IND vs WI : भारत ने डोमिनिका के विंडसर पार्क, रोसियू में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कैरेबियन टीम अपनी दूसरी पारी में भी मात्र 130 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया।
IND vs WI
इस मैच (IND vs WI) से अपने करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल के लिए ये टेस्ट यादगार रहा, वो इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। उनके अलावा अश्विन का जादू भी इस मैच में खूब चला। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में भी केवल 150 रन का स्कोर ही खड़ा किया था। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 429 रन बनाकर घोषित की थी।
इस मैच का घटनाक्रम
वेस्टइंडीज (West Indies) ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई। इस सीरीज के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) साइकिल में आने के कारण टीम इंडिया के लिए ये जीत बहुत महत्वपूर्ण है।
अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी
आर अश्विन (R Ashwin) ने दूसरी पारी में भी अपना कमाल जारी रखा और इस पारी में भी 7 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी में भी 130 रनों पर समेट लिया। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल अदा किया।
यशस्वी का यादगार डेब्यू
इस मैच के जरिए टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 171 रन की बेहतरीन पारी खेली, वो दुर्भाग्यवश अपनी पहली टेस्ट पारी को दोहरे शतक में तब्दील करने से चूक गए। यह उनका डेब्यू टेस्ट था, जिसे उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी के लिए यादगार बना दिया। उन्होने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 229 रन जोड़े।
रोहित शर्मा और एलिक एथनेज का भी अच्छा प्रदर्शन
इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक जो राहत की बात रही, वो कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी रही। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी फॉर्म में लौटते हुए शानदार शतक जड़ा। इसके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज ने भी यादगार प्रदर्शन किया। वो दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया।
#teamindia #westindies #indvswi #yashasvijaiswal #ashwin #wtc #testcricket
Baba Bageshwar : अभी भी जारी है बाबा बागेश्वर धाम वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘फ्लाप शो’
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।