सामने आया Swiggy का नया स्कैम, वायरल हो रही वीडियो

Swiggy New Scam
Swiggy New Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2024 03:34 PM
bookmark
Swiggy New Scam : दिन पर दिन देश डिजिटल होता जा रहा है। आज कल खाना मांगना भी बेहद आसान हो गया है। बस एक कॉल और स्विगी या जोमैटो से कुछ ही मिनटों में खाना आपके गेट पर पहुंच जाता है। इन एप्स के आ जाने के बाद इंसान का काफी समय बचने लगा है। लेकिन कभी-कभी इन एप के जरिए लोग ऑर्डर करते हैं तो उनका अनुभव अच्छा नहीं जाता है। ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ, जिसका स्विगी का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।

नया स्कैम लेकर आए स्विगी

वायरल वीडियो की शुरूआत ही महिला 'एक कमाल का स्कैम लेकर आए हैं स्विगी वाले मार्केट में' कहते हुए करती है। इसके बाद महिला वीडियो में अपने साथ हुए पूरे स्कैम के बारे में बताती है। महिला बताती है कि उसने स्विगी से 8:20 पर कुछ सामान ऑर्डर किया जिसका पैसे एक मिनट में कट जाता है। स्विगी ने डिलीवरी का टाइम 30 मिनट दिया था मगर 9 बजे तक खाना नहीं आया है। काफी देर बाद महिला ने इंतजार किया, लेकिन उसका ऑर्डर नहीं आया फिर उसने स्विगी के कॉल सेंटर को कॉल करके बताया कि अभी तक फूड पिकअप नहीं हुआ है। तो आप अपनी तरफ से ऑर्डर कैंसल करे दीजिए। इसके बाद एप वालों ने कहा कि आपके सिस्टम में भले ही ऑर्डर 8:20 पर हुआ हो मगर हमारे सिस्टम में ऑर्डर 8:40 को लिया गया है तो उसके मुताबिक आपका ऑर्डर 9:10 तक आ जाएगा। इसके बाद वह बताती है कि एप वाले ना पैसा रिफंड करने को तैयार हैं और ना ही ऑर्डर कैंसल करने के लिए।

अब तक 2.4 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

वहीं स्विगी के इस स्कैम वाली वीडियो के कैप्शन में महिला ने एक पोस्ट डालते हुए बताया कि, 'मेरी बात स्विगी के सीनियर रिप्रेजेंटेटिव से बात हुई। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि वह अपने कर्मचारियों को अच्छे से ट्रेन करेंगे और ऐसा फिर किसी भी कस्टमर के साथ दोबारा नहीं होगा।' आपको बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर swatimukund नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 2.4 मिलियन लोगों ने देख चुके हैं।

महाशिवरात्रि के दौरान कोटा में हुआ बड़ा हादसा, 14 बच्चों की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कांग्रेस ने घोषित कर दी अपनी पहली लिस्ट , राहुल गांधी केरल से लड़ेंगे चुनाव

Picsart 24 03 08 19 16 53 059
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2024 12:54 AM
bookmark
लोक सभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है । कांग्रेस की पहली लिस्ट में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले राहुल गांधी केरल प्रदेश में अपनी पुरानी सीट वायनाड से ही एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारे गए हैं । इसके अलावा कांग्रेस ने कुल 39 प्रत्याशियों की अपनी लिस्ट जारी की है ।

कांग्रेस के इन नेताओं को मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची शुक्रवार की देर शाम को जारी कर दी है । कांग्रेस की पहली सूची में सबसे पहला नाम राहुल गांधी का है । राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे ।   इसके साथ ही लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विकास उपाध्याय, शिव कुमार धार्या, के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर के नाम शामिल हैं।

यहां पढ़ें पूरी लिस्ट -

कांग्रेस 2024 लिस्ट कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सीज रहेंगे बैंक एकाउंट
अगली खबर पढ़ें

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सीज रहेंगे बैंक एकाउंट

Congress
Congress In Trouble
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Mar 2024 11:32 PM
bookmark

Congress In Trouble : लोकसभा चुनाव-2024 की विधिवत घोषणा होने वाली है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। एक अदालती फैसले के अनुसार इनकम टैक्स द्वारा फ्रीज (सीज) किए गए कंाग्रेस पार्टी के बैंक खाते (एकाउंट) आगे भी सीज ही रहेंगे। स्टे की मांग करने गई कांग्रेस पार्टी को स्टे नहीं मिला है। यह मामला 210 करोड़ रूपये की वसूली से जुड़ा हुआ है।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। 100 साल से भी पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते (बैंक एकाउंट) अब लम्बे समय तक फ्रीज (सीज) रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर अपीलीय प्राधिकरण (ITAT) ने शुक्रवार को कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें पार्टी ने अपने बैंक खातों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर स्टे की मांग की थी। दरअसल, आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था. आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. यानी कांग्रेस को यह रकम पैनल्टी के तौर पर आयकर विभाग को देनी होगी. इसके खिलाफ पार्टी ने आयकर अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी, लेकिन इस अपील को खारिज कर दिया गया है। प्राधिकरण के आदेश की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने आईटीएटी से आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का आग्रह किया ताकि वे हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकें. उन्होंने कहा, "चूंकि आपने स्टे आवेदन खारिज कर दिया है, इस कारण पार्टी के लिए दूरगामी परिणाम होंगे. क्या मैं अदालत से आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध कर सकता हूं ताकि मैं हाईकोर्ट जा सकूं?" अपीलीय न्यायाधिकरण ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि उन्हें इस तरह के आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है.

क्यों फ्रीज हुए खाते?

आपको यह जानना जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी के वर्ष-2018-2019 के इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा है. आयकर विभाग ने कांग्रेस से पैनल्टी के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। कांग्रेस नेता अजय माकन के मुताबिक, इस एक्शन के दो कारण हैं. पहला- हम लोगों को 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी आयकर विभाग को देनी थी. उस समय 40-45 दिन लेट रिटर्न सब्मिट किया था. आमतौर पर भी लोग 10-15 दिन लेट हो जाते हैं. दूसरा कारण यह है कि 2018-19 चुनावी वर्ष था. उस चुनावी वर्ष में कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. उसमें से 14 लाख 40 हजार रुपए कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने अपने वेतन का हिस्सा जमा करवाया था. ये पैसा कैश में जमा किया गया था. कैश में पैसा आने की वजह से आयकर विभाग ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पैनल्टी लगा दी है। Congress In Trouble सुनवाई के दौरान एडवोकेट तन्खा ने तर्क दिया कि आईटी के दावे के विपरीत, राजनीतिक दल फंड के लिए विवश है, खासकर क्योंकि उसे आगामी चुनावों के लिए अपने अभियान के वित्तपोषण के लिए संसाधनों की आवश्यकता है. तन्खा के मुताबिक, अगर पार्टी आगामी चुनाव में केवल 350 सीटों पर भी चुनाव लड़ती है, तो उसे प्रत्येक उम्मीदवार के खर्च का 50 प्रतिशत वहन करना पड़ सकता है, जो एक महंगा मामला साबित हो सकता है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है. 21 फरवरी को, आईटी ने तर्क दिया था कि राजनीतिक दल के पास 657 करोड़ रुपये का कोष, 340 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के अलावा 380 करोड़ रुपये की नकद है. आगे तर्क दिया गया कि इससे आगामी चुनावों में कांग्रेस की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इसलिए मांग पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है. इस प्रकार लोकसभा चुनाव की विधिवत घोषणा से चंद दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी को यह बड़ा झटका लगा है। राजनीतिक तौर पर तो कांग्रेस को रोज ही झटके लग रहे हैं। आर्थिक तौर पर यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिला अनोखा न्योता कहा तुरंत आ जाओ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।