Tuesday, 26 November 2024

IND vs WI: बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल, वेस्टइंडीज का संघर्ष अभी भी जारी

    IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI)…

IND vs WI: बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल, वेस्टइंडीज का संघर्ष अभी भी जारी

 

 

IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में तीसरे दिन का खेल बर्षा से बाधित रहा। टेस्ट सीरिज के अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। कल शुरू हुई वेस्टइंडीज टीम की जुझारू बल्लेबाजी आज भी जारी रही।

वेस्टइंडीज का संघर्ष आज भी जारी रहा

कैरेबियन टीम ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन की समाप्ति पर कप्तान ब्रेथवेट 37 और मैकेंजी 14 के स्कोर पर नाबाद थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आज भी जुझारूपन दिखाया और जमकर बल्लेबाजी की।

वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए आज भी कल ही की तरह अच्छी बल्लेबाजी की। उसके कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों मैकेंजी और कप्तान ब्रेथवेट ने संभल कर शुरुआत की। दोनों मिलकर स्कोर को 117 तक ले गए, तभी मैकेंजी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का पहला टेस्ट शिकार बन गए।

उन्होंने आउट होने से पहले 32 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान ब्रेथवेट 75 रनों की जुझारू पारी खेलकर अश्विन (Ashwin) का शिकार बने। लेकिन तब तक उन्होंने टीम का स्कोर 157 रनों तक पहुँचा दिया था।

फिर लगे विंडीज टीम को झटके

In VS wI
In VS wI

IND vs WI वेस्टइंडीज अच्छी स्थिति में जाता दिख रहा था तभी उसे ब्रेथवेट के बाद और भी झटके लगे। पहले 178 के स्कोर पर ब्लैकवुड 20 रन बनाकर आउट हो गए। वो जड़ेजा का शिकार बने। बारिश की बाधा से प्रभावित हुए मैच में खेल की समाप्ति से पहले वेस्टइंडीज को एक और झटका तब लगा, जब जोशुआ सिल्वा 208 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।

IND vs WI उन्हें मोहम्मद सिराज ने 10 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद एलिक एथानेज और जेसन होल्डर ने कोई और क्षति नहीं होने दी। दिन की समाप्ति पर विंडीज टीम का स्कोर 5 विकेट पर 229 था। एलिक एथानेज 37 और जेसन होल्डर 11 रन पर नाबाद थे। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी में 438 रनों के स्कोर खड़ा किया।

#indvswi #testcricket #mukeshkumar #ravindrajadeja #teamindia #westindies #aswin

UP Plantation News: यूपी के सीएम योगी ने रचा एक और इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Related Post