Sunday, 17 November 2024

Virat Kohli: इस खिलाड़ी को दिया गया बायो बबल ब्रेक, तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं होगा शामिल

नई दिल्ली: कोलकाता में चल रहे टी20 मैच (T20 Series) की सीरीज से आखरी वाले मैच में विराट कोहली (Virat…

Virat Kohli: इस खिलाड़ी को दिया गया बायो बबल ब्रेक, तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं होगा शामिल

नई दिल्ली: कोलकाता में चल रहे टी20 मैच (T20 Series) की सीरीज से आखरी वाले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले रविवार को होने जा रहे टी20 मैच में बायो बबल को अपनाते हिए ब्रेक मिला है। फिलहाल कोहली घर के लिए रवाना हो चुके हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 2 टी20 मुकाबला खेला है।

ये सीरीज रविवार को आखरी टी20 मुकाबले के साथ खत्म हो जाएगी । इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका (Srilanka tour) के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए जाना होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में ऱखकर ब्रेक देना का फैसला लिया जा चुका है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी 20 से होने जा रही है। वहीं आखिरी दो टी-20 मुकाबले धर्मशाला में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज (T20 Series) पूरी हो जाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीजा भी होनी है। जिसकी शुरुआत 4 मार्च से मोहाली में हो जाएगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से से बेंगलुरु में खेला जाना है। मोहाली में होने जा रहा पहला टेस्ट विराट कोहली के लिए काफी खास होने जा रहा है। विराट मोहाली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरने वाले है जो उनके करियर के लिए एक खास मौका होगा।

पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बायो बबल के जरिए टी 20 के तीसरे मैच में आराम दिया गया है। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी किया था। पंत को भी बायो बबल को ध्यान रखते हुए आराम देने का फैसला लिया गया है। विराट ने वेस्टइंडीज (WestIndies) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Related Post