एक कदम दूर इतिहास से… दूसरे T20 में हार्दिक पंड्या का होगा खास शो

कटक में खेलने गए पहले T20 में मैच विनर साबित हुए हार्दिक इस बार बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ ऐसा कमाल कर सकते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग कतार में खड़ा कर देगा।

हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 03:52 PM
bookmark

Hardik Pandya : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए इंटरनेशनल स्टेडियम पर जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे T20 में आमने–सामने होंगी, तो निगाहें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर ही नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या पर भी टिकी होंगी। ये मुकाबला जहां इस नए मैदान पर मेंस टीम का पहला इंटरनेशनल मैच होगा, वहीं हार्दिक के पास भी अपने T20 करियर को नई ऊंचाई देने का बड़ा मौका रहेगा। कटक में खेलने गए पहले T20 में मैच विनर साबित हुए हार्दिक इस बार बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ ऐसा कमाल कर सकते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग कतार में खड़ा कर देगा।

हटके स्टाइल में रचेंगें हार्दिक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में हार्दिक पंड्या अगर सिर्फ एक विकेट भी निकाल लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। ये मील का पत्थर उन्हें उस बेहद चुनिंदा क्लब में शामिल कर देगा, जहां 100 से ज्यादा छक्के और 100 विकेट दोनों का कॉम्बिनेशन मौजूद है। अभी तक ये उपलब्धि सिर्फ तीन क्रिकेटरों के नाम दर्ज है जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के विरनदीप सिंह। फर्क बस इतना होगा कि ये तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं, जबकि हार्दिक इस खास सूची में जगह बनाने वाले पहले पेस ऑलराउंडर बन सकते हैं। यानी रिकॉर्ड तो पहले भी बने हैं, लेकिन हार्दिक की एंट्री इस क्लब को पूरी तरह नया एंगल दे देगी।

रन भी हजार के पार विकेट भी सौ के क्लब में

इतना ही नहीं, दूसरे T20 में 1 विकेट लेते ही हार्दिक पंड्या मेंस T20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट अपने नाम करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस कैटेगरी में भी उनका रोल यूनिक रहेगा, क्योंकि यहां भी अब तक जिन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है – बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा – तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक इस ‘डबल माइलस्टोन’ वाले क्लब के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बनकर सामने आ सकते हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड जैसा दृश्य होगा।

कटक वाली लय चंडीगढ़ में भी बरकरार रखने का टारगेट

सीरीज के पहले T20 में हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार और नाबाद अर्धशतक जमाकर मैच की तस्वीर बदल दी थी। उनका वही आक्रामक तेवर अब टीम इंडिया मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में भी देखना चाहेगी। भारत की कोशिश होगी कि कटक में मिली जीत की लय बरकरार रखी जाए, जबकि हार्दिक व्यक्तिगत स्तर पर भी इस मैच को करियर का ‘माइलस्टोन गेम’ बनाना चाहेंगे। अगर बल्ला चला और गेंद से भी जादू चला, तो चंडीगढ़ के इस नए मैदान पर हार्दिक पंड्या अपने अंदाज में ऐसा इतिहास लिख सकते हैं, जिसके बाद उन्हें T20 इंटरनेशनल का सबसे अनोखा पेस ऑलराउंडर कहने में किसी को दो राय नहीं रहेगी। Hardik Pandya

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL से बैन, फिर भी मालामाल! काव्या मारन ने हैरी ब्रूक पर लुटाए 5.6 करोड़

हैरानी की बात ये है कि ब्रूक फिलहाल IPL से बैन हैं, फिर भी काव्या मारन के सन ग्रुप ने उन पर ऐसा दांव लगाया है कि उन्हें करीब 5.6 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी मिलने वाली है। यानी IPL से बाहर, लेकिन कमाई में ब्रूक अब भी ग्रैंड लीग वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 10:58 AM
bookmark

IPL 2026 : एक तरफ 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 मिनी ऑक्शन का माहौल गरम है, जहां बोली की हथौड़ी उठते ही खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये बरसने वाले हैं। लेकिन असली दिलचस्प कहानी तो इसके बराबर चल रही दूसरी टी20 लीग में लिखी जा रही है। इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में कुछ स्टार खिलाड़ियों की जेब पहले ही भरनी तय हो चुकी है। इन्हीं में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की है, वो हैं इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान हैरी ब्रूक। हैरानी की बात ये है कि ब्रूक फिलहाल IPL से बैन हैं, फिर भी काव्या मारन के सन ग्रुप ने उन पर ऐसा दांव लगाया है कि उन्हें करीब 5.6 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी मिलने वाली है। यानी IPL से बाहर, लेकिन कमाई में ब्रूक अब भी ग्रैंड लीग वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

IPL से बाहर लेकिन ‘द हंड्रेड’ में मालामाल

IPL 2026 ऑक्शन में हैरी ब्रूक का नाम नहीं होगा, क्योंकि उन पर फिलहाल दो साल का प्रतिबंध लगा है। इसके बावजूद इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में उनकी वैल्यू और ब्रांड पावर कम नहीं हुई है। इस लीग के अगले सीजन से पहले मार्च में पहली बार ऑक्शन होना है। उससे पहले सभी 8 टीमों को अपने–अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया। इसी प्रक्रिया में हैरी ब्रूक को उनकी टीम ने न सिर्फ रिटेन किया, बल्कि उन्हें सबसे ऊंचे प्राइस ब्रैकेट में रखा है।

पिछले दो सीजन में हैरी ब्रूक नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान रहे हैं। अब इस फ्रेंचाइजी की ओनरशिप में बड़ा बदलाव हो चुका है। जैसे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हैं, वैसे ही अब ‘द हंड्रेड’ में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम सन ग्रुप के हाथों में चली गई है और उसका नया नाम रखा गया है – ‘सनराइजर्स लीड्स’। इसी सनराइजर्स लीड्स ने हैरी ब्रूक को 4,70,000 पाउंड (करीब 5.62 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है। इस रकम के साथ ब्रूक इस लीग के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मार्च में होने वाले ऑक्शन के बाद कुछ आंकड़े बदल भी सकते हैं, लेकिन फिलहाल ब्रूक टॉप ब्रैकेट में हैं, यह साफ हो चुका है।

BCCI के नए नियम ने लगाया IPL बैन

अब बड़ा सवाल यही है कि जब काव्या मारन हैरी ब्रूक पर इतना बड़ा दांव खेल रही हैं, तो फिर IPL में उनका नाम क्यों गायब है? इसकी चाबी छुपी है BCCI के नए सख्त नियमों में। पिछले साल बोर्ड ने साफ कर दिया कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी अगर IPL ऑक्शन में बिकने के बाद बिना ठोस और अत्यावश्यक वजह के टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। ऐसे खिलाड़ियों पर सीधे अगले दो सीजन के लिए IPL से बैन लगा दिया जाएगा।

हैरी ब्रूक इसी नियम के शिकार बने। मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने यह कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया कि वे पूरी तरह इंग्लैंड क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। BCCI ने इसे पर्याप्त कारण नहीं माना और उन पर दो साल का प्रतिबंध ठोक दिया।

नतीजा यह है कि हैरी ब्रूक IPL 2027 तक दुनिया की सबसे चमकदार टी20 लीग से दूर रहेंगे, जबकि दूसरी फ्रेंचाइजियां और ग्लोबल लीग्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार हैं। यही कंट्रास्ट दिखाता है कि IPL के दरवाजे बंद हैं, लेकिन हैरी ब्रूक की मार्केट वैल्यू ग्लोबल टी20 बाजार में अभी भी टॉप ब्रैकेट में बरकरार है। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

PoK बॉर्डर से IPL बाउंड्री तक, इस खिलाड़ी की कहानी बनी चर्चा का विषय

अब तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारत में एंट्री को लेकर कई बार पेचीदा दौर से गुज़र चुके इस इंग्लिश पेसर पर कौन–सी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी बड़ा दांव खेलने का साहस और समझ दोनों दिखाती है।

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड का उभरता सितारा साकिब महमूद
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड का उभरता सितारा साकिब महमूद
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 10:28 AM
bookmark

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने 19वें सीजन की तैयारियों में जुट चुकी है, और अबू धाबी में होने वाला मिनी ऑक्शन भी सुर्खियों में है। इसी नीलामी में एक ऐसा नाम उतरने जा रहा है, जो सिर्फ अपनी गेंदबाजी नहीं, बल्कि पारिवारिक पृष्ठभूमि और वीज़ा विवादों की वजह से भी लगातार चर्चा में रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए बीसीसीआई की हरी झंडी मिल चुकी है। भारत दौरे पर वीज़ा जांच, कड़ी स्क्रीनिंग और देरी के कारण कई बार खबरों में रहे साकिब अब पहली बार आईपीएल की नीलामी के आधिकारिक मंच पर नजर आएंगे। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए साकिब ने 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज कराया है। अब तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारत में एंट्री को लेकर कई बार पेचीदा दौर से गुज़र चुके इस इंग्लिश पेसर पर कौन–सी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी बड़ा दांव खेलने का साहस और समझ दोनों दिखाती है।

साकिब महमूद का PoK कनेक्शन

साकिब महमूद का जन्म भले ही इंग्लैंड में हुआ हो, लेकिन उनकी जड़ें पाकिस्तान के ऐतिहासिक क्षेत्र अट्टॉक से जुड़ी हैं, जो पीओके की सीमा से सटे इलाकों में गिना जाता है। अट्टॉक का भूगोल कश्मीर क्षेत्र के साथ एक लंबे समय से सांस्कृतिक व सामाजिक संपर्क की कहानी बयां करता है और कई ब्रिटिश–पाकिस्तानी परिवारों की पैतृक कड़ियां इसी ज़ोन से निकलती हैं। साकिब इंग्लैंड में ही पले–बढ़े और वर्ष 2015 में उन्होंने लैंकशर काउंटी से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया। तेज रफ्तार के साथ स्विंग और रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता ने उन्हें इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड में अलग पहचान दी। हालांकि पाकिस्तान से पारिवारिक संबंधों के कारण भारत यात्रा उनके लिए आसान नहीं रही। 2019 में उनका भारत का वीज़ा रिजेक्ट हो चुका है, 2024 में भी उन्हें सख्त जांच झेलनी पड़ी और 2025 के भारत दौरे पर वीज़ा मंजूरी में काफी देरी हुई थी।

करियर रिकॉर्ड और टी20 स्पेशलिटी

इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 25 विकेट, जबकि टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट दर्ज हैं। फ्रैंचाइज़ी टी20 की बात करें तो अपने कुल टी20 करियर में वह 91 मैचों में 123 विकेट ले चुके हैं, जो उनके डेथ ओवर और पावरप्ले दोनों में उपयोगी होने की क्षमता को मजबूत करता है। साकिब सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहे हैं। वे द हंड्रेड, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) जैसी प्रमुख लीगों में भी खेल चुके हैं। बिग बैश में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 13 विकेट झटके थे, जो टी20 फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक–रेट और प्रभाव को दिखाता है। अब जबकि बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन के पूल में जगह दे दी है, उनके प्रदर्शन, तेज रफ्तार और उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में उपयोगी कौशल को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन–सी आईपीएल टीम पीओके बॉर्डर से जुड़ी जड़ों वाले इस इंग्लिश पेसर पर बड़ी बोली लगाने का फैसला करती है और उन्हें पहली बार दुनिया की सबसे चमकदार टी20 लीग में मौका देती है। IPL 2026


संबंधित खबरें