Thursday, 2 January 2025

बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले टेस्ट को जीत, सीरीज में बढ़त लेने उतरेगा भारत

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच टी20 और ओडीआई…

बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले टेस्ट को जीत, सीरीज में बढ़त लेने उतरेगा भारत

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच टी20 और ओडीआई सीरीज समाप्त हो चुकी है। टी20 सीरीज जहां 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई, तो वहीं एक दिवसीय सीरीज में भारत ने 2-1 से बाजी मार ली। भारत ने सामने अब टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है, जिसमें भारत को अब तक कभी भी कामयाबी नहीं मिली है।

2 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीत भारत सीरीज में बढ़त लेना चाहेगा, जिससे वो इस सीरीज को जीत सके और सीरीज न जीत पाने के मिथक को तोड़ सके।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत के सामने है कठिन चुनौती, क्या इस बार पार पाएगी भारतीय टीम?

हालांकि भारत ने अफ्रीका की सरजमीं पर 4 टेस्ट जरूर जीते हैं, लेकिन उसे अब तक कभी भी अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली है। इस बार भारत इस अधूरे सपने को पूरा करना चाहेगा। इसके लिए उसका ये बॉक्सिंग डे मैच जीतना जरूरी है, जिससे वो अफ्रीका पर दबाव डाल सके। वैसे दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 42 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 15 मैच जीते हैं, तो वहीं प्रोटियाज टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।

इस मैच में इस तरह की नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि शुभमन गिल नंबर 3 की भूमिका में नजर आएंगे। मध्यम क्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नजर आएंगे। जबकि इसके बाद ऑलराउंडर की भूमिका में रवीन्द्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर या आर अश्विन भी नजर आ सकते हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी की बागडोर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी। स्पिन का जिम्मा रवीन्द्र जडेजा के पास रहेगा। पिच और परिस्थितियों को देखकर शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार या आर अश्विन में से किसी एक का चुनाव किया जाएगा। रुतुराज गायकवाड़ अपनी इंजरी के कारण इस सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, वियान मुल्डर, नंद्रे बर्गर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर)।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post