IPL से पहले BCCI ने मार दी कमाई वाली बाउंड्री, 90 करोड़ सालाना पक्के!
इस बार बोर्ड ने टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के AI प्लेटफॉर्म जेमिनाई (Google Gemini) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील फाइनल की है, जो IPL से पहले सबसे चर्चित करारों में गिनी जा रही है।

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की उलटी गिनती शुरू होते ही स्पॉन्सरशिप मार्केट में हलचल तेज हो जाती है। ब्रांड्स जानते हैं कि यही वो मंच है जहां कुछ ही हफ्तों में करोड़ों दर्शकों तक सीधी पहुंच मिलती है। इसी रेस में BCCI भी हर सीजन से पहले बड़े-बड़े कमर्शियल करार पक्के कर रहा है। इस बार बोर्ड ने टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के AI प्लेटफॉर्म जेमिनाई (Google Gemini) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील फाइनल की है, जो IPL से पहले सबसे चर्चित करारों में गिनी जा रही है।
अगले 3 सीजन तक AI स्पॉन्सर रहेगा जेमिनाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गूगल का AI प्लेटफॉर्म ‘जेमिनाई’ अगले तीन IPL सीजन तक लीग का AI स्पॉन्सर रहेगा। इस करार की कुल कीमत करीब 270 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, यानी BCCI को इससे हर साल लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है। बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने इसे IPL के लगातार मजबूत होते ग्लोबल ब्रांड और बढ़ती रेवेन्यू पावर का सीधा संकेत बताया है।
क्रिकेट में AI की बढ़ती भूमिका
पिछले कुछ सालों में AI का दायरा टेक सेक्टर से निकलकर खेल जगत तक तेजी से फैल गया है। आज क्रिकेट एनालिसिस, डेटा इनसाइट्स, परफॉर्मेंस ट्रैकिंग और फैन एंगेजमेंट जैसे मोर्चों पर AI अहम भूमिका निभा रहा है। यही वजह है कि बड़े AI प्लेटफॉर्म्स अब खेलों के मंच पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए आक्रामक निवेश कर रहे हैं। रिपोर्ट के संकेत साफ हैं AI की यह रेस तेज हो चुकी है एक तरफ जेमिनाई जैसे प्लेटफॉर्म हैं तो दूसरी ओर बाकी दिग्गज भी मैदान में उतर चुके हैं। भारत जैसे विशाल यूजर-बेस वाले बाजार में क्रिकेट के जरिए ब्रांड पहचान बनाना इन कंपनियों के लिए सबसे असरदार रणनीति बनती जा रही है।
BCCI की कमाई का इंजन बना IPL
BCCI के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी के पीछे IPL की भूमिका सबसे अहम रही है। हर नए सीजन से पहले होने वाले स्पॉन्सरशिप करार बोर्ड की कमाई को और मजबूत करते हैं। मौजूदा करार भी इसी कड़ी का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है जिससे साफ है कि IPL 2026 से पहले भी बोर्ड की कमाई के मोर्चे पर पैसों की बारिश जारी है।
कब शुरू होगा IPL 2026?
रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026, T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद शुरू होगा। वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक प्रस्तावित बताया गया है। इसके बाद IPL 2026 के 26 मार्च से 31 मई तक चलने की संभावना जताई गई है। ऑक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन फुल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ संभावना है कि फरवरी में कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। IPL 2026
IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की उलटी गिनती शुरू होते ही स्पॉन्सरशिप मार्केट में हलचल तेज हो जाती है। ब्रांड्स जानते हैं कि यही वो मंच है जहां कुछ ही हफ्तों में करोड़ों दर्शकों तक सीधी पहुंच मिलती है। इसी रेस में BCCI भी हर सीजन से पहले बड़े-बड़े कमर्शियल करार पक्के कर रहा है। इस बार बोर्ड ने टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के AI प्लेटफॉर्म जेमिनाई (Google Gemini) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील फाइनल की है, जो IPL से पहले सबसे चर्चित करारों में गिनी जा रही है।
अगले 3 सीजन तक AI स्पॉन्सर रहेगा जेमिनाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गूगल का AI प्लेटफॉर्म ‘जेमिनाई’ अगले तीन IPL सीजन तक लीग का AI स्पॉन्सर रहेगा। इस करार की कुल कीमत करीब 270 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, यानी BCCI को इससे हर साल लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है। बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने इसे IPL के लगातार मजबूत होते ग्लोबल ब्रांड और बढ़ती रेवेन्यू पावर का सीधा संकेत बताया है।
क्रिकेट में AI की बढ़ती भूमिका
पिछले कुछ सालों में AI का दायरा टेक सेक्टर से निकलकर खेल जगत तक तेजी से फैल गया है। आज क्रिकेट एनालिसिस, डेटा इनसाइट्स, परफॉर्मेंस ट्रैकिंग और फैन एंगेजमेंट जैसे मोर्चों पर AI अहम भूमिका निभा रहा है। यही वजह है कि बड़े AI प्लेटफॉर्म्स अब खेलों के मंच पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए आक्रामक निवेश कर रहे हैं। रिपोर्ट के संकेत साफ हैं AI की यह रेस तेज हो चुकी है एक तरफ जेमिनाई जैसे प्लेटफॉर्म हैं तो दूसरी ओर बाकी दिग्गज भी मैदान में उतर चुके हैं। भारत जैसे विशाल यूजर-बेस वाले बाजार में क्रिकेट के जरिए ब्रांड पहचान बनाना इन कंपनियों के लिए सबसे असरदार रणनीति बनती जा रही है।
BCCI की कमाई का इंजन बना IPL
BCCI के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी के पीछे IPL की भूमिका सबसे अहम रही है। हर नए सीजन से पहले होने वाले स्पॉन्सरशिप करार बोर्ड की कमाई को और मजबूत करते हैं। मौजूदा करार भी इसी कड़ी का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है जिससे साफ है कि IPL 2026 से पहले भी बोर्ड की कमाई के मोर्चे पर पैसों की बारिश जारी है।
कब शुरू होगा IPL 2026?
रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026, T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद शुरू होगा। वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक प्रस्तावित बताया गया है। इसके बाद IPL 2026 के 26 मार्च से 31 मई तक चलने की संभावना जताई गई है। ऑक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन फुल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ संभावना है कि फरवरी में कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। IPL 2026












