Thursday, 14 November 2024

Prayagraj News: अजय कुमार ने एशियन गेम्स में बढ़ाया देश का मान, घर पहुंचते ही हुआ शानदार स्वागत

प्रयागराज: एशियन गेम्स  (Asian Games 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर रेस में रजत…

Prayagraj News: अजय कुमार ने एशियन गेम्स में बढ़ाया देश का मान, घर पहुंचते ही हुआ शानदार स्वागत

प्रयागराज: एशियन गेम्स  (Asian Games 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया है। उन्होंने अपने प्रतिभा की प्रस्तुति करते हुए एशियन गेम्स में सफलता हासिल की है। उनके गृह जनपद में जाते ही स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाओं को पहनाकर उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए। सोमवार के दिन जैसे ही वे ट्रेन से घर पहुंचे तो वहाँ पर मौजूद लोगों काफी खुश लग रहे थे। अजय को लोगों ने फूल पहनाकर खूब शानदार तरीके से उनकी जीत के लिए बधाई दी।

स्वागत करने के लिए जुड़े लोग

आज सोमवार को जब अजय कुमार सरोज (Asian Games 2023) सोरांव के कजियानी गांव में अपने गांव में पूरे उत्साह के साथ पहुंच गए तो गांव वालों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। केवल आम जनता हीं नहीं बल्कि क्षेत्रीय नेताओं ने भी उनको सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपना दल (एस.) के राष्ट्रीय महासचिव व सोरांव के पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज, क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, प्रयागराज एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सत्येंद्र सिंह समेत अन्य लोगो द्वारा अजय कुमार को फूल माला पहनाई गई।

KBC 15 में CM शिवराज सिंह को कहा घोषणा मशीन, एडिटेड वीडियो का सच आया सामने

अजय ने पहले भी हासिल किया है पदक

अजय ने पहले भी गोल्ड मेडल जीता है। उनको 2017 में भी 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल मिल था। इसके अलावा 2019 में हुई सिल्वर चैंपियनशिप में उनको 1500 मीटर रेस में उनको सिल्वर मेडल हासिल हुआ था। इसके साथ कई मेडल हासिल कर उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है।

मां-बाप भी दिखे उत्साहित

अजय के मां बाप भी काफी उत्साहित लग रहे थे। बेटे के एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शऩ लहराने के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान बेटे के लिए बताया कि उसने कभी जीवन में हार नहीं माना है । वे लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे बेटे ने जो मुकाम हासिल किया है, उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है।

Related Post