पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ नामी पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और उनके ऊपर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए वे धरने (Wrestlers Protests) पर बैठे हैं। हालांकि अब पहलवानों की तरफ से यह मामला थोड़ा कमजोर होता हुआ दिखायी दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है – मीडिया में सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिग महिला पहलवान के द्वारा ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों को वापस लेना।
Wrestlers Protests
आपको बता दें कि इस महिला पहलवान ने दिल्ली पुलिस की मदद से पटियाला हाउस कोर्ट में ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन बीते दो दिन पहले ही उस महिला पहलवान ने अपने सभी बयानों को वापस ले लिया है। इस दौरान नाबालिग महिला पहलवान के पिता और दादा उसके साथ मौजूद रहे।
किस FIR या बयान को लिया वापस?
आपको बता दें कि इस नाबालिग महिला पहलवान ने ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें उसने दर्ज कराया कि, ” उसने लड़की को अपनी तरफ खींचते हुए उसके कंधे पर हाथ रखा और कंधे से नीचे हाथ ले जाते हुए उसे अनैतिक तरीके से स्पर्श किया। साथ ही महिला पहलवान से यह भी कहा कि,” तु मेरे को सपोर्ट कर और मैं तुझे सपोर्ट करूँगा। मेरे साथ टच में रहना। ”
ज़ब इस तरह के व्यवहार पर महिला पहलवान ने आपत्ति दर्ज की तो उसे धमकी दी गयी कि आगामी ट्रायल में उसे इस इंकार के नतीजे भुगतने होंगे। हालांकि अब नाबालिग महिला पहलवान ने इन सभी आरोपों को पटियाला हाउस कोर्ट से वापस ले लिया है और इससे अब धरने (Wrestlers Protests) पर बैठे पहलवानों का पक्ष कमजोर होता हुआ दिखायी दे रहा है।
आरोपों के वापस लेने के बाद अब ब्रजभूषण शरण सिंह के ऊपर से POCSO भी हट सकता है और वे छेड़खानी का केस से भी बच सकते हैं। ऐसे में ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी का बहुत ही कम अनुमान दिखायी दे रहा है।