विजय हजारे में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, डीविलियर्स को पीछे छोड़ा

यह पारी वैभव सूर्यवंशी के लिस्ट-ए करियर की पहली सेंचुरी भी बनी और साथ ही उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन था,लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीमा भी तोड़ दी और रिकॉर्ड की दहलीज पर दस्तक दे दी।

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 02:37 PM
bookmark

Vaibhav Suryavanshi : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की शुरुआत सिर्फ अच्छी नहीं, बल्कि ऐतिहासिक बन गई और इस यादगार आगाज का चेहरा बने टीम के उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में महज़ 14 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिस बेखौफ अंदाज़ में रन बरसाए, उसने मैदान पर मौजूद हर शख्स को चौंका दिया। वैभव सूर्यवंशी की यह विस्फोटक पारी सिर्फ मैच जिताने वाली नहीं रही, बल्कि लिस्ट-ए क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में एक नया और चमकदार अध्याय जोड़ गई।

करियर का सबसे बड़ा लिस्ट-ए स्कोर

मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी को मानो “पावर-प्ले” बना दिया सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों पर दबाव नहीं, सीधा हमला बोल दिया। 226 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश हुई कि मैदान के हर हिस्से में गेंद पहुंचती दिखी। यह पारी वैभव सूर्यवंशी के लिस्ट-ए करियर की पहली सेंचुरी भी बनी और साथ ही उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन था,लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीमा भी तोड़ दी और रिकॉर्ड की दहलीज पर दस्तक दे दी।

10 गेंदें कम खेलकर बना दिया “सबसे तेज 150” का रिकॉर्ड

इस पारी का सबसे चमकदार मोड़ वही था, जब वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बुक में सीधा “नया पन्ना” जोड़ दिया। अब लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो चुका है। इससे पहले यह कारनामा एबी डीविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। मगर 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में 150 का आंकड़ा छूकर डीविलियर्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड 10 गेंद पहले ही तोड़ दिया और बता दिया कि यह सिर्फ एक पारी नहीं, एक ऐलान है।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

वैभव का डबल सेंचुरी का सपना बस 10 रन से अधूरा रह गया। अगर वह नाबाद रहते, तो विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के रिकॉर्ड पर भी बड़ा खतरा पैदा हो सकता था। फिलहाल यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम है, जिन्होंने 2019 में गोवा के खिलाफ 125 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। Vaibhav Suryavanshi

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नेमार की फिटनेस पर बड़ा अपडेट : वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बढ़ी उम्मीदें

लेकिन हालिया संकेत बताते हैं कि रिकवरी की दिशा सकारात्मक है और रीहैब प्रक्रिया उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी फिटनेस पर चर्चा तेज है क्योंकि वापसी का रास्ता नाम से नहीं, मैच-रेडी फॉर्म और मेडिकल क्लियरेंस से तय होगा।

ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार
ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 11:38 AM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप 2026 से पहले ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बाएं घुटने की सर्जरी से गुजरने के बावजूद उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में ब्राजील की जर्सी पहनकर वापसी करना है। हालांकि, यह राह आसान नहीं नेमार की वापसी का फैसला पूरी तरह मेडिकल फिटनेस, रिकवरी की रफ्तार और मैच-रेडी फॉर्म पर निर्भर करेगा।

सर्जरी के बाद भी उम्मीद जिंदा

नेमार ने हाल ही में बाएं घुटने की समस्या के चलते सर्जरी कराई है, जिसके बाद क्लब फुटबॉल में उनकी अनुपस्थिति को लेकर लंबा अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था। लेकिन हालिया संकेत बताते हैं कि रिकवरी की दिशा सकारात्मक है और रीहैब प्रक्रिया उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी फिटनेस पर चर्चा तेज है क्योंकि वापसी का रास्ता नाम से नहीं, मैच-रेडी फॉर्म और मेडिकल क्लियरेंस से तय होगा।

सैंटोस क्लब ने क्या कहा?

नेमार के क्लब सैंटोस की ओर से जानकारी दी गई है कि उनके बाएं घुटने की मामूली सर्जरी हुई है। यह प्रक्रिया आर्थ्रोस्कोपी के जरिए की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद अब पूरा फोकस रीहैब, ट्रेनिंग लोड और मेडिकल क्लियरेंस पर रहेगा यही तय करेगा कि नेमार प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में कब और किस स्तर पर लौटते हैं।

‘वर्ल्ड कप खेलना है - नेमार

पिछले सप्ताह साओ पाउलो में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान नेमार ने वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह अब भी विश्व कप खेलने की उम्मीद रखते हैं और उनका सपना है कि वह फाइनल जैसे बड़े मंच पर ब्राजील के लिए गोल करें।

नेमार ने अपने अंदाज में संदेश दिया “हम इस बार कप को ब्राजील लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। आप लोग जुलाई में हमें इसकी याद दिला सकते हैं। हमारे कोच एंसेलोटी इसमें हमारी मदद करेंगे।”

लेकिन टीम में जगह अभी तय नहीं

दिलचस्प बात यह है कि ब्राजील के कोच कार्लो एंसेलोटी ने फिलहाल नेमार को टीम योजना में शामिल नहीं किया है। संकेत साफ हैं नेमार की वापसी नाम या स्टारडम से नहीं, बल्कि पूर्ण फिटनेस और मैच-रेडी फॉर्म से तय होगी। FIFA World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

2026 वर्ल्ड कप से पहले आ रहा ‘FIFA’ फुटबॉल गेम, जानिए क्या-क्या होगा खास

माना जा रहा है कि यह टाइटल FIFA World Cup 2026 के शुरू होने से पहले रिलीज कर दिया जाएगा—यानी वर्ल्ड कप से पहले फैंस को स्क्रीन पर अपनी “ड्रीम टीम” उतारने और मैच का मज़ा लेने का मौका मिल सकता है।

World Cup 2026 से पहले Netflix ला रहा FIFA गेम
World Cup 2026 से पहले Netflix ला रहा FIFA गेम
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Dec 2025 02:43 PM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप 2026 से पहले फुटबॉल फैंस के लिए एक दमदार अपडेट सामने आया है। फुटबॉल से जुडी यह जानकारी हर हर फुटबॉल प्रेमी को जानना चाहिए।  फुटबॉल प्रेमियों के लिए नेटफ्लिक्स जल्द ही मैच-डे जैसा नया डिजिटल रोमांच लाने जा रहा है। कंपनी ने FIFA के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत एक नया फुटबॉल सिमुलेशन गेम तैयार किया जा रहा है। यह गेम Netflix Games के जरिए ही खेला जा सकेगा और अच्छी बात यह है कि नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। माना जा रहा है कि यह टाइटल FIFA World Cup 2026 के शुरू होने से पहले रिलीज कर दिया जाएगा—यानी वर्ल्ड कप से पहले फैंस को स्क्रीन पर अपनी “ड्रीम टीम” उतारने और मैच का मज़ा लेने का मौका मिल सकता है।

नेटफ्लिक्स-फीफा गेम: किसने बनाया, कहां मिलेगा?

नेटफ्लिक्स के मुताबिक, इस फुटबॉल गेम का डेवलपमेंट और पब्लिशिंग Delphi Interactive कर रही है। कंपनी इसे “फुटबॉल सिमुलेशन का नया रूप” बताती है यानी ऐसा गेम जो सीखने में आसान हो, लेकिन कम्पटीटिव प्ले और लंबे समय तक खेलने लायक गहराई (depth) भी बनाए रखे। यह गेम सिर्फ Netflix Games प्लेटफॉर्म पर आएगा और इसे खेलने के लिए एक्टिव नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।

टीवी और फोन दोनों पर खेल सकेंगे

यह गेम मोबाइल डिवाइस पर तो चलेगा ही, लेकिन नेटफ्लिक्स ने यह भी साफ किया है कि इसे टीवी पर भी खेला जा सकेगा। टीवी पर खेलने के दौरान यूजर का फोन कंट्रोलर की तरह काम करेगा। हालांकि शुरुआत में यह फीचर कुछ चुनिंदा देशों और कुछ टीवी मॉडलों तक सीमित रहेगा, बाद में इसे धीरे-धीरे अन्य देशों में भी रोलआउट किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि गेम को अकेले (Solo) भी खेला जा सकेगा और दोस्तों के साथ ऑनलाइन मोड में भी। यानी यह सिर्फ “कैजुअल टाइमपास” नहीं, बल्कि सोशल और प्रतिस्पर्धी गेमिंग का भी फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है।

रिलीज डेट और टाइटल अभी सस्पेंस

फिलहाल नेटफ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल रिलीज डेट या गेम का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन इतना जरूर स्पष्ट किया गया है कि इसे 2026 वर्ल्ड कप (जो अगले साल जून में शुरू होना है) से पहले लॉन्च किया जाएगा।

क्या गेम का नाम ‘FIFA’ ही होगा?

गेम के नाम को लेकर कंपनी ने कोई अंतिम पुष्टि नहीं की है, लेकिन संकेत यही हैं कि इसमें FIFA ब्रांडिंग/लोगो देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि FIFA और EA Sports की लंबे समय चली साझेदारी खत्म होने के बाद, गेमिंग दुनिया में ‘FIFA’ नाम की यह बड़ी वापसी मानी जा रही है। आपको याद दिला देंEA Sports ने करीब 30 साल पुराने लाइसेंसिंग रिश्ते के बाद अपनी फुटबॉल सीरीज को EA Sports FC नाम दे दिया था (FC 24 से शुरुआत)। लीग, टीमें और खिलाड़ी तो largely बने रहे, लेकिन मुख्यधारा के फुटबॉल गेम्स से ‘FIFA’ नाम हट गया था। FIFA World Cup 2026

संबंधित खबरें