इस बड़ी वजह से अटक रही आपकी Farmer ID, वक्त से पहले करें सुधार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द ही आने वाली है। कई किसानों की फार्मर ID अभी तक नहीं बनी है जिससे लाभ लेने में दिक्कत हो रही है। बिहार में आधार और जमाबंदी के नाम में अंतर होने की वजह से लाखों किसानों की रजिस्ट्री अधूरी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत बिहार के लाखों किसानों की उम्मीदें 22वीं किस्त की ओर बढ़ रही हैं। लेकिन इस बार कई किसानों को फार्मर ID न बनने की वजह से लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है। बिहार सरकार ने फार्मर ID बनवाने के लिए कई विशेष कैंप लगाए थे लेकिन इसके बावजूद अभी तक लगभग 50 लाख से ज्यादा किसानों की Farmer ID नहीं बन पाई है। इसका मुख्य कारण है आधार कार्ड और जमाबंदी में नाम का मेल न होना। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के कोई भी किसान PM-Kisan या किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकेगा। बिहार में करीब 85 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होना बाकी है जिनमें से लगभग 73 लाख किसान PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं।
जमाबंदी के चलते अटकी फार्मर रजिस्ट्री
कई किसानों की शिकायत है कि जमाबंदी में नाम की गलत वर्तनी की वजह से उनकी फार्मर ID नहीं बन पा रही है। अधिकांश मामलों में आधार कार्ड में नाम और जमीन के कागजों में नाम थोड़े अलग होते हैं जिससे ऑनलाइन पोर्टल एंट्री स्वीकार नहीं करता।अगर आपकी फार्मर ID भी इसी वजह से अटकी है तो अभी आपके पास समय है। पेमेंट की 22वीं किस्त से पहले इसे ठीक कराना बेहद जरूरी है।
जमाबंदी में सुधार कैसे करें?
जमाबंदी पर्ची में सुधार कराने, उत्तराधिकार नामांतरण (Inheritance Mutation) या छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन कराना हो या बंटवारा नामांतरण करना हो तो आप इसे अंचल कार्यालय या भूमि सुधार कार्यालय जाकर करवा सकते हैं। साथ में आपको सभी असली दस्तावेज लेकर जाना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
Step 1: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले biharbhumiplus.bihar.gov.in पर जाएं।
2. नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें और पंजीकरण टैब चुनें।
3. फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर और पता भरें।
Step 2: लॉगिन और परिमार्जन पोर्टल खोलें
1. रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
2. यहां परिमार्जन प्लस का टैब दिखेगा उस पर क्लिक करें।
3. नया पोर्टल parimarjanplus.bihar.gov.in खुलेगा।
4. आपके पास दो विकल्प होंगे:
डिजिटल जमाबंदी में सुधार
छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन
5. अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें।
Step 3: बदलाव करें और दस्तावेज अपलोड करें
1. अब बदलाव करने का विकल्प चुनें।
2. जिस सेक्शन में सुधार करना है उसके आगे YES टिक करें।
3. बदलाव से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और Preview पर क्लिक करें।
4. सब सही होने पर Final Submit कर दें।
पोर्टल पर जमाबंदी में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं?
1. रैयत विवरण
2. नाम में सुधार
3. जाति प्रमाण पत्र में सुधार
4. पते में सुधार
5. भूमि विवरण में सुधार
पीएम किसान 22वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुई है। लेकिन पिछली बार की तरह फरवरी के अंतिम हफ्ते तक 2000 रुपये किसानों के खाते में पहुंच सकते हैं। इसलिए इस बार भी समय रहते जमाबंदी सुधार कराना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत बिहार के लाखों किसानों की उम्मीदें 22वीं किस्त की ओर बढ़ रही हैं। लेकिन इस बार कई किसानों को फार्मर ID न बनने की वजह से लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है। बिहार सरकार ने फार्मर ID बनवाने के लिए कई विशेष कैंप लगाए थे लेकिन इसके बावजूद अभी तक लगभग 50 लाख से ज्यादा किसानों की Farmer ID नहीं बन पाई है। इसका मुख्य कारण है आधार कार्ड और जमाबंदी में नाम का मेल न होना। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के कोई भी किसान PM-Kisan या किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकेगा। बिहार में करीब 85 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होना बाकी है जिनमें से लगभग 73 लाख किसान PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं।
जमाबंदी के चलते अटकी फार्मर रजिस्ट्री
कई किसानों की शिकायत है कि जमाबंदी में नाम की गलत वर्तनी की वजह से उनकी फार्मर ID नहीं बन पा रही है। अधिकांश मामलों में आधार कार्ड में नाम और जमीन के कागजों में नाम थोड़े अलग होते हैं जिससे ऑनलाइन पोर्टल एंट्री स्वीकार नहीं करता।अगर आपकी फार्मर ID भी इसी वजह से अटकी है तो अभी आपके पास समय है। पेमेंट की 22वीं किस्त से पहले इसे ठीक कराना बेहद जरूरी है।
जमाबंदी में सुधार कैसे करें?
जमाबंदी पर्ची में सुधार कराने, उत्तराधिकार नामांतरण (Inheritance Mutation) या छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन कराना हो या बंटवारा नामांतरण करना हो तो आप इसे अंचल कार्यालय या भूमि सुधार कार्यालय जाकर करवा सकते हैं। साथ में आपको सभी असली दस्तावेज लेकर जाना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
Step 1: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले biharbhumiplus.bihar.gov.in पर जाएं।
2. नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें और पंजीकरण टैब चुनें।
3. फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर और पता भरें।
Step 2: लॉगिन और परिमार्जन पोर्टल खोलें
1. रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
2. यहां परिमार्जन प्लस का टैब दिखेगा उस पर क्लिक करें।
3. नया पोर्टल parimarjanplus.bihar.gov.in खुलेगा।
4. आपके पास दो विकल्प होंगे:
डिजिटल जमाबंदी में सुधार
छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन
5. अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें।
Step 3: बदलाव करें और दस्तावेज अपलोड करें
1. अब बदलाव करने का विकल्प चुनें।
2. जिस सेक्शन में सुधार करना है उसके आगे YES टिक करें।
3. बदलाव से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और Preview पर क्लिक करें।
4. सब सही होने पर Final Submit कर दें।
पोर्टल पर जमाबंदी में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं?
1. रैयत विवरण
2. नाम में सुधार
3. जाति प्रमाण पत्र में सुधार
4. पते में सुधार
5. भूमि विवरण में सुधार
पीएम किसान 22वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुई है। लेकिन पिछली बार की तरह फरवरी के अंतिम हफ्ते तक 2000 रुपये किसानों के खाते में पहुंच सकते हैं। इसलिए इस बार भी समय रहते जमाबंदी सुधार कराना बेहद जरूरी है।












