Thursday, 21 November 2024

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

रोहित-विराट की गेंदबाजी: भारत ने विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में भी आसान जीत दर्ज की। भारत ने…

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

रोहित-विराट की गेंदबाजी: भारत ने विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में भी आसान जीत दर्ज की। भारत ने नीदरलैंड्स की टीम को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यूं तो इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारत ने हर मैच में ही जीत हासिल की है, लेकिन दीपावली के अवसर पर आई ये इस जीत कुछ खास ही थी। इसकी वजह इस मैच में भारत द्वारा कुछ अलग किया जाना है, पिछले कई मैचों में 5 गेंदबाजों से ही गेंदबाजी कराने वाली टीम इंडिया ने इस मैच में अपने 9 गेंदबाजों को आजमाया।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: सालों बाद गेंदबाजी में हाथ दिखाए कोहली और रोहित ने

इस मैच में विराट कोहली लंबे समय बाद एक बार फिर एक स्पेल करते नजर आए, तो वहीं कप्तान रोहित, ओपनर गिल और सूर्य कुमार यादव ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए। कोहली को लगभग 10 साल बाद इंटरनेशनल मैचों में कोई विकेट मिला। इस विश्व कप में कोहली दूसरी बार गेंदबाजी करने उतरे। विराट ने अपने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया।

इसी तरह चोटों के कारण गेंदबाजी से दूर रहे कप्तान रोहित भी 7 साल बाद गेंदबाजी करने उतरे। उन्हें भी करीब 10 साल बाद जाकर विकेट हासिल हुआ। रोहित को अपने पहले ही ओवर में विकेट मिला। रोहित शर्मा ने 5 गेंदों पर 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

गिल और सूर्या ने भी की इस मैच में गेंदबाजी

अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में अपनी धाक मनवाने वाले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी इस मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाए। गिल को गेंदबाजी करते हुए ज्यादा नहीं देखा गया है। वो कभी कभार ही गेंदबाजी करते हैं। शुभमन ने अपने 2 ओवरों में 11 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

गिल के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी इस मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाए। सूर्या ने इस मैच में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी की। सूर्य कुमार यादव ने भी इस मैच में 2 ओवर डाले और इनमें 17 रन खर्च लिए, उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिल सका। भारत की ओर से केवल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही गेंदबाजी नहीं की।

रोहित-विराट की गेंदबाजी

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post