बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

Australia
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Nov 2023 12:42 AM
bookmark
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: विश्व कप के राउंड रॉबिन लीग के अपने आखिरी लीग मैच में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच को मार्श के शतक के सहारे 8 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया जहां सेमीफाइनल में जा चुकी है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: बांग्लादेश ने बनाया 306 का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदय ने शानदार अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो जरूर मिली, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। जिसका नतीजा ये हुए कि जो टोटल 350 के आसपास तक पहुँच सकता था, केवल 306 के स्कोर तक पहुँच सका। बांग्लादेश के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और जम्पा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्टोइनिस ने 1 विकेट हासिल किया।

भारत के खिलाफ गुरुमंत्र: वसीम अकरम बोले ‘बस ऐसे ही हार सकती है इंडिया’

ऑस्ट्रेलिया ने बिना दिक्कत लक्ष्य हासिल किया, बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस लक्ष्य तक पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य बड़ी आसानी से 45वें ही ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत में मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्श ने 132 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ीं। केवल ट्रेविस हेड ही एकमात्र असफल बल्लेबाज रहे। बांग्लादेश की ओर से केवल मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को ही 1-1 विकेट मिला। बाकी गेंदबाज विकेट प्राप्त नहीं कर सके। केवल मेहदी हसन ही कुछ किफ़ायती रहे। ऑस्ट्रेलिया की 9 मैचों में ये 7वीं जीत है। जबकि बांग्लादेश की ये 9 मैचों में 7वीं हार है।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: किसी चमत्कार की आशा के साथ उतरेगा पाकिस्तान

Squad of Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Nov 2023 02:39 AM
bookmark
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: विश्व कप से बाहर हो चुकी इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान की टीम इस मैच में किसी चमत्कार की उम्मीद करेगी, क्योंकि उसका सेमीफाइनल में पहुँचना तभी संभव है। क्योंकि तकनीकी रूप से जरूर वो सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है, लेकिन वो भी जानता है कि वो विश्व कप से बाहर हो चुका है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: चमत्कार से ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है

पाकिस्तान को नॉक आउट स्टेज में जाने के लिए किसी करिश्मे की उम्मीद है, अन्यथा वो विश्व कप से लगभग बाहर हो चुका है। क्योंकि इस वक्त पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। ऐसे में अगर उन्हें अगले मैच के बाद न्यूज़ीलैंड से बेहतर नेट रन रेट करना है, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 287 रनों से अंतर से मैच जीतना होगा, या लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवरों के अंदर ही जीत दर्ज करनी होगी। जो मुश्किल है, या यूँ कहे लगभग नामुमकिन है, तो गलत नहीं होगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए न्यूज़ीलैंड से आगे पहुंचना और भी ज्यादा मुश्किल काम है। वो इसलिए कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 283 गेंद शेष रहते हुए ही मैच जीतना होगा अर्थात 17 गेंदो के अंदर लक्ष्य हासिल करना होगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

निराशाजनक रहा है दोनों टीमों का सफर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

इस विश्व कप में दोनों टीमें जूझती नजर आई हैं। दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से चाहने वालों को निराश किया है। गत विजेता इंग्लैंड इस विश्व कप में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेल नहीं दिखा सकी है। वो खिलाड़ियों की फॉर्म और इंजरी से परेशान रही है। पाकिस्तान के साथ भी कुछ इसी तरह की समस्याएं रही हैं। खास तौर पर नसीम शाह की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी बुरी तरह फेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए खेलेगा बांग्लादेश

दोनों देशों इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान की टीम –

इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), ब्रायडन कार्से, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए खेलेगा बांग्लादेश

Australia
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Nov 2023 01:18 AM
bookmark
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: 13वें विश्व कप के राउंड रॉबिन लीग मैच अब समाप्ति की ओर हैं। 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का महत्व के लिए नहीं है। लेकिन विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफ़ाई करना दांव पर लगा है।

बांग्लादेश ने किया है निराशाजनक प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश

इस बार एशिया में विश्व कप होने के कारण बांग्लादेश से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। उससे भी ज्यादा खराब काम उसने जो पिछले मैच में किया था, उससे दुनियाभर में उसकी आलोचना हो रही है। पिछले मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने खेल भावना को तार-तार करते हुए मैथ्यूज को टाइम आउट करवा दिया।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

इस मैच में शाकिब अल हसन अपनी इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। ये मैच बांग्लादेश के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के नजरिए से महत्वपूर्ण है। अगर उसे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफ़ाई करना है, तो ये मैच जीतना होगा। इस समय वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश ने अपने 8 में से 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: ऑस्ट्रेलिया के हौसले होंगे बुलंद

पिछले मैच में जिस तरह हारी हुई बाजी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की थी, उसके बाद उसके हौसले और भी बुलंद हुए होंगे। कंगारू टीम पहले ही नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। वो अंक तालिका में इस समय तीसरे स्थान पर है। उसने अपने 8 में से 6 मैच जीते हैं। पहले 2 मैच गँवाने के बाद उसने शानदार वापसी की है और लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की है। शुरुआती मैचों में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम अब लय में नजर आ रही है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला साउथ अफ्रीका से होगा। इस मैच में वो जीत के साथ लीग मैचों का अपना अभियान समाप्त करना चाहेगी।

भारत के खिलाफ गुरुमंत्र: वसीम अकरम बोले ‘बस ऐसे ही हार सकती है इंडिया’

दोनों देशों ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश की टीम -

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

बांग्लादेश की टीम:

लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें