Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ से हर दिन नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है। कई तस्वीरों में श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं तो कई तस्वीरों के में विदेशी भी संगम नगरी में डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ नगरी में आज (मंगलवार) को भूटान के राजा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रयागराज पहुंच चुके हैं। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज के संगम घाट में पहुंचे हैं।
त्रिवेणी स्नान के बाद करेंगे दर्शन-पूजन
भूटान के राजा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ नगरी पहुंच चुके हैं। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर सीएम योगी और नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो परिंदों को भोजन कराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भूटान के राजा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का यूपी दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे।
वाहनों पर लगाई जाएगी रोक
बता दें कि, उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पहला डायवर्जन प्लान दोपहर 2:30 बजे से लागू किया गया। दूसरा रात 7:00 बजे से लागू किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इस दौरान समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ वाहनों पर रोक लगाई जाएगी। ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ भी वाहनों को रोका जाएगा। Mahakumbh 2025
किन्नर अखाड़े को 10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनने का ममता पर आरोप, उठा राज से पर्दा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।