बड़ी खबर: आत्महत्या करना चाहती है विश्व विख्यात पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler)

Capture5 11
बड़ी खबर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 JAN 2023 05:50 PM
bookmark
  बड़ी खबर: नई दिल्ली। भारत को कुश्ती में विश्व चैंपियनशिप का पदक दिलाने वाली विश्व विख्यात पहलवान (Wrestler) विनेश फोगाट ने कहा है कि वह उत्पीडऩ व शोषण से तंग आ चुकी है।। उत्पीडऩ से त्रस्त होकर रोज उनका मन करता है कि वे आत्महत्या कर लें। उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बेहद गंभीर व चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उनका बड़ा आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उनके चहेते कोच कई महिला पहलवानों WOMENS Wrestler का शारीरिक शोषण करते हैं।

बड़ी खबर

नई दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष के विरूद्ध आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुई विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता खिलाड़ी विनेश फोगाट (Wrestler) ने कहा है कि ‘‘मैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कोच की अभद्र टिप्पणियों व तरह-तरह के उत्पीडऩ से तंग आ चुकी हूं, मैं रोज-रोज आत्महत्या करने की सोचती हूं’’। मेरा मन करता है कि ऐसी जिंदगी से अच्छा है मैं इस जीवन को ही समाप्त कर दूं। आपको बता दें कि कुश्ती संघ के विरूद्ध दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में विनेश फोगाट (Wrestler) के अलावा बड़ी संख्या में पहलवान शामिल हुए। पहलवानों में ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक भी शामिल थे। सभी पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कोच पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Sports News : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे शीर्ष पहलवान

Dharna
Top wrestlers sitting on dharna against the President of Wrestling Federation
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 JAN 2023 03:57 PM
bookmark
नई दिल्ली। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए।

Sports News

ELECTION WAR 2024: चुनावी मोड में आई बीजेपी, मोदी ने दिया 400 दिन का लक्ष्य

पहलवानों ने अपनी शिकायतों या मांगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद सिंह के रवैये से आजिज आ चुके हैं। बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं। बजरंग ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ नहीं है। हम डब्ल्यूएफआई के खिलाफ हैं। हम आज इसका ब्यौरा देंगे। ये तो अब आरपार की लड़ाई है। बजरंग का सहयोगी स्टाफ भी धरने पर बैठा है, जिसमें उनके कोच सुजीत मान और फिजियो आनंद दुबे शामिल हैं। एक अन्य पहलवान ने कहा, ‘तानाशाही नहीं चलेगी।’

Super Exclusive : नोएडा में भू-माफिया कर रहे हैं खेल पर खेल, बुलडोजर बाबा यहां हैं फेल

Sports News

बृजभूषण शरण सिंह 2011 से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए। साक्षी ने ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ी देश के लिये पदक जीतने की भरसक कोशिश करते हैं, लेकिन महासंघ ने हमें नीचा दिखाने के सिवाय कुछ नहीं किया। खिलाड़ियों को परेशान करने के लिये एकतरफा नियम बनाये जा रहे हैं। अंशु मलिक, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने भी हैशटैग बायकॉट डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ट्वीट करके पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Hockey India : बांस के डंडो से सीखा हॉकी का ककहरा, अब खेलेंगे एस्ट्रो टर्फ पर

IMG 20230117 171903
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 JAN 2023 05:29 PM
bookmark
भारत के ओड़िशा में इस समय Hockey India की धूम देखने को मिल रही है लेकिन शायद आप यहां के एक गाँव में रहने वाले हॉकी खिलाड़ियों और उनके जज्बे से वाकिफ नहीं होंगे। ये हैं सोनामारा में रहने वाले आदिवासी परिवार जिनके बच्चे धूल से भरे हुए मैदान में भी ऐसे जोश के साथ खेलते हैं जैसे वे अपने देश के लिए किसी बड़े मंच पर खेल रहे हों। वैसे इस गाँव की प्रतिभा कोई नयी नहीं है बल्कि यहां से Hockey India के कई चुने हुए सितारे निकले हैं जैसे कि दिलीप टिर्की, अमित रोहिदास, दिप्सन टिर्की और महिला टीम की पूर्व कप्तान सुभद्रा प्रधान आदि। किन्तु इसके बाद भी गाँव के युवा कौशल पर इतना अधिक ध्यान नहीं दिया गया। पर अब सरकार के द्वारा गाँव के मैदान में एस्ट्रो टर्फ बिछने जा रही है जिसे आप एक कृत्रिम पिच भी कह सकते हैं।

इस नये निर्णय से ख़ुश हैं सोनामारा के पूर्व खिलाड़ी

दिलीप टिर्की जो कि इसी गाँव से निकल कर एक प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी (Hockey India) बने हैं उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तब उनके यहां कोई खेलने का मैदान नहीं हुआ करता था तो उन्हें जहाँ जगह मिलती वे वहीं खेलना और सीखना शुरू कर देते थे। लेकिन अब जब उन्हें पता चला है कि उनके गाँव में एस्ट्रो टर्फ बिछने जा रही है तब वे अपने गांव के बच्चों के लिए काफ़ी ख़ुश हैं और उम्मीद करते हैं और बेहतर प्रतिभाएँ (Hockey India) निकल कर देश को गर्व महसूस कराएंगी।

ओड़िशा सरकार ने ली जिम्मेदारी

अगर आप अंतराष्ट्रीय मैच की बात करें तो वहाँ पर लगने वाली पिच की कीमत करोड़ों में होती है लेकिन यहां पर ओड़िशा सरकार के द्वारा फिलहाल रेत से भरी हुई पिच लगवाने का काम शुरू किया जा चुका है। ओड़िशा के सुन्दरगढ़ जिले में लगभग 17 ब्लॉक्स में ऐसी पिच बिछायी जाएंगी।

Delhi Women’s Commission : क्रिकेटरों की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज : मालीवाल