Wrestlers Protest : इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई, शाह से हुई थी मुलाकात : साक्षी, बजरंग

23 7
Fight will continue till justice is met, had met Shah: Sakshi, Bajrang
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2023 11:07 PM
bookmark

नयी दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने इससे पीछे हटने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ट्वीट कर कहा कि ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।

Wrestlers Protest

शाह से बातचीत में नहीं निकला कोई समाधान

साक्षी और बजरंग ने तीन जून की रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद से ही मीडिया में उनके आंदोलन से नाम वापिस लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं। साक्षी ने इस मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सामान्य बातचीत हुई और कोई अंतिम समाधान नहीं निकला। हमारी मांग आखिर तक यही रहेगी कि आरोपी पर गंभीर आरोप लगे हैं और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिये।

Noida News : महिला खिलाड़ियों को घरवाले बाहर भेजने से डरेंगे, राष्ट्रपति दिलाएं न्याय

आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह

वहीं, तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग ने ट्वीट कर कहा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिये फैलाई जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर वापस लेने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

Wrestlers Protest

जारी है हमारा आंदोलन

साक्षी ने बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि आंदोलन से हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे हैं। इंसाफ मिलने तक सत्याग्रह जारी रहेगा। और जहां तक रेलवे की बात है तो आंदोलन के साथ मैं अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही हूं। उन्होने कहा कि हम आगे की रणनीति बना रहे हैं। हम अहिंसा के साथ आंदोलन को आगे बढाना चाहते हैं। मैं रेलवे में ओएसडी हूं और मेरी बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, तो जब तक आंदोलन नहीं चल रहा है और हम रणनीति बना रहे हैं, तब तक मैं यहां अपना काम देख रही हूं।

नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने की खबर गलत

नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह फेक न्यूज है। यह हमारे आंदोलन को कमजोर करने और आम जनता को हमसे तोड़ने के लिये ये खबरें चलाई गई हैं, जो बिल्कुल गलत है। हम इस लड़ाई में ना कभी पीछे हटे थे और ना ही हटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी इस आंदोलन में एक हैं और एक ही रहेंगे।

Rajasthan News : चुनाव में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए काम करे निर्वाचन आयोग : मिश्र

28 मई को हुई थी गिरफ्तारी

एक अवयस्क समेत सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे। लेकिन, 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिये बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया, लेकिन जंतर मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया। इसके बाद पहलवान 30 मई को हरिद्वार में अपने पदक गंगा में विसर्जित करने गए, लेकिन किसान और खाप नेताओं के समझाने के बाद पदक बहाये बिना लौट आये थे।

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

WTC Final : भारत के खिलाफ आक्रामक खेल से परहेज नहीं करेंगे ग्रीन

6 1
Green will not refrain from aggressive game against India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:26 AM
bookmark
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी प्रभावशाली फॉर्म को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में दोहराना चाहते हैं। उनका मानना है कि टी20 से पारंपरिक प्रारूप में बदलाव के बावजूद उन्हें अपने आक्रामक खेल में लगाम लगाने की जरूरत नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल द ओवल में सात जून से खेला जाएगा।

WTC Final

Wrestlers Protests : अपने बयानों से पलटी नाबालिग महिला पहलवान, क्या ब्रजभूषण से हट जायेगा POCSO?

आईपीएल में बनाए थे 452 रन इस साल के आईपीएल में ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पारियों में 160 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए, जिसमें 47 गेंद में जड़ा शतक भी शामिल है। उनके शतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने प्ले ऑफ में जगह बनाई। बुधवार से द ओवल में शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने ग्रीन के हवाले से कहा कि इंग्लैंड की टीम अभी काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रही है, इसलिए शायद आपको अपने खेल में अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पारी की शुरुआत में मैंने रन बनाने की कोशिश करने की जगह संभवत: थोड़ा अधिक रक्षात्मक होकर खेलने का प्रयास किया। आप अच्छी गेंद के खिलाफ रक्षात्मक रुख अपना सकते हैं, आपको क्रीज पर अच्छे फैसले करने होते हैं।

WTC Final

Greater Noida News : धरने पर बैठे जिम्स विश्वविद्यालय के MBBS स्टूडेंट, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

इस बार मैं रन बनाने पर ध्यान दूंगा ग्रीन ने कहा कि इस बार मैं रन बनाने पर ध्यान दूंगा और अगर गेंद अच्छी हुई तो रक्षात्मक खेल दिखाऊंगा। बल्लेबाजी के अलावा ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का भी अहम हिस्सा होंगे और यह 24 वर्षीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौती के लिए तैयार है। ग्रीन ने कहा कि सभी, विशेषकर गेंदबाज, स्विंग के कारण यहां (इंग्लैंड) आने को लेकर उत्साहित रहते हैं। सामान्यत: जब मैं ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करता हूं तो काफी मूवमेंट नहीं मिलती, इसलिए मैं रोमांचित हूं कि यहां हालात का फायदा उठा सकता हूं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protests : अपने बयानों से पलटी नाबालिग महिला पहलवान, क्या ब्रजभूषण से हट जायेगा POCSO?

IMG 20230605 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:50 AM
bookmark
पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ नामी पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और उनके ऊपर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए वे धरने (Wrestlers Protests) पर बैठे हैं। हालांकि अब पहलवानों की तरफ से यह मामला थोड़ा कमजोर होता हुआ दिखायी दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है - मीडिया में सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिग महिला पहलवान के द्वारा ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों को वापस लेना।

Wrestlers Protests

आपको बता दें कि इस महिला पहलवान ने दिल्ली पुलिस की मदद से पटियाला हाउस कोर्ट में ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन बीते दो दिन पहले ही उस महिला पहलवान ने अपने सभी बयानों को वापस ले लिया है। इस दौरान नाबालिग महिला पहलवान के पिता और दादा उसके साथ मौजूद रहे।

किस FIR या बयान को लिया वापस?

आपको बता दें कि इस नाबालिग महिला पहलवान ने ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें उसने दर्ज कराया कि, " उसने लड़की को अपनी तरफ खींचते हुए उसके कंधे पर हाथ रखा और कंधे से नीचे हाथ ले जाते हुए उसे अनैतिक तरीके से स्पर्श किया। साथ ही महिला पहलवान से यह भी कहा कि," तु मेरे को सपोर्ट कर और मैं तुझे सपोर्ट करूँगा। मेरे साथ टच में रहना। " ज़ब इस तरह के व्यवहार पर महिला पहलवान ने आपत्ति दर्ज की तो उसे धमकी दी गयी कि आगामी ट्रायल में उसे इस इंकार के नतीजे भुगतने होंगे। हालांकि अब नाबालिग महिला पहलवान ने इन सभी आरोपों को पटियाला हाउस कोर्ट से वापस ले लिया है और इससे अब धरने (Wrestlers Protests) पर बैठे पहलवानों का पक्ष कमजोर होता हुआ दिखायी दे रहा है। आरोपों के वापस लेने के बाद अब ब्रजभूषण शरण सिंह के ऊपर से POCSO भी हट सकता है और वे छेड़खानी का केस से भी बच सकते हैं। ऐसे में ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी का बहुत ही कम अनुमान दिखायी दे रहा है।

Greater Noida News : धरने पर बैठे जिम्स विश्वविद्यालय के MBBS स्टूडेंट, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात