Wednesday, 27 November 2024

वर्ल्‍ड कप में भारत ने फि‍र रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्‍न

Ind vs Pak World Cup 2023:  आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया मैच जबरदस्‍त उत्‍साह से ओतप्रोत था।…

वर्ल्‍ड कप में भारत ने फि‍र रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्‍न

Ind vs Pak World Cup 2023:  आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया मैच जबरदस्‍त उत्‍साह से ओतप्रोत था। खिलाड़ी ही नहीं दर्शकों का जोश देखते बन रहा था। लग रहा है जैसे हर गेंद को मैदान के बाहर बैठे ये दर्शक ही खेल रहे हों। आखिर भारत पाक का मैच होता ही इतना जुनूनी है। अभी तक भारत ने यहां हुए सभी आठ मैच 8–0 से जीता है। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। और श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने अपना पराक्रम दिखाकर भारत को विजय दिला दी।

मैच के प्रारंभ में रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा धुंआधार खेली गई अपनी पारी में 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए। ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही। इस मैच में सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

विराट कोहली रन आउट होने से बचे थे बाल-बाल

9वें ओवर में विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल हारिस रऊफ ने फुल टॉस फेंकी, रोहित ने पंच किया, लेकिन बॉल मिड-ऑन फील्डर के हाथ में चली गई। रोहित रन दौड़ने के लिए आधी पिच तक आ गए, लेकिन कोहली क्रीज में ही रहे। रोहित को अपनी ओर आते देख कोहली ने भी रन लेना शुरू किया, इतने में फील्डर शाहीन अफरीदी ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंक दिया। कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन अफरीदी का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। अगर थ्रो लगता तो विराट को पवेलियन लौटना पड़ता।विराट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में कैच आउट हो गए। उन्हें हसन अली ने पवेलियन भेजा।

36 रन बनाने में 8 विकेट गंवाए

पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। यह वनडे में इंडिया के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। मो. रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 36 रन के भीतर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज आउट हो गए।

पेसर्स और स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया

155 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 2 विकेट गिरे थे। मोहम्मद सिराज ने यहां बाबर आजम को बोल्ड किया। बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई। 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया। हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज को कैच आउट कराया। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने हसन अली और हारिस रऊफ को आउट किया। पाकिस्तान 191 रन बनाकर ऑलआउट हुआ और इस तरह 36 रन बनाने में टीम ने 8 विकेट गंवा दिए।

जडेजा के 100 विकेट पूरे

रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए, उन्होंने हसन अली और हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा। इसी के साथ भारत में उनके 100 वनडे विकेट पूरे हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी ही बने। 126 विकेट के साथ लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम भारत में सबसे ज्यादा सफलताएं हैं।

हार्दिक ने इमाम का विकेट लेने से पहले कुछ खास किया

दूसरी ओर आज 13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, इस पर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया। अगली बॉल से पहले उन्होंने गेंद हाथ में ली और कुछ बोलते नजर आए। तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए। विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को बाहर जाने का इशारा किया।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post