Cricket News : भारत की बेटियों ने फिर गाड़े झंडे, जीता क्रिकेट का महिला एमर्जिंग एशिया कम

19 21
India's daughters again raised the flag, won the Women's Emerging Asia Cup of Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:21 PM
bookmark
मांगकॉक (हांगकांग)। भारत की बेटियों ने एक बार कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। अपने खेल शौर्य से बेटियों ने देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेयंका पाटिल और मन्नत कश्यप की फिरकी में फंसकर बांग्लादेश की टीम नाच गई। भारत ने बांग्लादेश को फाइनल मुकाबले में 31 रन से हराकर महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 खिताब जीत लिया।

Cricket News

भारत की फिरकी में नाच गई बांग्लादेशी टीम भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 127 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। श्रेयंका (13 रन पर चार विकेट) और मन्नत (20 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। ऑफ स्पिनर कनिका आहुजा ने भी 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रेयंका, मन्नत और कनिका की स्पिन तिकड़ी ने मिशन रोड ग्राउंड की धीमी पिच पर बांग्लादेश की बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक नाबाद 17 रन बनाए, जबकि शोभना मोस्तरी ने 16 रन की पारी खेली।

Greater Noida News : वारदात के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया ऐसा हाल

पूरे मैच में रहा भारत का दबदबा इससे पहले दिनेश वृंदा 29 गेंद में 36 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि कनिका ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। वृंदा और कनिका के अलावा भारत की ओर से विकेट किपर यू छेत्री (22) और कप्तान श्वेता सहरावत (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं। बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा ने 13 रन देकर दो, जबकि ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Cricket News

खास खबर : रिश्वत के बिना कोई भी काम नहीं होता है सीजीएसटी के ग्रेटर नोएडा वाले दफ्तर में

बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेला। टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच था, जो उसने नौ विकेट से जीता। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल सहित भारत के तीन मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गए। बारिश के करण टूर्नामेंट में आठ मैच नहीं खेले जा सके। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sports News : प्रणय और कश्यप ताइपे ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

14 23
Prannoy and Kashyap in pre quarterfinals of Taipei Open
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:36 PM
bookmark
ताइपे। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप ने बुधवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ ताइपे ओपन के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Sports News

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा के हजारों बॉयर्स को बड़ी राहत, नया बिल्डर पूरा करेगा काम

अब चेन ची टिंग और टॉमी सुगियार्तो से भिड़ेंगे प्रणय दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को स्थानीय खिलाड़ी लिन यू सिएन को इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में सिर्फ 26 मिनट में 21-11 21-10 से हराने के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले तीसरे वरीय प्रणय अगले दौर में चेन ची टिंग और टॉमी सुगियार्तो के बीच पहले दौर के मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

Sports News

Pilgrimage to Amarnaath : अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है बीएसएफ : छितर पाल

कश्यप ने जर्मनी के सैमुअल पर दर्ज की आसान जीत राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने भी जर्मनी के सैमुअल सियाओ के खिलाफ सीधे गेम में 21-15 21-16 की आसान जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। वह प्री क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सू ली यैंग से भिड़ेंगे। एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यन को हालांकि जापान के छठे वरीय केंटा सुनयामा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुनयामा ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को 21-13 21-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

SAFF Championship : निर्धारित दिन ही होगा भारत पाकिस्तान का मैच

22 19
India-Pakistan match will be held on the same day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:15 AM
bookmark
बेंगलुरु। भारत और पाकिस्तान के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला बुधवार को यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा। पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारतीय उच्चायोग से वीजा मिल गया।

SAFFChampionship

Mumbai News : नीलेकणि ने आईआईटी बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए

बुधवार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा मैच कर्नाटक प्रदेश फुटबॉल संघ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम आज शाम या रात को यहां पहुंच सकती है। मैच बुधवार को शाम 7.30 बजे खेला जाना है। एआईएफएफ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हमें यकीन है कि यह मैच निर्धारित समय पर ही होगा। पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में एक टूर्नामेंट खेलने गई थी। उसकी रवानगी में विलंब हो गया, क्योंकि पिछले सप्ताह भारतीय दूतावास बंद था और वीजा को मंजूरी नहीं मिल सकी।

SAFF Championship

Noida News : 25 को स्टेडियम से होगा मिशन-80 का शंखनाद !

दस्तावेज जमा करने में विलंब पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने अपने देश के राष्ट्रीय खेल बोर्ड को समय पर एनओसी नहीं देने के लिये दोषी ठहराया था। वहीं, खेल बोर्ड ने कहा कि महासंघ ने दस्तावेज जमा करने में विलंब किया जिसकी वजह से देर हुई। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।