अखिलेश ने लोकसभा में घेरा-'महाकुंभ में पुण्य कमाने आए थे और अपनों की लाशें लेकर लौटें'

Akhilesh Yadav 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:05 PM
bookmark
UP News : प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाते हुए मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग की। अखिलेश ने संसद में कहा, सरकार महाकुंभ हादसे के बाद मृतकों के आंकड़े अब तक नहीं दे पाई। बच्चों के आंकड़े तो नदारद है। खोया-पाया केंद्रों पर लोग अपनों को खोज रहे हैं। महाकुंभ में पुण्य कमाने आए थे और अपनों की लाशें लेकर लौटें।

अखिलेश यादव ने उठाए कई सवाल

महारकुंभ भगदड़ मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सराकार और केंद्र सरकार की कार्रवाई पर तमाम सवाल खड़े करते हुए कहा कि, महाकुंभ भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी जानकारी सामने क्यों नहीं आ रही है। मौत की संख्या का डाटा सरकार क्यों छुपा रही है। आंकड़े दबाए, छिपाए और मिटाए क्यों जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे। लाशें कहां फेंकी गईं, बताया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। वे घटना को छिपाने में लगे रहे।

किस आबादी के लिए काम कर रही सरकार?

अखिलेश यादव ने कहा कि, पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए। राष्ट्रपति के अभिभाषण में वही सारी पुरानी बातें थीं। 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर लाई गई, 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए। यही आबादी 105 करोड़ हो जा रही है तो सरकार किस आबादी के लिए काम कर रही है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, सरकार के दोनों इंजन कहीं आपस में टकरा तो नहीं रहे। अखिलेश ने कहा कि 10 साल पहले जिसे क्योटो बनाने की बात कही थी, वहां आजतक ये मेट्रो तक नहीं शुरू करा पाए। यूपी में जो भी मेट्रो चल रही है, सब समाजवादियों की देन है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस पार्टी का ये रास्ता था तो आपका रास्ता क्यों है वो। जिस दिन आपके साथी समझ जाएंगे, उस दिन वे भी साथ छोड़ जाएंगे। UP News

महाकुंभ नगरी पहुंचे भूटान के राजा, आस्था की डुबकी लगाकर करेंगे पूजन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

महाकुंभ नगरी पहुंचे भूटान के राजा, आस्था की डुबकी लगाकर करेंगे पूजन

Mahakumbh 2025 1
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ से हर दिन नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है। कई तस्वीरों में श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं तो कई तस्वीरों के में विदेशी भी संगम नगरी में डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ नगरी में आज (मंगलवार) को भूटान के राजा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रयागराज पहुंच चुके हैं। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज के संगम घाट में पहुंचे हैं।

त्रिवेणी स्नान के बाद करेंगे दर्शन-पूजन

भूटान के राजा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ नगरी पहुंच चुके हैं। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर सीएम योगी और नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो परिंदों को भोजन कराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भूटान के राजा  नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का यूपी दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे।

वाहनों पर लगाई जाएगी रोक

बता दें कि, उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पहला डायवर्जन प्लान दोपहर 2:30 बजे से लागू किया गया। दूसरा रात 7:00 बजे से लागू किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इस दौरान समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ वाहनों पर रोक लगाई जाएगी। ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ भी वाहनों को रोका जाएगा। Mahakumbh 2025

किन्नर अखाड़े को 10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनने का ममता पर आरोप, उठा राज से पर्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार

Ganja
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2025 03:48 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपनी जबरदस्त कार्रवाई के लिए चर्चाओं में आ जाती है। ऐसे में एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस एक्शन से हर तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस इटावा जिले से लाखों का गांजा बरामद किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त किया 25 लाख का गांजा

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है। जहां पुलिस ने सोमवार को 25 लाख रुपये का गांजा जब्त करते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी देते हुए इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि, बसरेहर थाना क्षेत्र के पट्टापुरा अयारा पुलिया पर सोमवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान जब एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो दो लोग ट्रक से कूदकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने बिना देर करते हुए ट्रक को पकड़ लिया और चालक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया। वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में छिपाकर रखे गए पांच प्लास्टिक के थैलों में भरा 112.360 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

मामले में की जा रही आगे की कार्रवाई

SP ने बताया कि, तस्करों की पहचान सोनू चौहान, ट्रक मालिक तेज प्रताप सिंह चौहान उर्फ ​​आशीष चौहान और ट्रक चालक रंजीत सिंह के रूप में हुई है। सोनू चौहान के खिलाफ इटावा और औरैया के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले और रंजीत सिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, रामनगर थाना पुलिस ने सोमवार को किशुनपुर मोड़ से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 किलो अवैध भांग बरामद की है।

गांजा पहुंचाने के मिलते थे 50 हजार रुपए

पुलिस पूछताछ में पता चला कि, ट्रक मालिक के निर्देश पर आरोपी गांजा हरियाणा ले जा रहे थे। एक बार गांजा पहुंचाने पर उन्हें 50 हजार रुपए मिलते थे। पुलिस ने गांजे के साथ 60 लाख रुपए कीमत का ट्रक भी जब्त किया है। कुल बरामदगी की कीमत 4 करोड़ 45 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। UP News

लखनऊ: पत्नी की आंखों के सामने सिपाही ने किया सुसाइड, सदमे में है पत्नी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे

संबंधित खबरें