

हाल ही में 30 अप्रैल 2024 को भारत के हर कोने में एक खबर वायरल हुई। खबर यह थी कि भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया। यह गोल्डी बराड़ वही है जिसने भारत के लाड़ले बेटे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। गोल्डी बराड़ अमेरिका के एक एनकाउंटर में मारा गया यह खबर 30 अप्रैल से लेकर 2 मई की देर रात तक ख्ूाब फैली। इससे जुड़ी अनेक और भी खबरें फैलाई गईं। खबर यह भी फैली की चर्चित आतंकवादी लखवीर सिंह लांडा ने गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। 2 मई 2024 की देर रात यह साफ हो गया कि दरअसल गोल्डी बराड़ मरा नहीं है बल्कि बाकायदा जिंदा है। गोल्डी बराड़ के जिंदा होने की खबरों से यह साबित हो गया कि गोल्डी बराड़ केवल खबरों में मारा गया था हकीकत में वो जिंदा है।

एक जैसी शक्ल सूरत के कारण मरा हुआ मान लिया गया गोल्डी बराड़ को

भारत के हर कोने में कहा जाता है कि एक व्यक्ति की शक्ल सूरत के 2 इंसान होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के मामले में। दरअसल हुआ यह कि अमेरिका में 30 अप्रैल 2024 को एक एनकाउंटर हुआ था। उस एनकाउंटर में मरने वाले का नाम गोल्डी बराड़ बताया गया। इसी कारण गोल्डी बराड़ के मरने की खबर तेजी से फैल गई। सच यह है कि अमेरिका में हुए एनकाउंटर में मरने वाला गोल्डी बराड़ नहीं था बल्कि उसका नाम ग्लैडली था। मजेदार बात यह है कि ग्लैडली की शक्ल सूरत हू-ब-हू गोल्डी बराड़ से मिलती है। एक जैसा गोल चेहरा। दाढ़ी की स्टाइल भी एक जैसी। और तो और नाम भी एक जैसा। एक गोल्डी और दूसरा ग्लैडली। इसी कारण यह भ्रम फैला था। आनन-फानन में विदेश में ही छुपे भारत के एक और छंटे हुए गैंगस्टर और आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी भी अपने सर ले ली। लांडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बात का ऐलान किया। लेकिन चौबीस घंटे गुजरते-गुजरते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर से धुंध छंटने लगी और जब सच्चाई सामने आई तो पूरा मामला ही मानों उल्टा हो गया। कहानी का रुख ही बदल गया। हुआ यूं कि शाम को अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों के बीच हुई आपसी झड़प में अचानक गोलियां चलने लगी। मारपीट में एक शख्स नीचे जमीन पर गिरा और खुद को बचाने के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी और दोनों को उठा कर अस्पताल ले जाया गया. इसमें एक की जान चली गई, जबकि एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन जिसकी जान गई, सारा फसाद उसी को लेकर शुरू हुआ। दरअसल, उसकी शक्ल सूरत काफी हद तक इंडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मिलती-जुलती थी. और ना सिर्फ मिलती जुलती थी, इत्तेफाक से उसका नाम भी गोल्डी के नाम से मिलता हुआ था. ऐसे में किसी उस शख्स की मौत को लेकर गलतफहमी हुई और ये गलतफहमी देखते ही देखते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर बन कर सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हिस्सों में छाने लगी। शूटआउट में जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम जेविरय ग्लैडली था। अफ्रीकी मूल के इस शख्स के चेहरे पर भी तकरीबन वैसी ही दाढ़ी थी, जैसी अक्सर तस्वीरों में गोल्डी बराड़ की दिखती है। ऊपर से दोनों का चेहरा भी गोल है और शारीरिक बनावट भी काफी हद तक एक जैसी थी।

पंजाबी ने फैलाया भ्रम

अमेरिका में हुए एनकाउंटर के समय वहां से पंजाबी मूल का एक शख्स गुजऱ रहा था, जिसे किसी ने ग्लैडली को गोली लगने की बात बताई और उसने ग्लैडली को गोल्डी समझ लिया और इसी से सारे असमंजस की शुरुआत हुई. ऊपर से मामला तब और गहरा गया जब गोल्डी बराड़ के क़त्ल की जिम्मेदारी आतंकी लखबीर सिंह लांडा की भी हवा उड़ गई. असल में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट सामने नहीं आया, लेकिन हवा-हवाई पोस्ट के हवाले से गोल्डी की मौत के पीछे अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा की साजिश की खबरें भी सुनी-सुनाई जाने लगीं. क्योंकि अर्श डल्ला के साथ गोल्डी की पुरानी दुश्मनी है और डल्ला, लांडा का करीबी माना जाता है। एक अमेरिकी वेबसाइट फॉक्स ने सबसे पहले इस शूटआउट की खबर दी थी. वेबसाइट ने लिखा था कि कैसे दो गुटों के बीच फेयरमोंट में गोलीबारी हुई। हालांकि वेबसाइड ने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद इस शूटआउट में हुई मौत को लोगों ने गोल्डी बराड़ की मौत से जोड़ दिया। गोल्डी भारत में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला समेत कई क़त्ल के मामलों में नामज़द मुल्जिम है और इंडियन एजेंसियों ने उसके नाम पर लुकआउट नोटिस तक जारी कर रखा है। ऐसे में जैसे ही गोल्डी की मौत की खबर सामने आई, कैलिफोर्निया में भारत के वाणिज्यिक दूतावास के अफसरों ने अमेरिका की फ्रेस्नो पुलिस से बात की। और फिर 2 मई की देर रात फ्रेन्सो पुलिस ने अपनी तरफ से ये क्लीयर कर दिया कि वहां हुई गोली बारी में मारा गया शख्स भारतीय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ नहीं है।

व्हाट्सएप पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजने पर 22 करोड़ अकाउंट बैन, रहे सावधान

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

PM मोदी की तस्वीर को लेकर प्रकाश राज का बड़ा बयान, "जल्द ही सरकारी दफ्तरों से भी हटेगी"

Capture 12
Prakash Raj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:20 AM
bookmark
Prakash Raj : इन दिनों लोगों के दिल में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी डर पैदा हो गया है। कोविन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की तस्वीर हटते ही लोगों के दिल में और अधिक खौफ बैठ गया है। ऐसे में लोग लगातार सरकार पर सवाल दागते हुए नजर आ रहे हैं कि PM Modi की तस्वीर कोविन सर्टिफिकेट से क्यों हटाई गई? हर तरफ डर का कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए कोविन सर्टिफिकेट (COWIN Certificate) की फोटो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है।

Prakash Raj

अभिनेता Prakash Raj ने साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपने नाम का डंका बजा रखा है। प्रकाश राज अपने स्टेसमेंट के चलते अक्सर विवादों में रहते हैं। दरअसल इन दिनों प्रकाश राज ने पीएम मोदी को एक्स (X) पर तंज कसते हुए कोविन सर्टिफिकेट (COWIN Certificate) की तस्वीर शेयर की है। दरअसल जब से कोविन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर हटाई गई है तब से देशभर में डर का माहौल पैदा हो गया है। ऐसे में इस विषय पर प्रकाश राज ने सरकार पर सवाल दाग दिया है।

Prakash Raj ने सरकार को बनाया निशाना

इन दिनों हर तरफ कोरोना वैक्सीन की चर्चाएं चल रही हैं क्योंकि ब्रिटिश फार्मा एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का खुलासा किया गया है। कोविशील्ड को लेकर कहा जा रहा है कि इसे लेने वालों में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इस सनसनी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा कोविन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटोज हटा दी गई है। अब ऐसे में अभिनेता प्रकाश राज ने सरकार को निशाना बनाते हुए उन पर सवाल दाग दिए हैं।

अभिनेता ने सरकार पर दागा सवाल

Prakash Raj ने एक्स पर कोविन की सर्टिफिकेट (COWIN Certificate) शेयर करते हुए लिखा है कि, “बहुत जल्द सारे सरकारी दफ्तर से भी तस्वीरें गायब हो जाएंगी। प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी है। ऐसे में कोई पीएम मोदी पर चुटकी ले रहा है तो किसी ने प्रकाश राज को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें प्रकाश राज हर ट्वीट के बाद #justasking लिखते हैं। जिसके बाद एक यूजर ने प्रकाश राज को ट्रोल करते हुए लिखा है कि, "लगता है चुनावी माहौल से आपका दिमाग खराब हो गया है। तभी आप हमेशा पूछते ही रहते हैं।”

PM मोदी की फोटो क्यों हटाई गई?

देश की जनता ने सरकार पर सवाल दागते हुए कहा है कि, 'PM मोदी की तस्वीर कोविन सेर्टिफिकेट से क्यों हटाई गई?' वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के अधिकारियों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM Modi की फोटोज हटाई गई है।

Neha Singh भी उठा चुकी हैं सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Folk singer Neha Singh Rathore) ने भी एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड से होने वाले खतरों को स्वीकार करने के बाद सरकार पर निशाना साधा था। नेहा सिंह ने X के जरिए सरकार को घेरते हुए लिखा था, “आपदा में अवसर के बाद पेश है अवसर में आपदा। मुफ्त वाली वैक्सीन की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट में कबूल किया है कि इस वैक्सीन को लेने वालों को हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है।” इतना ही नहीं Neha Singh ने सरकार पर तंज कसते हुए आगे लिखा था कि, “मुफ्त में वैक्सीन देने का क्रेडिट लेने वालों को इसका क्रेडिट भी लेना होगा। उम्मीद है इसके लिए नेहरू को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। और हां एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से जो 52 करोड़ का चंदा लिया गया था उसका इससे क्या ताल्लुक है? कोई बताएगा!”

राहुल गांधी का हाथ थामेंगी स्वरा भास्कर? कंगना रनौत को लेकर कह दी बड़ी बात

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।