Sunday, 15 December 2024

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट पर बारिश खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

Sports News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर,…

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट पर बारिश खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

Sports News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने पहले टेस्ट के लिए जमकर तैयारी की है, लेकिन बारिश इन तैयारियों पर पानी फेरने की अलग ही प्लानिंग कर रही है।

मौसस विभाग का अनुमान

मौसम के पूर्वानुमान को देखा जाए तो पता चलता है कि 5 दिन के मुकाबले में 4 दिन बारिश की संभावना है। मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले ही सुबह बेंगलुरु में झमाझम बारिश देखने को मिली। जो कहीं ना कहीं चिंता बढ़ा रही है। यह बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है।

4 दिन ज्यादा बारिश के आसार

एक्यूवेदर के मुताबिक, बेंगलुरु में टेस्ट के पांचों दिन यानी 16 से 20 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं। जिसमें 4 दिन ज्यादा झमाझमा बारिश हो सकती है, जबकि एक दिन बारिश कुछ कम देखने को मिल सकती है। मुकाबले के पहले दिन यानी 16 अक्टूबर, बुधवार को करीब 41 प्रतिशत बारिश आने की संभावना है। फिर अगले दिन 40 प्रतिशत और तीसरे दिन सबसे ज्यादा 67 फीसद बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा चौथे दिन सबसे कम सिर्फ 25 प्रतिशत ही बारिश आने की सभावना है। फिर मुकाबले के पांचवें यानी आखिरी दिन बारिश होने के करीब 42 फीसद आसार हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इस मुकाबले का लुत्फ ले पाते हैं या नहीं।

हार्दिक पांडया ने टीम इंडिया को दिलाई जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post