Road To The Final : ऐसा रहा है इस विश्व कप में भारत का फाइनल तक का सफर

India team
IND-AFG T20 Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:08 PM
bookmark
Road To The Final: भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँच चुका है, जहां उसका सामना 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को खेला जाएगा। ये फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप के दौरान अपने 10 मैच खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यात्रा की। भारतीय टीम का 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ ये कारवां अब 19 नवंबर को उसी के खिलाफ ही अहमदाबाद में समाप्त होगा। विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने तक भारतीय टीम ने अपने लीग मैचों के दौरान 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलते हुए करीब 13,535 किलोमीटर की यात्रा की।

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

Road To The Final: भारत का पहले मैच से फाइनल तक का जीत का सफर इस तरह रहा

भारत ने प्रतियोगिता में अपने सभी के सभी 9 लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मैच भी जीतते हुए उसने फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या बाद में, लेकिन उसने लगातार सभी दसों मैचों में जीत हासिल की। भारत का पहले मैच से फाइनल तक जीत का सुनहरा सफर इस प्रकार रहा। पहला मैच : भारत ने चेन्नई में खेले गए अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों के बाद 6 विकेट से हराया था। दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में खेले गए अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आसानी से 8 विकेट से हराया था। तीसरा मैच : इसके बाद भारत ने अहमदाबाद में खेले गए अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। चौथा मैच : भारत ने पुणे में खेले गए अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से हराया था।

विश्व कप फाइनल: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनाएगा ये हथकंडे

Road To The Final

पांचवां मैच : वहीं अपने 5वें मैच में भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को कुछ संघर्ष के बाद 4 विकेट से शिकस्त दी थी। छठा मैच : भारत ने लखनऊ में खेले गए अपने छठे मैच में इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने के बावजूद 100 रनों के अच्छे अंतर से हराया था। सातवां मैच : इसके बाद भारत ने मुंबई में खेले गए अपने सातवें मैच में श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी।

World Cup Final : कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसा होगा पिच का मिजाज?

आठवां मैच : वहीं भारत ने कोलकाता में खेले गए अपने आठवें मैच में दक्षिण अफ्रीका को भी 243 रनों के बड़े अंतर से हराया था। नौवां मैच : अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को भी 160 रन से शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल : इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Road To The Final

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

World Cup Final : कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसा होगा पिच का मिजाज?

Narendra Modi Stadium e1700215910729
World Cup Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2023 11:08 PM
bookmark
World Cup Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को खेला जाएगा। 13वें विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच मेजबान भारत और 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, इस फाइनल मुक़ाबले मे भी यही उम्मीद की जा रही है। इस मैच के दौरान पिच कैसी होगी और कहीं मौसम खलल तो नही डालेगा? आइए जानते हैं।

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

World Cup Final: ऐसा रहेगा इस दौरान अहमदाबाद के मौसम का हाल

विश्व कप फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद के मौसम की बात करें, तो रविवार को इस मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। मौसम में नमी 42% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें तो इस दिन अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रविवार को अहमदाबाद में 11 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। इस तेज गति की हवा के कारण ओस की संभावना कम रहेगी।

पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया

ऐसी रहेगी World Cup Final के दौरान अहमदाबाद की पिच

अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है। शुरुआती ओवरों में गेंद अच्छी उछाल लेती है, लेकिन बाद में ये पिच थोड़ा धीमी हो जाती है। आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन गेंदबाजों को भी अच्छे टप्पे पर गेंदबाजी करने पर यहां पिच से मदद मिलती है। पिछले मैचों में इस पिच ने बल्लेबाजों के अलावा नए गेंद से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों की भी मदद की है। अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए टॉस काफी अहम रहने वाला है।

विश्व कप फाइनल: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनाएगा ये हथकंडे

World Cup Final

वनडे विश्व कप 2023 में अहमदाबाद में कुल 4 मैच खेले गए हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहीं खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग था। लेकिन इसके बाद हुए तीनों मैच लो स्कोरिंग रहे। इसका सबसे बड़ा कारण रहा पिच का स्पिन के लिए मददगार होना। यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा। क्योंकि भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे दो बेहतरीन स्पिनर हैं।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: 'लाखों की भीड़ को शांत कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं', फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बयान

WhatsApp Image 2023 11 18 at 2.49.59 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 अपने फाइनल की तरफ पहुंच चुका है। बेहद जोरों शोरों के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दो मजबूत टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी। फाइनल के कड़े मुकाबले में एक तरफ भारतीय टीम है, जिसने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी पकड़ बनाई रखी और सामने आई सभी विपक्षी टीमों को मात दी। वहीं दूसरी तरफ कई बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया टीम को इस वर्ल्ड कप में शुरुआत के दो मुकाबले में हार मिली, लेकिन फिर इस टीम ने सबको पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम के पास अपने देश की धरती पर खेलने और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन करने का जोश होगा तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी को कई बार अपने नाम करने का जोश होगा। वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी किसके नाम होगी यह तो 19 नवंबर को ही पता चलेगा। फिलहाल दोनों जोश के साथ ट्रॉफी को अपने नाम करने में जुटी हैं।

World Cup 2023 Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान:

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup 2023 Final) के पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब कमिंस से उनके वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि-" मैं जानता हूं कि कल भीड़ जाहिर तौर पर एक तरफ होगी खेल में 1.3 लाख की भीड़ को चुप करने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है , और कल हमारे लिए यही लक्ष्य है।" आगे उन्होंने कहा कि- " फाइनल के हर हिस्से को हमें अपनाना होगा। स्टेडियम में होने वाली हर चीज के लिए हमें तैयार रहना होगा। और मन में बस इतना ख्याल रखना होगा कि जो भी होगा वो ठीक होगा। हम यही चाहेंगे कि हमारा दिन बिना किसी पछतावे के खत्म हो।" World Cup 2023: मोहम्मद शमी के सम्मान में उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव में बनेगा स्टेडियम और जिम