Political News : गुजरात विधानसभा : नवनिर्वाचित 182 विधायकों ने शपथ ग्रहण की

Political News : कर्नाटक विस में सावरकर व अन्य महापुरुषों की तस्वीरों का अनावरण पर बवाल
Political News
अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें भाजपा ने दोनों पदों के लिए क्रमश: शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड को अपना उम्मीदवार बनाया है।Hockey match: नेशन्स कप में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला:सविता
चौधरी और भारवाड ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस ने दोनों पदों के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस के विधानसभा में सिर्फ 17 विधायक निर्वाचित हुए हैं।Ghaziabad News : गाजियाबाद हाॅर्स शो में घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार ने जीती मोटर बाइक
Political News
राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के रिकॉर्ड 156 विधायक निर्वाचित हुए हैं। इसके मद्देनजर चौधरी और भारवाड का चुनाव एक औपचारिकता ही है और सदन में अभी तक विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की परंपरा रही है। राज्य में विधानसभा के चुनाव एक और पांच दिसंबर को हुए थे। नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए गए थे। भाजपा ने इस चुनाव में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की थी। उसे विधानसभा में 156 सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट मिली हैं। तीन सीट निर्दलियों के खाते में गईं हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है। भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर को 16 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।अगली खबर पढ़ें
Political News : कर्नाटक विस में सावरकर व अन्य महापुरुषों की तस्वीरों का अनावरण पर बवाल
Political News
अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें भाजपा ने दोनों पदों के लिए क्रमश: शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड को अपना उम्मीदवार बनाया है।Hockey match: नेशन्स कप में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला:सविता
चौधरी और भारवाड ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस ने दोनों पदों के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस के विधानसभा में सिर्फ 17 विधायक निर्वाचित हुए हैं।Ghaziabad News : गाजियाबाद हाॅर्स शो में घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार ने जीती मोटर बाइक
Political News
राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के रिकॉर्ड 156 विधायक निर्वाचित हुए हैं। इसके मद्देनजर चौधरी और भारवाड का चुनाव एक औपचारिकता ही है और सदन में अभी तक विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की परंपरा रही है। राज्य में विधानसभा के चुनाव एक और पांच दिसंबर को हुए थे। नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए गए थे। भाजपा ने इस चुनाव में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की थी। उसे विधानसभा में 156 सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट मिली हैं। तीन सीट निर्दलियों के खाते में गईं हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है। भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर को 16 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Ghaziabad News[/caption]
बता दें, यह मामला 17 दिसंबर का है। सांसद अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एमएलसी दिनेश गोयल के मेरठ रोड स्थित राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट के कार्यालय में मिले थे। इस बैठक का बाकायदा एमएलसी दिनेश गोयल की ओर से विज्ञप्ति व फोटो मीडिया को जारी किया गया था। विज्ञप्ति में बताया गया था कि निकाय चुनाव में पार्षद, सभासद व अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता टिकट के लिए आवेदन करने हेतू जनप्रतिनिधियों के परिजनों से न तो मुलाकात करेंगे और न ही दबाव डलवाएंगे। यह निर्णय उक्त बैठक में मौजूद सभी की सहमति से लिया गया था, विज्ञप्ति पर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी थे।
यह बैठक क्यों की गई और इसकी जरूरत क्यों पड़ी, इसका अंदाजा मीडिया को भी नहीं था लेकिन 18 दिसंबर को एमएलसी दिनेश गोयल ने फिर से मीडिया में अपने लेटरहेड पर ढाई पेज का खंडन पत्र जारी कर दिया। मीडिया में आए इस खंडन पत्र को प्रारंभिक में तो हल्के में लिया गया लेकिन जब पत्र का मजमून पढ़ा गया तो उसकी गंभीरता का पता चला। एमएलसी दिनेश गोयल ने 17 दिसंबर को अपने साथी जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक से साफ पल्ला झाड़ते हुए सीधे तौर पर लिखा कि जो जनप्रतिनिधि उनके कार्यालय पर एक साथ होकर आए उनकी मंशा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को मेयर के चुनाव को लेकर टिकट की पैरवी करना था, साथ ही जनप्रतिनिधियों के परिजनों से भाजपा कार्यकर्ताओं के मिलने पर प्रतिबंध लगाने की बात का भी खुलासा किया गया।
एमएलसी दिनेश गोयल ने साफ लिखा है कि यह सब स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह को लेकर जानबूझकर व षडयंत्र के तहत निर्णय लिया गया था। अनिल अग्रवाल 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए वे सांसद वीके सिंह के खिलाफ गोलबंदी कर रहे हैं। दिनेश गोयल ने पत्र में और भी कई गंभीर बातों का जिक्र किया है जिसके बाद भाजपा में तूफान खड़ा हो गया है। अनुशासित कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों में शह और मात का खेल पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। निकाय चुनाव की घोषणा हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद कभी भी हो सकती है, ऐसे में संगठन पर क्या असर पड़ेगा और इसका नुकसान सीधे तौर पर भाजपा को ही उठाना पड़ सकता है।
उधर, सांसद अनिल अग्रवाल का कहना है कि उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा है। अगर एमएलसी दिनेश गोयल को खंडन ही करना था तो ढाई पेज का लेटर लिखने की क्या जरूरत थी। वैसे बता दें कि सांसद अनिल अग्रवाल व सांसद वीके सिंह के बीच बढ़ रही दूरियों को शहर के लोग कई बार महसूस कर चुके हैं। पिछले दो माह के भीतर कई ऐसे घटनाक्रम हुए हैं जिनमें वीके सिंह और अनिल अग्रवाल आमने-सामने आए हैं। जिला मुख्यालय में वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों व सांसद अनिल अग्रवाल का गायब रहना, सीएम योगी के प्रबुद्ध सम्मेलन में एक ही गाड़ी में विधायकों का सभास्थल पर पहुंचना और पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाना, यूनानी एम्स के वर्चुअली उद्घाटन समारोह में कुर्सी न लगाने और प्रोटोकोल के तहत रिसीव न करने के कारण सांसद अनिल अग्रवाल का कार्यक्रम स्थल से वापस आ जाना रहा है जबकि इस कार्यक्रम में सांसद वीके सिंह सपत्नी मौजूद रहे थे।
मीटिंग क्यों बुलाई, मुझे पता नहीं: वीके सिंह
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और सांसद वीके सिंह का कहना है कि यह मीटिंग क्यों बुलाई गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन इस मीटिंग से यह तो साफ हो गया कि एक राज्यसभा सदस्य की महत्वाकांक्षा जाग गई है, जबकि जहां तक मेरी जानकारी है जब उन्हें पार्टी ने सम्मान देते हुए राज्यसभा का सदस्य बनाया था उस समय में न तो वह पार्टी सदस्य थे और न ही उन्होंने पार्टी के लिए कुछ किया था। जहां तक मेयर पद की टिकट मांगने का सवाल है तो यह संगठन स्पष्ट कर चुका है कि मंडल अध्यक्ष के माध्यम से ही आवेदन किए जाएंगे। पार्टी का हित, अनुशासन और उसकी नीतियां सर्वोपरि हैं। जहां तक मेरे परिवार के सदस्यों का लोगों से मिलने का मामला है तो वह कोई गलत कार्य नहीं करते हैं। वे लोगों से मिलकर केवल मेरी अनुपस्थिति में उनकी समस्याओं के बारे में मुझे अवगत कराते हैं, ताकि लोगों को न्याय मिल सके। इसके बावजूद इस प्रकार की मीटिंग करना गलत है।
इस संबंध में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल का कहना है कि एमएलसी दिनेश गोयल ने जो लेटर जारी किया है, वह पूरी तरह गलत है। इसमें न तो महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की मेयर को लेकर दावेदारी पर चर्चा हुई और न ही सांसद वीके सिंह के बारे में कुछ कहा गया। कल मीटिंग के संबंध में लेटर बनाया गया था, वह दिनेश गोयल के दफ्तर से निर्गत किया गया था।