नई दिल्ली: भारत (Indian Team) और श्रीलंका(Ind Vs SL) के खिलाफ हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हुए हैं। इस फॉर्मेट में टीम को लगातार 10वी बार जीत हासिल हुई है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है।
भारत (Ind Vs SL) ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बना लिया था। ईशान किशन (89) टॉप स्कोरर हो चुके है, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन की नाबाद पारी खेला था। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बना लिया था जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 53 (नाबाद) रन की शानदार पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई।
टारगेट का पीछा कर रही श्रीलंका की शुरुआत खराब हुई थी और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पाथुम निसांका (0) को पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में भुवी ने कामिल मिशारा (13) की पारी पर ब्रेक लगाकर पारी पर रोक लगाया था। भारतीय टीम को तीसरी सफलता वेंकटेश अय्यर ने जेनिथ लियानागे (11) को आउट कर हासिल करवाई जेनिथ का कैच पॉइंट पर संजू सैमसन ने लपक लिया था अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल (10) भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। चंडीमल को रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराने में कामयाब हुए थे।
कप्तान दासुन शनाका (3) का विकेट युजवेंद्र चहल ने चटका दिया था। चरित असलंका ने शानदार बैटिंग करने के साथ 43 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया था। वह 53 के स्कोर पर नाबाद ही रहे थे। दुष्मंता चमीरा ने भी 24 रन की नाबाद पारी खेला था, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के साथ भारत की शुरुआत शानदार हुई थी। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 71 गेंदों पर 111 रन की मजबूत शुरुआत दिलाई। इस बेहतरीन पार्टनरशिप को लाहिरु कुमारा ने रोहित (44) को बोल्ड कर तोड़ दिया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ 31 गेंदों पर 44 रन जोड़ने में कामयाब हुए थे।
टी-20 में पहले शतक की ओर बढ़ रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) 89 रन बनाकर दासुन शनाका की गेंद पर आउट हो गए थे। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 44 रन की साझेदारी बनाया था। श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 57 और जडेजा ने 4 गेंदों पर नाबाद 3 रन बनाने में कामयाब हुए।