करोड़ो की बोली, फिर भी पूरा पैसा नहीं! IPL कॉन्ट्रैक्ट का अंदरूनी हिसाब समझिए

खासकर विदेशी खिलाड़ियों के मामले में BCCI की ‘कैपिंग’ और फिर टैक्स कटौती दोनों मिलकर उस रकम को काफी घटा देते हैं। यही वजह है कि 25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी भी अंत में पूरे 25 करोड़ घर नहीं ले जाता।

IPL की कमाई का गणित समझिए
IPL की कमाई का गणित समझिए
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 02:21 PM
bookmark

IPL 2026 : टीवी स्क्रीन पर जब किसी खिलाड़ी के नाम के आगे 20–25 करोड़ की बोली चमकती है, तो लगता है मानो उसकी ज़िंदगी रातों-रात बदल गई। लेकिन आईपीएल की नीलामी का यह आंकड़ा ‘इन-हैंड’ कमाई नहीं होता। खासकर विदेशी खिलाड़ियों के मामले में BCCI की ‘कैपिंग’ और फिर टैक्स कटौती दोनों मिलकर उस रकम को काफी घटा देते हैं। यही वजह है कि 25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी भी अंत में पूरे 25 करोड़ घर नहीं ले जाता।

1) ‘कैपिंग’ का नियम

आईपीएल के नियमों में विदेशी खिलाड़ियों की फीस को लेकर एक अहम शर्त होती है कैपिंग (Capping)। इसके तहत अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में 20, 22 या 25 करोड़ में भी बिक जाए, तो उसकी वास्तविक फीस एक तय सीमा तक ही मानी जाती है। यानी बोली जितनी भी बड़ी हो, खिलाड़ी को अधिकतम कैपिंग राशि तक ही भुगतान मिलता है और नीलामी रकम व कैपिंग रकम के बीच का अंतर आमतौर पर BCCI के वेलफेयर/कल्याण फंड में चला जाता है। यह नियम मुख्य रूप से विदेशी खिलाड़ियों पर लागू माना जाता है, जबकि भारतीय खिलाड़ियों के मामले में यह बाध्यता नहीं दिखती।

2) ग्रॉस सैलरी से कटकर बनती है इन-हैंड

कैपिंग की सीमा पार होते ही खिलाड़ियों की कमाई पर दूसरा बड़ा “कट” लगता है टैक्स का। टीवी स्क्रीन पर जो रकम चमकती है, वह ग्रॉस सैलरी होती है; खिलाड़ी के खाते में उतनी रकम कभी नहीं आती। विदेशी खिलाड़ियों की फीस पर आमतौर पर TDS की दर ऊंची रहती है, जबकि भारतीय खिलाड़ियों के मामले में भी TDS कटता है बस उनकी टैक्स स्लैब और भुगतान संरचना के हिसाब से दरें बदलती रहती हैं। नतीजा साफ है: नीलामी में करोड़ों की बोली जितनी भारी दिखती है, बैंक स्टेटमेंट तक पहुंचते-पहुंचते वही रकम काट-छांटकर काफी हल्की हो जाती है।

3) मैनेजर-पीआर की फीस

टैक्स कटने के बाद भी खिलाड़ी की जेब “पूरी” नहीं भरती । मिलने वाली रकम में से अक्सर मैनेजर/एजेंट का कमीशन, पीआर एजेंसी की फीस, और ट्रेनर–फिजियो–सपोर्ट स्टाफ का खर्च अलग से जाता है। यानी नीलामी के बाद जो पैसा नेट दिखता है, वह भी कई बार अंतिम रकम नहीं होती। मैदान पर फिटनेस, ब्रांड वैल्यू और प्रोफेशनल टीम बनाए रखने की कीमत खिलाड़ी को खुद चुकानी पड़ती है और यही वजह है कि करोड़ों की डील के बावजूद “हाथ में आया पैसा” अक्सर लोगों की कल्पना से काफी कम रह जाता है।

4) किश्तों में मिलता है भुगतान

आईपीएल में खिलाड़ियों की कमाई “मैच फीस” नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट सैलरी होती है और इसका भुगतान भी अक्सर एकमुश्त नहीं होता। फ्रेंचाइजी आमतौर पर रकम को टूर्नामेंट से पहले और सीजन के दौरान किस्तों में जारी करती है। खिलाड़ी फिट और उपलब्ध है तो वह प्लेइंग-11 में उतरे या बेंच पर बैठे, कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सैलरी चलती रहती है। लेकिन कहानी तब बदलती है जब खिलाड़ी चोटिल हो जाए या बीच सीजन टीम से बाहर हो जाए ऐसे मामलों में भुगतान कई बार एग्रीमेंट की शर्तों, मेडिकल रिपोर्ट और उपलब्धता के आधार पर तय होता है। यानी नीलामी का आंकड़ा जितना सीधा दिखता है, भुगतान की वास्तविक तस्वीर उतनी ही “कॉन्ट्रैक्ट-ड्रिवन” और शर्तों से बंधी रहती है।

5) भुगतान अब रुपये में होता है डॉलर में नहीं

आईपीएल में फीस को लेकर एक बड़ी गलतफहमी भी रहती है, कई लोग मान लेते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को भुगतान डॉलर में होता होगा। जबकि हकीकत यह है कि अब खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट फीस का भुगतान भारतीय रुपये (INR) में ही किया जाता है। यानी नीलामी में फ्रेंचाइजी ने जितनी बोली लगाई, उसी रकम का भुगतान रुपये में होता है डॉलर में नहीं। इससे यह साफ हो जाता है कि खिलाड़ी की कमाई का “फाइनल हिसाब” भी भारतीय मुद्रा के हिसाब से ही तय होता है, और बाकी कटौतियां/शर्तें उसी ढांचे में लागू होती हैं। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL 2026 की तैयारी पूरी! ऑक्शन के बाद किस टीम में है सबसे ज्यादा दम

अब फैंस की नजरें अगले सीजन पर टिक गई हैं। IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होना है। RCB इस बार खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जबकि बाकी 9 टीमें भी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। चलिए, मिनी ऑक्शन के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजीज़ के ताज़ातरीन स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं

IPL 2026 मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड अपडेट
IPL 2026 मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड अपडेट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 11:26 AM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुई। इस बार की बोली में कुल 77 खिलाड़ियों पर मुहर लगी और फ्रेंचाइजीज ने मिलकर करीब ₹215.45 करोड़ खर्च किए। नीलामी के बाद ज्यादातर टीमों का कॉम्बिनेशन पहले से ज्यादा संतुलित और गहरा नजर आ रहा है यानी अगले सीजन में मुकाबला और भी कड़ा होने वाला है। ऑक्शन की सबसे बड़ी चर्चा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर रही। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें ₹25.20 करोड़ में खरीदकर IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। वहीं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी रिकॉर्ड पैसा बरसा CSK ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को ₹14.20 करोड़ में खरीदा, जो घरेलू टैलेंट पर बढ़ते भरोसे का संकेत है। अब फैंस की नजरें अगले सीजन पर टिक गई हैं। IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होना है। RCB इस बार खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जबकि बाकी 9 टीमें भी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। चलिए, मिनी ऑक्शन के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजीज़ के ताज़ातरीन स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं—

राजस्थान रॉयल्स (25 खिलाड़ी)

यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शिमरॉन हेटमायर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, नांद्रे बर्गर, रवींद्र जडेजा (चेन्नई से ट्रेड), सैम करन (चेन्नई से ट्रेड), डोनोवन फरेरा (दिल्ली से ट्रेड), रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, यश राज पुंजा, विग्नेश पुथुर, रवि सिंह, अमन राव, ब्रिजेश शर्मा, एडम मिल्ने और कुलदीप सेन.

चेन्नई सुपर किंग्स (25 खिलाड़ी)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवर्टन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, संजू सैमसन (राजस्थान से ट्रेड), अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर और जकारी फाउलकेस.

मुंबई इंडियंस (25 खिलाड़ी)

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, रघु शर्मा, राज बावा, दीपक चाहर, विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात से ट्रेड), मयंक मार्कंडेय (कोलकाता से ट्रेड), शार्दुल ठाकुर (लखनऊ से ट्रेड), क्विंटन डिकॉक, दानिश मालेवर, मोहम्मद इजहार, अथर्व अंकोलेकर और मयंक रावत.

पंजाब किंग्स (25 खिलाड़ी)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, प्रवीण दुबे और विशाल निषाद.

दिल्ली कैपिटल्स (25 खिलाड़ी)

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, नीतीश राणा (राजस्थान से ट्रेड), डेविड मिलर, बेन डकेट, आकिब नबी, पथुम निसंका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ और काइल जेमिसन.

सनराइजर्स हैदराबाद (25 खिलाड़ी)

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी, शिवांग कुमार, सलिल अरोड़ा, साकिब हुसैन, ओंकार तरमाले, अमित कुमार, प्रफुल्ल हिंगे, क्रैंस फुलेत्रा, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम मावी और जैक एडवर्ड्स.

कोलकाता नाइट राइडर्स (25 खिलाड़ी)

अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सेफर्ट, मुस्ताफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रवींद्र और आकाश दीप.

गुजरात टाइटन्स (25 खिलाड़ी)

शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बराड़, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, अशोक शर्मा, जेसन होल्डर, टॉम बैंटन, पृथ्वीराज यारा और ल्यूक वुड.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (25 खिलाड़ी)

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम डार, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, सात्विक देसवाल, मंगेश यादव, जॉर्डन कॉक्स, विक्की ओस्तवाल, विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान.

लखनऊ सुपर जायंट्स (25 खिलाड़ी)

ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई से ट्रेड), मोहम्मद शमी (हैदराबाद से ट्रेड), वानिंदु हसारंगा, एनरिक नॉर्किया, मुकुल चौधरी, नमन तिवारी, अक्षत रघुवंशी और जोश इंगलिस. IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

कौड़ियों के भाव दिल्ली के हाथ लगे दो ‘गेमचेंजर’, मौका मिला तो बरसेंगे रन

हैरानी की बात यह रही कि शुरुआती दौर में किसी टीम ने मिलर के लिए जोर नहीं लगाया, और इसी मौके को दिल्ली ने बिना देरी भुनाया। टी20 में बड़े शॉट्स और दबाव में फिनिश करने की मिलर की पहचान दिल्ली के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स टीम
दिल्ली कैपिटल्स टीम
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 10:23 AM
bookmark

IPL 2026 : 18 सीजन से ट्रॉफी का सूखा झेल रही दिल्ली कैपिटल्स इस बार IPL 2026 में इतिहास बदलने के मूड में दिख रही है। फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ मिनी ऑक्शन में भी बेहद सटीक और ‘हिसाब-किताब वाली’ रणनीति अपनाई। 21.8 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मैदान में उतरी दिल्ली ने 8 नए खिलाड़ियों को जोड़कर स्क्वॉड को मजबूती और गहराई दोनों दीं। मगर असली चर्चा दो ऐसे ‘कम कीमत’ वाले सौदों की है, जिन्हें फैंस अब दिल्ली के छिपे हुए ट्रम्प कार्ड की तरह देख रहे हैं क्योंकि ये खिलाड़ी मौका मिलते ही मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।

बेस प्राइस में “किलर फिनिशर” मिलर

ऑक्शन की शुरुआत में ही दिल्ली ने दमदार दांव खेला। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि शुरुआती दौर में किसी टीम ने मिलर के लिए जोर नहीं लगाया, और इसी मौके को दिल्ली ने बिना देरी भुनाया। टी20 में बड़े शॉट्स और दबाव में फिनिश करने की मिलर की पहचान दिल्ली के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।

बेन डकेट भी बिना मुकाबले मिल गए

दिल्ली ने अगले सेट में भी मौके पर चौका मारा। इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर बेन डकेट को भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया। यहां भी बाकी टीमों से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखी, और दिल्ली ने सीधे उन्हें स्क्वॉड में जोड़कर बैटिंग विकल्पों को और मजबूत कर दिया। डकेट की तेज शुरुआत और मिलर की फिनिशिंग—अगर प्लेइंग-11 में सही रोल मिला तो दिल्ली की बैटिंग को “तूफानी मोड” में ले जाना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों को किस रणनीति के तहत इस्तेमाल करता है।

स्टब्स के साथ खेलने को उत्साहित - मिलर

दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बाद डेविड मिलर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह साउथ अफ्रीका के अपने साथी ट्रिस्टन स्टब्स के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा, “मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। जब मुझे पता चला, तब मैं ट्रेनिंग ग्राउंड से ही आया था। मैं काफी समय से आईपीएल खेल रहा हूं और कुछ टीमों के लिए खेला हूं, इसलिए दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिलना रोमांचक है। मैं आगे क्या होगा, इसके लिए उत्सुक हूं।”

दिल्ली ने ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों को खरीदा?

दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे और खास तौर पर बैटिंग लाइन-अप को मजबूती देने पर फोकस किया। टीम ने डेविड मिलर और बेन डकेट के साथ-साथ औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ और काइल जैमीसन को शामिल किया। सबसे महंगे खिलाड़ी औकिब नबी रहे, जिन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया। वहीं पथुम निसांका 4 करोड़ में, जबकि लुंगी एनगिडी और काइल जैमीसन 2-2 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बने।

IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अक्षर पटेल, नितीश राणा, अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, दुष्मंता चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, डेविड मिलर, बेन डकेट, औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन। IPL 2026

संबंधित खबरें