Ind Vs Aus: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मिलने वाली है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाया था। वहीं भारतीय टीम जवाब में सिर्फ 296 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की लीड 296 पहुंच गई है। टीम इंडिया को यहां से जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। वहीं रिकॉर्ड्स देखकर तो फैंस की चिंता और बढ़ने वाली हैं।
तोड़ना होगा 121 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत को द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ने को जरूरत है। इस मैदान पर एक टेस्ट (Ind Vs Aus) की चौथी पारी में सबसे सफल रन चेज 1902 में दर्ज हुआ है। उस वक्त इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों का पीछा कर रही थी। तब से लेकर आजतक कोई भी टीम ओवल पर इससे बड़ा टोटल चेज नहीं कर पाई। ऐसे में टीम इंडिया को ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की सेना सालों पुराना एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ने वाली है जिसकी किसी को कोई उम्मीद भी नहीं होगी।
Sanjeev Jeeva Murder Case : संजीव जीवा हत्याकांड का क्राइम सीन रिक्रिएशन
गेंदबाजों ने कराई वापसी
कल के दिन की बात करें तो भारत ने दिन शुरू होते ही केएस भरत का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रहाणे का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर पहुंच गए। शार्दुल ने रहाणे के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी और भारत को इस मैच में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल और रहाणे ने इस मैच में अर्धशतक भी लगाया। रहाणे ने एक ओर जहां 89 रन बनाए वहीं शार्दुल ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों की इस पारी के दमपर टीम इंडिया 296 रन बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 173 रनों की लीड हासिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी बल्लेबाजी कर रही है और उन्होंने 123 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए हैं। रवींद्र जडेजा ने दो वहीं उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट झटके हासिल किया है। भारत को मैच के चौथे दिन वापसी की तलाश करने वाले है।
10 साल से भारत कर रही ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 10 सालों से एक आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार रह गया है। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत गई थी। उसके बाद से 10 सालों तक टीम इंडिया को हर आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था।