जानिए अक्टूबर के महीने में कितने रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

02 23
LPG Cylinder Rate on 1 October 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:22 AM
bookmark

LPG Cylinder Rate on 1 October 2023: आज सितंबर माह का अंतिम दिन है। कल से साल 2023 का नया महीना यानि अक्टूबर शुरू हो जाएगा। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी सरकारी तेल कंपनियां LPG गैस के दामों को संशोधित करेंगी। गैस कंपनियां 1 अक्टूबर को LPG गैस के भाव को संशोधित करेंगी। अब ऐसा में सवाल उठा रहा है कि अक्टूबर महीना त्योहारों से भरा है, इस दौरान लोगों को घरों में रसोई गैस की खतप अधिक होगी। तो क्या इसको देखते हुए यह कंपनियां अक्टूबर लगते ही इसके LPG गैस कीमतों में कुछ गिरावट कर सकती हैं, जबकि बीते 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए घरेलू LPG गैस की कीमतों में गिरावट की थी। अक्टूबर में होने वाले रसोई गैस की कीमतों में गिरावट की आशा जताई जा रही है।

LPG Cylinder Rate on 1 October 2023

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने बीते 30 अगस्त को 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की थी। उस दौरान सरकार ने घरेलू रसोई के सिलेंडर कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट की थी, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस 903 रुपये आ गया है। इससे पहले इसका भाव 1103 रुपये पर था। इस दौरान सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी तगड़ी राहत दी थी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने 200 रुपए सब्सिडी की रूप में राहत दी है, जिसके बाद लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, क्योंकि सरकार 200 रुपए की सब्सिडी पहले से प्रदान कर रही है। इस राहत के बाद उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 703 रुपये एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों नए एलपीजी कनेक्शन देने जा रही है। इसके बाद इसकी संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी। ठाकुर ने कहा था कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है। इसकी लागत चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये होगी। देश में भी उज्ज्वला 9.6 करोड़ लाभार्थी हैं।

सितंबर 150 रुपये घटे थे दाम

वहीं, तेल कंपनियों ने सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 150 रुपये की कटौती की थी। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये आ गई है, जो अगस्त में इसकी कीमत 1,680 रुपये थी। कंपनियों बीते 2 महीनों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की कटौती की है। ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स फिर कंपनियों ने आश लगाए बैठे हैं कि 1 अक्टूबर, 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम फिर कम होंगे। इस वक्त कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,636 रुपये है। मुंबई में 1,482 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,695 रुपये पर है।

आज की टॉप 10 खबरें | आज की काम की खबर | Top 10 News Today

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आज की टॉप 10 खबरें | आज की काम की खबर | Top 10 News Today

Top News Today
Top 10 News Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:47 AM
bookmark

Top 10 News Today / नोएडा। देश, प्रदेश और विदेश की आज की टॉप 10 खबरें लेकर चेतना मंच की ओर से प्यारभरी गुड मार्निंग। आपका पूरा दिन मौज मस्ती से गुजरे और तमाम खुशियां लेकर आए, ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं। इन 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। यह काम की खबर बेहद ही खास है। इसके अलावा देश और प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Top 10 News Today

1. 2000 का नोट बदलने की आज अंतिम तारीख

आज दिन शनिवार है और माह की अंतिम तारीख यानि 30 सितंबर है। बैंकों में दो हजार रुपए के नोट जमा करने और बदलने की आज आखिरी तारीख है। RBI ने 19 मई को 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी। साथ ही इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करने या बदलने का सुझाव दिया था। हालांकि, इसके बाद भी ये नोट लीगल बने रहेंगे। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 1 सितंबर तक 2000 के 90% यानी 3,056 अरब रुपए के नोट बैंकों में लौट आए हैं।

आपको बता दें कि इस डेडलाइन को एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। मनी कंट्रोल ने RBI के सीनियर अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (NRI) और विदेश में रहने वाले दूसरे लोगों को ध्यान में रखकर ऐसा किया जाएगा। अभी भी ₹2000 के 7% यानी 25 हजार करोड़ रुपए के नोट बैंकों में वापस नहीं आए हैं।

2. CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख

कैट 2023 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। रजिस्ट्रेशन विंडो आज शाम 5 बजे तक बंद कर दी जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत भर के प्रतिष्ठित आईआईएम (IIMs) और अन्य प्रसिद्ध बी-स्कूलों ( B-schools) में प्रवेश पाने के लिए हर साल कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा आईआईएम लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है। कैट रजिस्ट्रेशन विंडो के बंद हो जाने के बाद भी जिन छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भुगतान किया है, वे एडिट विंडो के माध्यम से अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर और टेस्ट सिटी के प्रीफरेंस में बदलाव कर सकेंगे।

3. राहुल गांधी का MP दौरा, आज शाजापुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी शनिवार की शाम एमपी के शाजापुर इलाके में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। राहुल गांधी के इस दौरे को बेहद ही खास मना जा रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश के जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा जहां तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

4. जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू होगा महिला आरक्षण बिल

महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। अब यह कानून बन गया है। सरकार ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके तहत लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व की जाएंगी। हालांकि, यह कानून अगली जनगणना और परिसीमन पूरा होने के बाद ही लागू होगा। ऐसा होने में कई साल लग सकते हैं।

18 से 21 सितंबर तक चले संसद के विशेष सत्र में यह बिल पास हुआ। 20 सितंबर को लोकसभा में इस पर 7 घंटे चर्चा हुई। इसके बाद हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 454 और विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े थे। 21 सितंबर को राज्यसभा में इस पर चर्चा हुई। वहां हुई वोटिंग में बिल सर्वसम्मति से पास हुआ, यानी इसके खिलाफ कोई वोट नहीं पड़ा। नई संसद में पास होने वाला यह पहला बिल है।

5. पाकिस्तान में बलास्ट, 50 से ज्यादा की मौत

पाकिस्तान में ईद-ए-मिलाद के दिन 2 सुसाइड ब्लास्ट हुए। पहला धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग शहर में एक मस्जिद के पास हुआ। यहां लोग जुलूस के लिए इकट्ठे हो रहे थे। ब्लास्ट में DSP समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 92 लोग घायल हुए। दूसरा धमाका खैबर पख्तूनख्वा के हंगू शहर की मस्जिद में हुआ। यहां एक पुलिस ऑफिसर समेत 4 लोगों की मौत हुई। धमाके से मस्जिद की छत गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए।

6. 2029 में देश में एक साथ हो सकते हैं चुनाव

एक देश एक चुनाव को लेकर चल रही केंद्र सरकार की मुहिम के बीच देश के लॉ कमीशन ने कहा है कि 2029 में लोकसभा चुनावों के साथ सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। इसके लिए राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल घटाना या बढ़ाना होगा। 22वें लॉ कमीशन के अध्यक्ष जस्टिस ऋतुराज अवस्थी के मुताबिक, इस मुद्दे पर काम अभी जारी है। फाइनल रिपोर्ट बनाने से पहले कमीशन को कुछ और मीटिंग भी करनी होंगी।

7. एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेशी मंत्री से मुलाकात की

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है। इस दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा भी उठा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लिंकन ने भारत सरकार से मामले की जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। वहीं, जयशंकर ने बताया कि उन्होंने भी कनाडा के साथ जारी तनाव के बारे में अमेरिका से चर्चा की।

8. कनाडा-भारत की तनातनी से पेरेंट्स की टेंशन

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद से कनाडा और भारत के बीच तनातनी जारी है। जहां एक तरफ कनाडा लगातार भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं भारत कड़े शब्दों में इसका खंडन कर चुका है। इस बीच कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने डर है कि कहीं दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्ते से उनके बच्चों का करियर खराब न हो जाए।

नोएडा में रहने वाले कपिल मोहन शर्मा भी ऐसे ही एक पेरेंट्स में से एक हैं। जिन्होंने लगभग ढाई साल पहले कोरोना काल के दौरान 20 लाख का लोन लेकर अपने बेटे को कनाडा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए भेजा था। उम्मीद थी कि जल्द कोर्स कंप्लीट करके बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होगा, लेकिन पिछले कई दिनों से कनाडा को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.

9 . दिल्ली में शराब विक्रेताओं के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली में शराब की दुकान चलाने वालों के लिए सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की है। इसमें सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस को पांच अक्टूबर तक रिन्यू करने को कहा गया। दरअसल, नई शराब नीति लाने में लगने वाले समय के कारण सरकार ने अपनी मौजूदा एक्साइज पॉलिसी को छह महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से अपेक्षित मंजूरी के बाद नीति को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि एल15/एल-15एफ और एल-16/एल-16एफ के सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे लाइसेंस रिन्यूवल के साथ अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ईएससीआईएमएस पोर्टल में अपने खातों तक पहुंच कर लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए अपने आवेदन 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा करें।

10. क्या बसपा सुप्रीमो मायावती बनेगी इंडिया का हिस्सा

ऐसा माना जाता रहा है कि इंडिया गठबंधन के ज़्यादातर नेता चाहते हैं कि मायावती को भी गठबंधन का हिस्सा बनाया जाए ताकि विपक्षी एकता और ज़्यादा मजबूत हो सके। इस कयास का अंदाजा जद (यू) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी के बयान से लगाया जा सकता है जहां उन्होंने कहा था,”जद (यू) और हमारे नेता नीतीश कुमार वर्तमान सरकार के खिलाफ पूर्ण विपक्षी एकता चाहते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी समय-समय पर यही विचार व्यक्त करते रहे हैं। अब यह फैसला करना मायावती पर है कि क्या वह इंडिया गठबंधन और भाजपा से एक साथ लड़ना चाहती हैं? क्योंकि कोई दोनों से नहीं लड़ सकता, अगर वह इंडिया गठबंधन चुनती है तो हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन अगर वह कांग्रेस और सपा पर हमला करती रहेंगी तो वह इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं बन सकतीं।”

Cruelty of Bihar Police : फिर दिखा बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, सीएम काफिले के लिए किया मासूम की ज़िंदगी से खिलवाड़

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cruelty of Bihar Police : फिर दिखा बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, सीएम काफिले के लिए किया मासूम की ज़िंदगी से खिलवाड़

एंबुलेंस
Cruelty of Bihar Police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Sep 2023 06:48 AM
bookmark
Cruelty of Bihar Police : बिहार पुलिस अपनी निष्ठुरता के लिए जानी जाती है। बिहार पुलिस निर्ममता के अपने इस तमगे को खोना नहीं चाहती, शायद इसीलिए गाहे-बगाहे बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आ ही जाता है। एक बार फिर सुशासन पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है, जब मुख्यमंत्री के काफिले को निकालने के लिए उन्होंने एक मासूम बच्चे की ज़िंदगी दांव पर लगा दी।

Cruelty of Bihar Police : बिहार पुलिस ने फिर दिखाई निर्ममता

बिहार की राजधानी पटना में स्थानीय पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर तब सामने आ गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने के लिए बिहार पुलिस ने निर्दयता दिखाई। शुक्रवार को जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे एक मासूम को हॉस्पिटल ले जा रही, एंबुलेंस को करीब एक घंटे तक रोककर बच्चे की ज़िंदगी दांव पर लगा दी। मामला राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र स्थित आरओबी के पास का है। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन फैक्ट्री का उदघाटन कर वापस लौट रहे थे। घटना की जानकारी देने पर बिहार के सीएम नीतीश बाबू ने इस पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

बेहोश मासूम एंबुलेंस में 1 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा

बिहार पुलिस द्वारा रोकी गई ये एंबुलेंस करीब एक घंटे तक वहाँ फंसी रही, जबकि उस एंबुलेंस में एक मासूम बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। वो मासूम एंबुलेंस में काफी देर तक बेहोश रहा, बच्चे की माँ और अन्य परिजन पुलिस से लगातार उन्हें जाने देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और टस से मस नहीं हुई। Cruelty of Bihar Police एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चे को लेकर ये लोग पटना के अस्पताल जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले को पास करने के लिए सभी गाड़ियो रोकी हुई थी। उन्होंने हमें भी रोक लिया, जबकि हमने पुलिस को बताया भी इसमें इमरजेंसी पेशेंट है, लेकिन पुलिस नहीं मानी और हमारी एंबुलेंस को करीब घंटे भर रोकी रही।

Cruelty of Bihar Police

अगली खबर

Ujjain Rape Case : फिर एक बार सरेआम मानवता हुई शर्मसार, उज्जैन रेप केस में ऑटो चालक सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube