Ben Stokes Record: बेन स्टोक्स ने बनाया इतिहास, टूट गया इस भारतीय खिलाड़ी का रिकार्ड

Ben stokes
Pic Source: Times Of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 JUL 2023 03:48 PM
bookmark
Ben Stokes Record: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ देखा जाए तो एशेज सीरीज 2023 में रविवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हो चुके हैं. मेजबान टीम ने हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 तीन विकेट से हराया था. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने ऐसा करने के बाद अपने खाता पांच मैचों की एशेज सीरीज में अपना खाता खोला था. इंग्लैंड की इस जीत में स्टोक्स के 93 रनों का अहम योगदान दिया है, जिससे उनकी टीम 251 रनों का विशाल लक्ष्य बना लिया था.

जीत के बाद बेन स्टोक्स ने बनाया शानदार इतिहास

इस जीत के अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार इतिहास बना लिया है. स्टोक्स के नाम अब टेस्ट में 250 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने के बाद एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बनाया है. स्टोक्स इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो गए. धोनी की कप्तानी में भारत ने चार बार 250 से ऊपर के रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था, लेकिन अब स्टोक्स ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए पांच बार यह कारनामा कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) और वेस्टइंडीज (Westindies) के ब्रायन लारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 3 मर्तबा 250 प्लस का लक्ष्य हासिल किया था.

शानदार रिकार्ड हासिल करने में हुए कामयाब

हेडिंग्ले के लीड्स में दूसरा सबसे ज्यादा बार 250 से अधिक के लक्ष्य को बना लिया है. टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर अब तक 6 बार ऐसा हो चुका है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सात बार यह कमाल कर दिखाया है। मेजबान टीम को लेकर उसकी दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. वह टीम के 230 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. ब्रूक को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बना लिया था. ब्रूक ने 93 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा जैक क्रॉली ने 44, बेन डकेट ने 23, मोईन अली ने 5, जो रूट ने 21, कप्तान बेन स्टोक्स ने 13, क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 और मार्क वुड ने नाबाद 16 रनों का अहम योगदान दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 और कप्तान पैट कमिंस तथा मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया था.
अगली खबर पढ़ें

Women's T20 Cricket : स्पिनरों और कप्तान हरमनप्रीत ने दिलाई भारत को बांग्लादेश पर आसान जीत

23 10
Spinners and captain Harmanpreet lead India to easy win over Bangladesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JUL 2023 05:54 PM
bookmark
मीरपुर। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नये अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत अर्धशतक (नाबाद 54 रन) जड़कर की, जिससे भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। भारतीय स्पिनरों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए बांग्लादेश को पांच विकेट पर 114 रनों पर ही रोक दिए। इसके बाद हरमनप्रीत (35 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और उप कप्तान स्मृति मंधाना (34 गेंद में 38 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर लक्ष्य 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Women's T20 Cricket

कप्तान ने उठाया दो जीवनदान का फायदा हरमनप्रीत ने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया, जो उन्हें बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंदबाजी में मिले। मंधाना ने भी अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगाये। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद उसके गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बल्लेबाजों को यह आसान लक्ष्य हासिल करने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा हालांकि अपने खराब फुटवर्क के कारण पगबाधा आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स (11 रन) सुल्ताना खातून की ऑफ ब्रेक गेंद पर बोल्ड हुईं। जिसके बाद हरमनप्रीत और मंधाना ने टीम को आसान जीत की ओर अग्रसर किया। मंधाना के आउट होने के बाद यास्तिका भाटिया क्रीज पर उतरीं जिन्होंने नाबाद 09 रन बनाये।

Sports News : रक्षिता पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

कप्तान हरमनप्रीत की बेहतरीन रणनीति से मिली जीत इससे पहले अनुभवी दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 14 रन) की अगुआई वाले स्पिन आक्रमण ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की योजना को बहुत अच्छी तरह मैदान पर उतारा। स्पिन विभाग में अनुषा बारेड्डी (चार ओवर में 24 रन) और मीनू मणी (तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) ने उनका बखूबी साथ निभाया।

Women's T20 Cricket

शेफाली वर्मा ने की शानदार गेंदबाजी बांग्लादेश की शीर्ष स्कोरर सोर्ना अख्तर (28 गेंद में 28 रन) द्वारा लगाया गया एक छक्का छोड़ दें तो लेग स्पिनर शेफाली वर्मा (तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। बांग्लादेश की बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों की रणनीति से काफी मुश्किल हुई। पदार्पण कर रही मणी ने अपना पहला विकेट शमीमा सुल्ताना (17 रन) के रूप में लिया, जो स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में जेमिमा रोड्रिग्स को स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठीं।

Greater Noida News : भारी बारिश में होमबायर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन, एक ही मांग आखिर कब मिलेगा मकान

बांग्लादेश ने खेली 62 डॉट गेंद पूजा वस्त्राकर ने फिर शाथी रानी (22 रन) को शार्ट गेंद से आउट किया। अनुभवी निगार सुल्ताना (02) रन आउट हुई, फिर शेफाली ने शोभना मोस्त्री (33 गेंद में 23 रन) का विकेट झटका। बांग्लादेश ने 62 डॉट गेंद खेली जो उनकी आधी पारी से भी अधिक हैं। उनकी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगे। इसमें से दो सोर्ना ने लगाये जिससे टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #women'st20cricket #t20cricket #teamindia #bangladesh
अगली खबर पढ़ें

Sports News : रक्षिता पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

1 4
News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JUL 2023 05:38 PM
bookmark
पेरिस। कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को यहां पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Sports News

Seema Haider Case: सचिन की हुई सीमा,अपने और बच्चों के रखे हिन्दू नाम ,सीमा हैदर की जगह सीमा सचिन किया नाम 

रक्षिता ने निकाला 5:26.47 सेकेंड का समय कोच राहुल बालाकृष्णा के मार्गदर्शन में 2018 पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रक्षिता ने टी11 वर्ग में दूसरी रेस (हीट) में 5:26.47 सेकेंड का समय निकाला, जिससे वह सोमवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। रक्षिता राजू की इस कामयाबी से उनके फैन बेहद उत्साहित हैं।

Sports News

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक ऐसा स्कूल, जहां बिजली नहीं, खिड़की खोलकर बच्चे करते हैं पढ़ाई

देश की पहली महिला एथलीट बनीं रक्षिता रक्षिता सात एथलीट के फाइनल में पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगी। रक्षिता ने ग्वांग्झोउ एशियाई खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह अपने वर्ग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गयी थीं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #rakshitaraju #paraworldchampionship