Monday, 23 December 2024

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बेहद खास रहा करियर

R Ashwin Retired : भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (Ravichandran Ashwin) ने अपने अंतरराष्ट्रीय…

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बेहद खास रहा करियर

R Ashwin Retired : भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (Ravichandran Ashwin) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career) को समाप्त करने का फैसला किया है। गाबा टेस्ट (GABA Test) के पांचवें दिन आर अश्विन ने बेहद इमोशनल अंदाज में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के दौरान अश्व‍िन ने सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाया, फिर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से बातचीत की। इसके बाद अश्विन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने करियर को अलविदा कह दिया।

11 बार बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

भले ही आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में कुल 537 विकेट लिए हैं, जिससे वह भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए। उनसे केवल अनिल कुंबले आगे हैं जिन्होंने 619 विकेट लिए। इसके अलावा अश्व‍िन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है जो 37 बार है। वह टेस्ट क्रिकेट में 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने हैं जो कि मुथैया मुरलीधरन के बराबर है। अश्व‍िन ने अपने करियर में 156 वनडे विकेट और 72 टी20 विकेट भी प्राप्त किए हैं जिससे उनके कुल अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या 765 हो जाती है। इसके अलावा अश्व‍िन ने बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए हैं और 6 शतक लगाए हैं।

अश्व‍िन का करियर रहा बेहद खास

  • 2 बार एशिया कप (2010, 2016) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
  • 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
  • 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • 2016 में आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने।
  • 2015 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए।
  • 2011 से 2020 के दशक की आईसीसी टेस्ट टीम में उनकी जगह बनी।

Virat Kohli हुए इमोशनल

आर अश्विन की रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का काफी इमोशनल अंदाज देखने को मिला। कोहली ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आपके साथ 14 साल तक खेलना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा। जब आपने मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया। आपने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है वह हमेशा याद किया जाएगा। आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”

अब विमान को उड़ाने की धमकी देने वाले होंगे एक झटके में कंगाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post