Thursday, 26 December 2024

IPL 2022: आईपीएल 2022 का धमाकेदार होगा आगाज, इन कप्तानों को जलवा दिखाने का मिला मौका

नई दिल्ली: आईपीएस का 15वा सीजन (IPL 2022) 26 मार्च यानि कि आज से शुरु होने जा रहा है। पहला…

IPL 2022: आईपीएल 2022 का धमाकेदार होगा आगाज, इन कप्तानों को जलवा दिखाने का मिला मौका

नई दिल्ली: आईपीएस का 15वा सीजन (IPL 2022) 26 मार्च यानि कि आज से शुरु होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिछली बार की तरह ही फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। भारत की इस चर्चिच टी-20 लीग  (IPL 2022) की बात करें तो इस बार कई सारे बदलाव हुए हैं। इस बार आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीम शामिल हो रही हैं। टीम में कई कप्तान भी बदल दिए गए हैं।

पिछले आईपीएल में चेन्नई ने किया था कमाल

पिछली आईपीएल 2021 की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चोथा बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी आईपीएल में दोनों टीमों में टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि इसमें एक बदलाव किया गया है। पिछली बार चेन्नई को जीत दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी नहीं करेंगे।

इस बार रवींद्र जडेजा को कप्तानी करने का मौका दिया गया है। आईपीएस में रवींद्र जडेजा को 200 मैच का अनुभव हो चुका है। वे अभी तक 2008 से 10 सीजन खेल चुके हैं। वे काफी समय से चेन्नई टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनको कप्तानी का अनुभव नहीं है।

 

इस बार आईपीएल में जुड़ी हैं 2 नई टीमें

दो नई टीम के जुड़ने के साथ आईपीएल में रोमांच बढ़ चुका है।  आईपीएल में 10 टीम खेलने जा रही हैं जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शामिल किया गया है । मैच की संख्या 60 से बढ़ोतरी होने के बाद 74 हो गई है। जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से ज्यादा समय के लिए चलने जा रहा है।

सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मुकाबले ही खेलने जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 2021 में काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया था जब उसे महामारी फैलने की वजह से टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा किया गया था। इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) के तीन स्थानों पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया कप्तान

पंजाब किंग्स की बात करें तो सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। 31 वर्षीय मयंक को बतौर खिलाड़ी आईपीएल का काफी अधिक अनुभव रहा है। वह अब तक कुल चार टीमों के साथ खेल चुके हैं और 10 सीजन में 100 मैच खेला है।

फाफ डुप्लेसिस को बैंगलोर ने दी कप्तानी की जिम्मेदारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस आईपीएल 2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को कप्तान बनाया है। डुप्लेसिस को भी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी 100 मैचों का अनुभव ले चुके हैं लेकिन लीग में वह पहली बार किसी टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। हालांकि फाफ को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है।

Related Post