इंडियन दूल्हा खोजने आई रशियन लड़की के साथ हुआ कांड, वीडियो वायरल

Capture 20
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:43 PM
bookmark
Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब, कौन मशहूर हो जाए और क्या चीज वायरल हो जाए इसकी खबर किसी को नहीं होती है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी एक पोस्ट से चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होता है। इन दिनों Social Media पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें इंडियन दुल्हा ढूंढ़ने आई एक रशियन लड़की (Russian Girl) के साथ बड़ा कांड हो गया है।

Viral Video

Social Media के जमाने में लोग अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों की काबिलियत देखने को मिलती है तो कई ऐसी घटनाएं भी हो जाती है जिसकी कल्पना करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक Russian Girl भारत का दूल्हा ढूंढ़ने आई थी। जिसके साथ एयरपोर्ट में एक ऐसा कांड हो गया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

विदेशी लड़की खोज रही भारतीय दूल्हा

टेक्नोलॉजी के इस दौर में तमाम लोग अपनी शादी-ब्याह के लिए Social Media पर विज्ञापन (Advertisement) दे देते हैं जिसके चलते अलग ही तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। भारत के कल्चर (Indian Culture) से लेकर यहां के एक-एक गलियों की अलग ही कहानी है। भारत का खाना-पान, पहनावा, इमारतें, संगीत, नृत्य हर चीज एक अलग ही किस्सा सुनाती है। ऐसे में भारत पर किसी का भी दिल आना तय है। दरअसल एक रशियन लड़की (Russian Girl) को भारत इतना पसंद आया गया कि वो अपने लिए एक भारतीय दूल्हा (Indian Groom) की तलाश करते-करते भारत आ पहुंची।

एयरपोर्ट पर ऑफिसर ने Russian को चौंकाया

Social Media पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक विदेशी लड़की (Russian Girl) अपने साथ हुई एक घटना बता रही है। रशियन लड़की का कहना है कि वो एयरपोर्ट गई हुई थी और वहां एक पासपोर्ट ऑफिसर ने उसे अपना नंबर लिखकर दिया और उसे कॉल करने के लिए कहा। विदेशी लड़की ऑफिसर के इस रवैये से काफी हैरान हो गई और कहने लगी कि आखिर ये किस तरह का बर्ताव है? आपको बता दें कि ये रशियन लड़की पहले भी सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकी है क्योंकि उसने कहा था कि उसे अपने लिए एक भारतीय दूल्हा चाहिए। इतना ही नहीं इस Russian Girl ने अपनी प्रोफाइल का QRA Cord जगह-जगह पर भी चिपका दिया था। [video width="720" height="1280" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/04/Snapinsta.app_video_438972504_1122520369030607_5215063905189294609_n.mp4"][/video]  

लाखों लोग देख चुके हैं Video

सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर dijidol नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो दिनारा नाम की लड़की का अपना अकाउंट है।  24 घंटे के अंदर ही इस वीडियो में 1.5 मिलियन यानि 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं, वहीं 15 हज़ार से ज्यादा लोगों द्वारा इस वीडियो को पसंद किया गया है। साथ ही लोगों ने इस वीडियो में कॉमेंट की बौछार लगा दी है।

झोपड़पट्टी देख यूजर्स ने कहा Just Looking Like a Wow, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

टीवी पर फिर सुन सकेंगे देवियों और सज्जनों, KBC में हिस्सा लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

4 3
KBC 16 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2024 08:43 PM
bookmark
KBC 16 : बड़े पर्दे पर अपने धमाकेदार किरदार से करोड़ों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने के लिए कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। जिसके लिए आपको शिद्दत से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाके आप कहीं सोनी टीवी का क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun Banega Crorepati) में अमिताभ बच्चन जैसी हस्ती के सामने वाली कुर्सी पर बैठ पाते हैं। शुरूआत से ही KBC दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप लम्बे समय से KBC का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो सोनी टीवी (Sony TV) की तरफ से आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

KBC 16 

हर किसी की दिली ख्वाहिश होती है कि वो अपने जिन्दगी में करोड़पति का रुत्बा हासिल कर सके, लेकिन करोड़पकति बनना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्योंकि घर पर बैठे-बैठे करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देख सकता है लेकिन अपने दहलीज से बाहर कदम रखकर कड़ी मेहनत करके अपना सपना सिर्फ चंद लोग ही पूरा कर पाते हैं। ऐसे में टेलीविजन के रियलिटी क्विज शो 'kaun Banega Crorepati 16' की शुरूआत होने के लिए चंद महीने ही बाकी है। KBC टेलीविजन का एक ऐसा शो है जो नॉलेजेबल होने के साथ-साथ काफी दिलचस्प भी होता है। अगर आपका सपना भी Big B जैसे बड़ी हस्ती के सामने बैठकर करोड़पति बनने का है तो हम आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' शुरू होने के 4 महीने पहले ही मेकर्स की तरफ से शो के रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। KBC Registration करने के लिए आपको ऐप पर जाकर हॉटसीट की तरफ पहला कदम बढ़ाना होगा।

फैंस के बीच दिखा क्रेज

रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज शुरू हो गया है। हर शख्स Amitabh Bachchan के सामने हॉटसीट पर बैठने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टेलीवजिन पर बेहद जल्द आप बीग बी को 'देवियों और सज्जनों' कहते हुए सुनने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज (26 अप्रैल 2024 ) रात 9 बजे से ‘KBC 16’ के Registration की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगर आप भी क्विज के भागीदार बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा। चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

ऐसे कर सकते हैं KBC के लिए रजिस्ट्रेशन

kaun Banega Crorepati Season 16 के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप KBC Show में भाग लेना चाहते हैं तो आप तीन तरीकों से खुद को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप चाहे तो SonyLIV ऐप और SMS के जरिए भी कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रक्रिया में आपसे हर रोज आपसे एक सवाल पूछा जाएगा। और आपको सवाल का जवाब एसएमएस या सोनीलिव ऐप के जरिए देना होगा। आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि  कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री होती है।

1. SonyLIV ऐप से KBC के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले SonyLIV को ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • अब सोनी लिव ऐप को स्मार्टफोन में ओपन करें और KBC के लिंक पर टैप कर लें।
  • आपको फोन के स्क्रीन पर रRegistration सवालों का सही उत्तर देना है। साथ ही इसके लिए आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • अब इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने का मैसेज मिलेगा।

2. SMS के जरिए कर सकते हैं KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • बता दें मैसेज (SMS) की मदद से जवाब भेजने की लागत केवल 3 रुपये है। हालांकि JIO फोन यूजर्स के लिए यह बिल्कुल फ्री है। लेकिन आपको इसके लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर ही सही जवाब देना होगा।
  • एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, वोडाफोन-आइडिया यूजर्स 50903 पर एसएमएस के जरिए आसानी से खुद को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

3. मोबाइल से KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • KBC के लिए रजिस्ट्रेशन का यह सबसे पुराना तरीका है। इसमें आपको एक नंबर पर कॉल करके सही जवाब देना पड़ेगा।
  • अपने मोबाइल नंबर से आपको 50525252 पर कॉल करके टीवी पर पूछे जाने वाले सवाल का सही जवाब 1 से 4 दबाकर देना होता है।
  • इसके बाद आपको अपने नाम, आयु और लिंग जैसी जानकारी देनी होगी।

‘मैंने बदलाव के लिए वोट किया’, प्रकाश राज फिर चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नजफगढ़ की सड़कों पर दिखा स्पाइडरमैन कपल, पुलिस ने छीनी शक्ति

Capture 6 25
Delhi Viral video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:51 AM
bookmark
Delhi Viral video : आजकल सोशल मीडिया पर फैमस होने का बुखार लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो रहे है। कोई इंस्टाग्राम पर रील बनाकर फेमस होना चाहता है तो कोई यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अप्लोड कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैमस होने केलिए कुछ लोग तो अच्छे कंटेंट बनाकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो फैमस होने के चक्कर में कैसी भी वीडियो बना रहे हैं। कोई मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना रहा है तो कोई बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर बाइक बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे है। पुलिस ने स्फाइटरमैन बने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्फाइटरमैन की शक्तियों को नष्ट कर दिया है।

Delhi Viral video

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को स्पाइडर मैन नजफगढ़ पार्ट-5 के नाम से बनाया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर बाइक पर स्पाइडर वुमन के आने का इंतजार कर रहा है। स्पाइडर वुमन के आने के बाद दोनों बाइक पर घूमने के लिए निकल जाते हैं। जिसके बाद स्पाइडरमैन कपल पूरे शहर में घूमते हुए वीडियो बनवाते हैं। इस दौरान स्फाइटरमैन कपल में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। स्फाइटरमैन बना शख्स खतरनाक स्टंट भी कर रहा है, बाइक में मिरर नहीं है। इतना ही नहीं पुलिस चालान ना काट सके इसके लिए स्फाइटरमैन ने बाइक से नंबर प्लेट भी हटा दिया था।

आप भी देखें स्पाइडरमैन कपल की ये वीडियो

कौन है ये स्पाइडरमैन कपल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस मामले स्पाइडरमैन कपल की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर घूमने वाले शख्स का नाम आदित्य वर्मा है। 20 वर्षीय आदित्य नजफगढ़ के मकसूदाबाद कॉलोनी में रहता है। उसके पीछे बाइक पर स्पाइडर वुमन के कॉस्ट्यू में बैठने वाली लड़की का नाम अंजलि है जो 19 वर्षीय है और नजफगढ़ के गोपाल नगर में रहती है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फिलहाल पुलिस ने दोनों स्पाइडर की पहचान करते हुए मामले में अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। स्पाइडरमैन बने बाइक चालक पर बिना मिरर, बिना लाइसेंस, खतरनाक ड्राइविंग और नंबर प्लेट के बिना बाइक चलाने के लिए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया फर्जी CBI इंस्पेक्टर, पुलिस भी रह गई हैरान

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।