PM Modi आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

06 6
PM Modi In Indor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:05 AM
bookmark

PM Modi : इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि, जबकि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे।

PM Modi In Indor

प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया था कि कल नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जीवंत शहर इंदौर जाने को उत्साहित हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि इस साल सम्मेलन का विषय है ‘प्रवासी भारतीय : अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार।’

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद पहली बार भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है और करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ विषय पर डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ जारी किया जाएगा।

इसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करने के साथ इस सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

Greater Noida के चिटहेटा गांव की आधी आबादी अंधेरे, चोरों ने ट्रांसफार्मर किया चोरी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

G-20 Summit : वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक आज से कोलकाता में

167324077263bba0c4618e4
G-20 Summit: G20 meeting on financial inclusion in Kolkata from today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:21 PM
bookmark
G-20 Summit : ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू होगी। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।

G-20 Summit :

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के 1,800 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Punjab News : एक सप्ताह के लिए सामूहिक अवकाश पर गए पंजाब के PCS अधिकारी

04 5
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:24 PM
bookmark
Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब सिविल सेवा (PCS) के अधिकारी राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में उनके एक सहकर्मी की कथित ‘अवैध’ गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी सोमवार से पांच दिन के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफीसर्स एसोसिएशन ने रविवार को यह फैसला लिया था।

Punjab News

ब्यूरो ने कहा था, पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल जो लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) में तैनात थे उन्हें शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो ने कई ट्रांसपोर्टर से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर किया। ‘पीसीएस ऑफीसर्स एसोसिएशन’ ने धालीवाल की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए एक बैठक की, जिसमें एसोसिएशन के 80 अधिकारी शामिल हुए। एसोसिएशन के अनुसार, पीसीएस अधिकारी को गैरकानूनी, गलत व उचित प्रक्रिया का पालन किए बगैर मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया गया है। उसके अनुसार, बैठक में यह निर्णय किया गया कि राज्य के सभी पीसीएस अधिकारी नौ जनवरी से शुरू होने वाले आगामी सप्ताह के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान को ज्ञापन सौंपा जाएगा। एसोसिएशन ने धालीवाल की ‘अवैध’ गिरफ्तारी की जांच के लिए सरकार से एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने और 13 जनवरी तक इस संबंध में रिपोर्ट सौंपे जाने की मांग की है और कहा कि आगे की कार्रवाई 14 जनवरी को स्थिति की समीक्षा के बाद तय की जाएगी। सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को कहा था कि 18 नवंबर को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसकी जांच के दौरान पाया गया कि धालीवाल लुधियाना में मासिक आधार पर विभिन्न ट्रांसपोर्टर से कुछ निजी व्यक्तियों के माध्यम से रिश्वत लेते हैं, जिसके बदले में ट्रांसपोर्टर के वाहनों के चालान नहीं काटे जाते।

Rajasthan Politics : पायलट के लिए दरवाज़े बन्द, फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं अशोक गहलोत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।