उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

21 14
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:05 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को एक खास आदेश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक ऊंची कोई भी इमारत (बिल्डिंग) ना बनाई जाए। मुख्मयंत्री ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के निवेश के प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर उतारने के आदेश भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।

UP News in hindi

मंदिरों का सम्मान करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विशेष बैठक में भाग लिया। इस बैठक में CM योगी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, वृंदावन तथा मथुरा के लिए बनाई जा रही महायोजना-2031 की समीक्षा की। विभिन्न अधिकारियों ने CM योगी के सामने उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले नगरों की महायोजना 2031 का प्रजेंटेशन किया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक महत्व वाले नगरों पर विशेष ध्यान दे रही है। महायोजना-2031 भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उत्तर

मंदिर से ऊंचा ना बने मकान

समीक्षा बैठक में CM योगी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक किसी भी इमारत (बिल्डिंग) की ऊंचाई न रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों के लिए पूंजी निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं उन प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर बनाना शुरू किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने महा योजना बनाते समय शहरों का कम से कम 16 प्रतिशत भाग ग्रीन (हरा-भरा) रखने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया।

बच्चे करेंगे एआई की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। इस फैसले में उत्तर प्रदेश बेसिक विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथा-6 से ही बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को कोडिंग सिखाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

बच्चों को एआई (AI) कोडिंग तथा दूसरी आधुनिक तकनीक पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है। यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान बेसिक बेसिक विद्यालय में कंप्यूटर के सभी अध्यापकों को बुलाया जाएगा। इन अध्यापकों के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का मत है कि बच्चों को कक्षा-6 से ही कंप्यूटर की पूरी शिक्षा प्रदान करना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है।

लवेरिया वाले पत्रों से डरकर शादी करेंगे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

'हमेशा के लिए सो गया उत्तर प्रदेश का बाहुबली'

Capture 44 3
Etawah News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:06 AM
bookmark
Etawah News : उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि लायन सफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वीं वन्य जीव की मौत है। सफारी में एक के बाद एक करके हो रहे वन्य जीवों की मौतों को लेकर सफारी प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है।

Etawah News

इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार पटेल ने शेर बाहुबली की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली की मौत हो गई थी। वह करीब 1.5 साल से बीमार चल रहा था।

मेगा कोलन नाम बीमारी से पीड़ित था बाहुबली

विनय कुमार पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए बाताया कि इटावा सफारी पार्क में बाहुबली नामक बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ वर्ष से ग्रसित था। जिसका इलाज मथुरा के वेटनरी कॉलेज के विषेषज्ञ डॉ. आरपी पाण्डेय और डॉ. मुकेष श्रीवास्तव के परामर्श से चल रहा था। समय-समय पर बाहुबली को एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था। तथा अन्य आवश्यक दवाई दी जा रही थी। 10 नवंबर से शेर को फीकल पास करने में कठिनाई और बढ़ गयी और वह भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं कर पा रहा था।

Etawah News देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ली गई थी मदद

उन्होंने कहा कि इसके बाद से लगातार बाहुबली की हालत बिगड़ रही थी। 24 नवंबर से बाहुबली लड़खड़ाकर चलने लगा था। 26 नवंबर को उसके दोनों पिछले पैरों में लकवा मार गया था। उन्होने कहा कि सात दिसंबर को सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया गया। मंगलवार की देर शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शेर बाहुबली ने दम तोड़ दिया। पटेल ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली को बचाने के लिए देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली गई। लेकिन मदद कारगर साबित नहीं हुई। जिसके बाद बाहुबली की मौत हो गई। बब्बर शेर बाहुबली का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली के विशेषज्ञों एवं अन्य पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा कराया जाएगा।

शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी लूटता रहा युवती की आबरू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : भारतीय जनता पार्टी का नया नारा : "अबकी बार 400 पार"

18 copy 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:33 AM
bookmark
UP News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेता लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुट गए हैं। इस चुनाव के लिए BJP. ने एक नया नारा घोषित किया है। भाजपा का यह नया नारा है "अबकी बार 400 पार" BJP के इस नारे का मतलब साफ है कि लोकसभा चुनाव-2024 में पार्टी 400 से अधिक लोकसभा की सीट जीतने के इरादे से चुनाव मैंदान में उतरेगी।

UP News in hindi

उत्तर प्रदेश पर खास नजर

आपको बता दें कि लोकसभा की सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इसी कारण BJP तता अन्य राजनीतिक दलों की खास निगाह उत्तर प्रदेश के ऊपर है। अकेले उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 80 सीट आती हैं। वर्ष-2014 के चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 73 सीट जीत ली थी। वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने उत्तर प्रदेश की 64 सीट अपने नाम कर ली थी। लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतने का दावा कर रही है। इसी दावे को पूरा करने के लिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव -2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

लखनऊ में खास बैठक

आपको बता दें कि बुधवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में अहम बैठक बुलाई गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया। इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी इस बड़ी बैठक में शामिल हुए हैं।

2019 में बीजेपी ने जीती थीं 62 सीटें

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी पर खास फोकस है, क्योंकि लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें (80) यूपी से है। लोकसभा के पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपी में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिनमें से 71 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी। हालांकि बीजेपी ने विपक्ष को कड़ी चुनौती देते इस बार यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पीएम ने भी कर चुके बैठक बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं क्षेत्र के संयोजकों, सह-संयोजकों की संगठनात्मक बैठक ली। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी उपस्थित रहे थे। वहीं बीते 23 दिसम्बर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में दो दिवसीय की गई थी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा एक साथ चुनाव लड़ने के प्रयासों के मद्देनजर लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की थी।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।