Virat Naveen Crash: एशिया कप में नहीं दिखेगी विराट-नवीन की भिड़ंत, जाने इन दोनों खिलाड़ियों की टक्कर न होने की वजह

WhatsApp Image 2023 08 28 at 14.22.53
कोहली-नवीन का आमना-सामना
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 AUG 2023 03:11 PM
bookmark
Virat Naveen Crash: इस बार के एशिया कप में दर्शकों को भारत-पाकिस्तान की टक्कर के अलावा जिस टक्कर का बेसब्री से इंतजार था, वो टक्कर थी विराट-नवीन की टक्कर। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की आईपीएल के दौरान जबर्दस्त बहस (Virat Naveen Crash) हुई थी। मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया था और इतना ज्यादा गंभीर हो गया था कि दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना तक लगाना पड़ा। लेकिन इस बार एशिया कप में दर्शकों की इन दोनों की भिड़ंत देखने की इच्छा अधूरी रह जाएगी। इसकी वजह ये है कि 17 सदस्यीय घोषित हुई अफगानिस्तान की टीम में तेज़ गेंदबाज़ नवील उल हक (naveen ul haq) को शामिल नहीं किया गया है। Virat Naveen Crash

Virat Naveen Crash: नवीन को नहीं मिली अफगानिस्तान के स्क्वाड में जगह

Cricket News: वैसे नवीन उल हक लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए वनडे मैच खेला था। लेकिन नवीन ने इस दौरान दुनिया भर की लोगों में हिस्सा लिया है। उनके पास आईपीएल, बिग बैश लीग, लंका प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश सुपर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का अनुभव है।

अफगानिस्तान के स्क्वाड की घोषणा हुई

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में खेलने वाली टीम में कुछ बदलाव किए हैं। टीम में करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तो दूसरी ओर नवीन के अलावा फ़रीद अहमद, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शाहिदुल्लाह कमाल और वफ़ादार मोमंद को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इस टीम में ऑलराउंडर करीम जनत की 6 साल बाद वापसी हुई है। जनत ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 2017 में खेला था, उसके बाद से उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन उनके पास टी20 में खेलने का काफी अनुभव है। तो वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं। वहीं नजीबुल्लाह जादरान भी चोट के बाद फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं। उनके आने से टीम का मध्यमक्रम और मजबूत होगा। इस एशिया कप में टीम राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फजल हक फारूकी।

Virat Naveen Crash

अगली खबर

UP Police Viral Video: बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी, यूपी पुलिसकर्मी का दर्द भरा वीडियो किसी की भी आंखो में ला देगा आंसू

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

Neeraj Chopra Win Gold: जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra Win Gold
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 AUG 2023 01:18 AM
bookmark
Neeraj Chopra Win Gold: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आज शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बनने का गौरव हासिल किया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ऐसा रहा फाइनल का हाल

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1695889145300930561?s=20 हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रहे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में फाउल किया। लेकिन फिर नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले 5 प्रयासों में 88.17, 86.32, 84.64, 87.73, 83.98 मीटर दूर भाला फेंका। दूसरे प्रयास में 88.17 स्कोर कर नीरज ने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था। प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अशरफ नदीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.82 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के दो और एथिलीटों किशोर जेना और डीपी मनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 6 में स्थान हासिल किया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला गोल्ड मेडल जीता

https://twitter.com/MisraSundeep/status/1695893471016653097?s=20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में यह भारत का कुल मिलाकर तीसरा मेडल है। पिछले सीजन में भी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन तब वो गोल्ड मेडल से चूक गए थे। तब नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था। उनसे पहले भारत की स्टार लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Neeraj Chopra Win Gold: अब होगी ओलंपिक गोल्ड पर नज़र

अब नीरज चोपड़ा पेरिस में भारत के लिए गोल्ड की आशा लेकर उतरते नजर आएंगे। अगर वो आशाओं पर खरे उतरे, तो वो भारत के लिए अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं । इससे पहले ये कारनामा उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी अंजाम दिया था। पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा। 2024 के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए जाएंगे।

Neeraj Chopra Win Gold

अगली खबर

नंबर 4 पर विराट को खिलाने के लिए AB de Villiers ने भी किया सपोर्ट, कहा वो इस पोजीशन के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नंबर 4 पर विराट को खिलाने के लिए AB de Villiers ने भी किया सपोर्ट, कहा वो इस पोजीशन के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ

Ab dv
AB de Villiers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 AUG 2023 09:27 PM
bookmark
AB de Villiers: वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ये इस साल के अक्तूबर-नवंबर महीने में भारत में खेला जाएगा। घरेलू परिश्थितियों के कारण भारतीय टीम का दावा मजबूत माना जा रहा है। लेकिन टीम के लिए नंबर 4 की पोजीशन पर किसे आजमाया जाना चाहिए। इसको लेकर उलझन बनी हुई है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट को इस जगह पर खिलाने का सुझाव दिया था।

अब एबी डिविलियर्स ने भी यही सुझाव दिया

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स ने भी विराट कोहली को विश्व कप में (ODI World Cup) नंबर 4 पर खिलाने का सुझाव दिया है। एबी का भी शास्त्री की तरह यही मानना है कि ये निर्णय टीम इंडिया और कोहली दोनों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। डिविलियर्स को भारत से बहुत लगाव है, साथ ही वो भारतीय क्रिकेट पर पैनी नजर भी रखते हैं।

AB de Villiers ने इस बारे में ये तर्क दिए

मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए अपनी राय जाहिर की। एबी ने विराट के बारे में कहा, "हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत (Team India) के लिए नंबर 4 पोजीशन के लिए बल्लेबाज कौन होगा। मैंने विराट के इस पोजीशन पर खेलने की बात सुनी है। मुझे अच्छा लगा, मैं इस फैसले का बहुत बड़ा समर्थक हूं।' AB de Villiers ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विराट (Virat Kohli) नंबर 4 के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं। वह पारी को संवार सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मैं नहीं जानता कि क्या वह ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसा कर सकते हैं।" दिग्गज डिविलियर्स ने अंत में कहा, "हालांकि मैं जानता हूं कि उन्हें नंबर 3 पर खेलना पसंद है। उन्होंने उस पोजीशन पर खूब रन बनाए हैं, लेकिन अंत में अगर टीम को आपसे कोई निश्चित भूमिका की जरूरत है, तो अनुभवी और वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण आपको आगे आना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा।"

विश्व कप में पहले भी नंबर 4 पर बैटिंग कर चुके हैं कोहली

विराट कोहली ने 2011 वनडे विश्व कप में नंबर चार पर बैटिंग की थी और वो सफल भी रहे थे। तब टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2011 में भारत के पास टॉप ऑर्डर में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर हुआ करते थे। हालांकि मध्यक्रम में विराट के अलावा युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी जैसे दिग्गज और शानदार बल्लेबाज भी टीम का हिस्सा थे।

AB de Villiers

अगली खबर Greater Noida News : 313 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने खून से पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।