एक कदम दूर इतिहास से… दूसरे T20 में हार्दिक पंड्या का होगा खास शो
कटक में खेलने गए पहले T20 में मैच विनर साबित हुए हार्दिक इस बार बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ ऐसा कमाल कर सकते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग कतार में खड़ा कर देगा।

Hardik Pandya : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए इंटरनेशनल स्टेडियम पर जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे T20 में आमने–सामने होंगी, तो निगाहें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर ही नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या पर भी टिकी होंगी। ये मुकाबला जहां इस नए मैदान पर मेंस टीम का पहला इंटरनेशनल मैच होगा, वहीं हार्दिक के पास भी अपने T20 करियर को नई ऊंचाई देने का बड़ा मौका रहेगा। कटक में खेलने गए पहले T20 में मैच विनर साबित हुए हार्दिक इस बार बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ ऐसा कमाल कर सकते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग कतार में खड़ा कर देगा।
हटके स्टाइल में रचेंगें हार्दिक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में हार्दिक पंड्या अगर सिर्फ एक विकेट भी निकाल लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। ये मील का पत्थर उन्हें उस बेहद चुनिंदा क्लब में शामिल कर देगा, जहां 100 से ज्यादा छक्के और 100 विकेट दोनों का कॉम्बिनेशन मौजूद है। अभी तक ये उपलब्धि सिर्फ तीन क्रिकेटरों के नाम दर्ज है जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के विरनदीप सिंह। फर्क बस इतना होगा कि ये तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं, जबकि हार्दिक इस खास सूची में जगह बनाने वाले पहले पेस ऑलराउंडर बन सकते हैं। यानी रिकॉर्ड तो पहले भी बने हैं, लेकिन हार्दिक की एंट्री इस क्लब को पूरी तरह नया एंगल दे देगी।
रन भी हजार के पार विकेट भी सौ के क्लब में
इतना ही नहीं, दूसरे T20 में 1 विकेट लेते ही हार्दिक पंड्या मेंस T20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट अपने नाम करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस कैटेगरी में भी उनका रोल यूनिक रहेगा, क्योंकि यहां भी अब तक जिन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है – बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा – तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक इस ‘डबल माइलस्टोन’ वाले क्लब के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बनकर सामने आ सकते हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड जैसा दृश्य होगा।
कटक वाली लय चंडीगढ़ में भी बरकरार रखने का टारगेट
सीरीज के पहले T20 में हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार और नाबाद अर्धशतक जमाकर मैच की तस्वीर बदल दी थी। उनका वही आक्रामक तेवर अब टीम इंडिया मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में भी देखना चाहेगी। भारत की कोशिश होगी कि कटक में मिली जीत की लय बरकरार रखी जाए, जबकि हार्दिक व्यक्तिगत स्तर पर भी इस मैच को करियर का ‘माइलस्टोन गेम’ बनाना चाहेंगे। अगर बल्ला चला और गेंद से भी जादू चला, तो चंडीगढ़ के इस नए मैदान पर हार्दिक पंड्या अपने अंदाज में ऐसा इतिहास लिख सकते हैं, जिसके बाद उन्हें T20 इंटरनेशनल का सबसे अनोखा पेस ऑलराउंडर कहने में किसी को दो राय नहीं रहेगी। Hardik Pandya
Hardik Pandya : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए इंटरनेशनल स्टेडियम पर जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे T20 में आमने–सामने होंगी, तो निगाहें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर ही नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या पर भी टिकी होंगी। ये मुकाबला जहां इस नए मैदान पर मेंस टीम का पहला इंटरनेशनल मैच होगा, वहीं हार्दिक के पास भी अपने T20 करियर को नई ऊंचाई देने का बड़ा मौका रहेगा। कटक में खेलने गए पहले T20 में मैच विनर साबित हुए हार्दिक इस बार बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ ऐसा कमाल कर सकते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग कतार में खड़ा कर देगा।
हटके स्टाइल में रचेंगें हार्दिक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में हार्दिक पंड्या अगर सिर्फ एक विकेट भी निकाल लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। ये मील का पत्थर उन्हें उस बेहद चुनिंदा क्लब में शामिल कर देगा, जहां 100 से ज्यादा छक्के और 100 विकेट दोनों का कॉम्बिनेशन मौजूद है। अभी तक ये उपलब्धि सिर्फ तीन क्रिकेटरों के नाम दर्ज है जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के विरनदीप सिंह। फर्क बस इतना होगा कि ये तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं, जबकि हार्दिक इस खास सूची में जगह बनाने वाले पहले पेस ऑलराउंडर बन सकते हैं। यानी रिकॉर्ड तो पहले भी बने हैं, लेकिन हार्दिक की एंट्री इस क्लब को पूरी तरह नया एंगल दे देगी।
रन भी हजार के पार विकेट भी सौ के क्लब में
इतना ही नहीं, दूसरे T20 में 1 विकेट लेते ही हार्दिक पंड्या मेंस T20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट अपने नाम करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस कैटेगरी में भी उनका रोल यूनिक रहेगा, क्योंकि यहां भी अब तक जिन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है – बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा – तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक इस ‘डबल माइलस्टोन’ वाले क्लब के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बनकर सामने आ सकते हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड जैसा दृश्य होगा।
कटक वाली लय चंडीगढ़ में भी बरकरार रखने का टारगेट
सीरीज के पहले T20 में हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार और नाबाद अर्धशतक जमाकर मैच की तस्वीर बदल दी थी। उनका वही आक्रामक तेवर अब टीम इंडिया मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में भी देखना चाहेगी। भारत की कोशिश होगी कि कटक में मिली जीत की लय बरकरार रखी जाए, जबकि हार्दिक व्यक्तिगत स्तर पर भी इस मैच को करियर का ‘माइलस्टोन गेम’ बनाना चाहेंगे। अगर बल्ला चला और गेंद से भी जादू चला, तो चंडीगढ़ के इस नए मैदान पर हार्दिक पंड्या अपने अंदाज में ऐसा इतिहास लिख सकते हैं, जिसके बाद उन्हें T20 इंटरनेशनल का सबसे अनोखा पेस ऑलराउंडर कहने में किसी को दो राय नहीं रहेगी। Hardik Pandya












