Saturday, 30 November 2024

IND vs WI 2nd ODI : दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में बराबरी की

IND vs WI 2nd ODI : वनडे सीरीज के दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने आसानी से अपने नाम कर लिया।…

IND vs WI 2nd ODI : दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में बराबरी की

IND vs WI 2nd ODI : वनडे सीरीज के दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ब्रिज टाउन, बारबाडोस के किंगस्टन ओवल मैदान में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए केवल 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई हॉप इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।

IND vs WI 2nd ODI : टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी

IND vs WI 2nd ODI: इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम इंडिया के ओपनर्स ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने सब गुड़-गोबर कर दिया। भारतीय सलामी जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 90 रन जोड़े, मगर इसके बाद टीम इंडिया ने अगले 91 रन बनाने में अपने सारे विकेट खो दिए और पूरी टीम महज 181 रनों पर ढेर हो गई।

टीम के बल्लेबाज अपने निर्धारित 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सके। पूरी टीम केवल 40.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। ओपनर ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक और फिफ्टी पूरी की। वहीं उनके साथ ओपनिंग पर उतरे गिल ने आउट होने से पहले 34 रनों की अच्छी पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। विंडीज़ के लिए रोमारियो शेफर्ड और गुडकेश मोती ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसफ के हिस्से 2 सफलताएं आईं।

विंडीज़ ने आसानी से चेज़ किया टार्गेट

IND vs WI 2nd ODI: छोटे लक्ष्य को हासिल करने में वेस्टइंडीज को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। कैरेबियाई ओपनर्स ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी। काइली मायर्स कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखे। वो 36 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। ब्रेंडन किंग ने भी उन्हें अच्छा सहयोग दिया। वो एक छोर से टिके रहे और 15 रन बनाने के बाद आउट हुए। दोनों ओपनर शार्दूल ठाकुर का शिकार बने।

उसके बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट खोने के कारण टीम एक बार संकट में नजर आई। लेकिन फिर कप्तान शाई हॉप (Shai Hope) और केसी कार्टी ने शानदार पारियां खेलते हुए 37वें ओवर में ही 182 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 3 विकेट लिए, जबकि एक विकेट कुलदीप यादव के हिस्से आया। बाकी गेंदबाज विंडीज़ के बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं डाल सके और बेअसर रहे। IND vs WI 2nd ODI

यदि आपको है नए नए होटलों में ठहरने का शौक तो ग्रेटर नोएडा जरुर जाएं, लग रहा है होटलों का मेला Greater Noida

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post