नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मौजूदगी को लेकर बात किया जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत कर दिया है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) वाले उद्घाटन मैच को लेकर केकेआर ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
मैच में (CSK vs KKR) सीएसके की टीम पहले खेलने के साथ 5 विकेट पर केवल 131 रन बनाने में कामयाब हुई थी। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 50 रन की शानदार पारी खेली थी।
जवाब में केकेआर (IPL 2022) ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल करने में कामयाब हुए हैं। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच 3 मैच हो गए थे और सभी मैच सीएसके ने जीते लिया था। इस तरह से केकेआर ने हार का बदला भी ले चुके हैं।
लक्ष्य का पीछा करने जा रही केकेआर ने अच्छी शुरुआत किया था। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के साथ 6.2 ओवर में 43 रन जोड़ लिया था।
अय्यर 16 गेंद पर 16 रन बनाने के बाद ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए थे। उन्होंने 2 चौके लगा दिया था। नंबर-3 पर उतरे नीतीश राणा ने रहाणे का अच्छी साझेदारी बनाया था। टीम के 50 रन 8वें ओवर में पूरे कर लिया था। राणा 17 गेंद पर 21 रन बनाकर ब्रावो का शिकार हो गए थे। टीम ने दूसरा विकेट 76 रन पर गंवा दिया था।
रहाणे ने 7 बाउंड्री लगा दिया था
ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की बात करें तो 44 रन बनाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए थे। उन्होंने 6 चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हुए थे।
पिछले काफी समय से देखा जाए तो उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठाने की कोशिश हो रही थी। लेकिन उन्होंने टी20 लीग में अच्छी शुरुआत किया था। सैम बिलिंग्स 21 गेंद पर 25 रन बनाने के बाद ब्रावो का तीसरा शिकार हो गए थे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाबी हासिल किया था। कप्तान श्रेयस अय्यर 20 गेंद पर 20 और शेल्डन जैक्सन 3 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
कप्तान रवींद्र जडेजा का नहीं चला जादू
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी कर रहे सीएसके की टीम ने 61 रन पर 5 विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और एमएस धोनी ने नाबाद 70 रन जोड़ने के बाद स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाने में कामयाबी हासिल किया था।
जडेजा 28 गेंद पर 26 रन बनाने के बाद नाबाद हो गए थे। उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का लगा दिया था। उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम पर बना हुआ था। वे पूरे मुकाबले में फिके दिख रहे थे।