Neeraj Chopra Qualify: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी उपलब्धियों में और इजाफा कर लिया है। चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में आज शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की की, बल्कि इस जबर्दस्त प्रदर्शन के बूते वो अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई करने में सफल हो गए हैं।
Neeraj Chopra Qualify: नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन
TICKETS BOOKED! 🇮🇳🇫🇷#NeerajChopra's effort of 88.77m at #WACBudapest2023 is well beyond the #Paris2024 qualification mark of 85.50m. ⚡️#CraftingVictories #Javelin pic.twitter.com/giUnnFPIuw
— Inspire Institute of Sport (@IIS_Vijayanagar) August 25, 2023
हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रहे भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यही नहीं इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। Neeraj Chopra Qualify
अब वो पेरिस में भारत के लिए गोल्ड की आशा लेकर उतरते नजर आएंगे। अगर वो आशाओं पर खरे उतरे, तो वो भारत के लिए अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं । इससे पहले ये कारनामा उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी अंजाम दिया था। पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा। 2024 के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए जाएंगे।
qualifies for the Paris Olympics by entering the World Championships final with an 88.77m throw.👏👏👏💐💐 Unstoppable #NeerajChopra congratulations🥳💐💐… pic.twitter.com/UOhOKpdV6r
— pavan kumar (@pavankumar09225) August 25, 2023
नीरज चोपड़ा ने जताया था अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
प्रतियगिता से पहले जियो सिनेमा के साथ बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा था, “दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के खिलाफ उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और लगातार बने रहना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है। जब मैं प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो मैं अपने मन में चोट या किसी और चीज का डर नहीं रखता। मैं कुछ हद तक दबाव झेलने का आदी हो गया हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। और अगर विश्व चैंपियनशिप में ऐसा होता है, तो मैं पहले से बेहतर वापसी करूंगा।” Neeraj Chopra Qualify for Paris
Neeraj Chopra Qualify
अगली खबर
Greater Noida News : 26 अगस्त से “ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” की धूम,हिंदी सिनेमा की चर्चित हस्तियां होंगी शामिल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।